IPL 2024 में इन खिलाड़ियों की | सैलरी है बेहद कम, लेकिन प्रदर्शन है करोड़ों का 

By : Himanshu Mishra 

Credit :Google

 दोस्तों ! IPL  2024 के नीलामी से लेकर टूर्नामेंट तक कई रिकॉर्ड टूटे और बने भी है.

Credit :Google

दोस्तों ! IPL 2024 में इतिहास का सबसे मंहगा खिलाड़ी और सबसे बड़ा स्कोर भी देखा गया है.

Credit :Google

 दोस्तों ! लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जो बेहद कम पैसों में खरीदे गए थे, लेकिन करोड़ो वाले प्लेयर्स पर भी भारी पड़ रहे है.

Credit :Google

 दोस्तों ! इस लिस्ट में पहला नाम पंजाब किंग्स के शशांक सिंह है. टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अब तक करोड़ों वाला काम किया है.

शशांक सिंह

Credit :Google

  दोस्तों ! पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा को भी 20 लाख में खरीदा गया था, लेकिन उन्होंने टीम के करोड़ो वाला काम करके दिखाया है, जो बेयरस्टो और लिविंगस्टोन भी नहीं कर सके.

आशुतोष शर्मा

Credit :Google

  दोस्तों ! सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश रेड्डी को भी 20 लाख में खरीदा गया था और उन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से अपना दम दिखाया है.

नीतीश रेड्डी

Credit :Google

  दोस्तों ! केकेआर के हर्षित राणा को 20 लाख में खरीदा गया था और उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 विकेट चटका चुके हैं.

हर्षित राणा

Credit :Google

  दोस्तों ! एलएसजी के मयंक यादव भी 20 लाख में खरीदे गए थे और अब वो टीम के लिए स्पीड गन का काम कर रहे है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो करोड़ी वाला काम कर रहे हैं.

मयंक यादव

प्रीति जिंटा के साथ दिखी हॉट 'मिस्ट्री गर्ल' जिसने IPL में मचा दिया बवाल !