टेस्ट मैच ही क्रिकेट की शान है क्योंकि क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी ओर टेस्ट टीम का दर्जा यू ही नहीं मिलता है।

विश्व मे 10 टीमों को ही टेस्ट टीम का दर्जा मिल है। इन्ही टीमों टेस्ट मैच खेले जाते है। 

टेस्ट मैच मे जो टीम फॉलोऑन खेलने वाले लगभग मैच हार के करीब ही होती है पर ऐसी भी टीमे है जो मैच जीती है।  

ऐसे मैच लगभग क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के साथ ज्यादा बार हुआ है

पहली बार फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 129 साल पहले 1894 मे हराया था।

दूसरी बार यह लगभग 93 साल बाद 1981 मे इंग्लैंड ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जो इंग्लैंड ने जीता । 

तीसरी बार यह भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच मे 2001 मे हुआ जिसको भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए जीता था।  

चौथी बार यह मुकाबला बहुत ही रोमचक रहा जिसको 28 फरबरी 2023 न्यू ज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया । 

क्रिकेट से जोड़ी ऐसी रोमांचक जानकारी के लिए find more  पर click करे।