क्रिकेट जगत के लिए मंगलवार का दिन काफी चौंकाने वाला रहा। बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा  का एक चैनल द्वारा किया गया  Sting Operation पूरी दुनिया में वायरल हो गया।

credit google

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में साफतौर पर टीम चयन के मसलों पर बातचीत करते हुए नजर आए। 

credit google

उन्होंने विराट कोहली (Virat kohli) और पूर्व बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) के बीच हुए विवाद पर भी बड़े खुलासे किए

credit google

चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी बड़े आरोप लगा दिए। 

credit google

चेतन ने यह तक आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह (Bumrah) की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था। । 

credit google

Chetan Sharma ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच ईगो यानी कि अहंकार की लड़ाई थी। 

credit google

बीसीसीआई इस मामले पर गौर कर रहा है। मामले की जांच इसलिए की जा रही है क्योंकि सेलेक्टर्स अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है।

credit google

क्रिकेट से जोड़ी न्यूज ओर रोमांचक बातों के लिए नीचे Read More पर Click करे 

credit google