सपनों के शहर मुंबई में क्रिकेट के ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) है। भारतीय क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) का एक अलग ही अपना बहुत ही खास वर्चस्व है। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) को केवल भारत का ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत का सबसे खास और यादगार स्टेडियम माना जाता है, क्योंकि यहां पर भारतीय क्रिकेट की ना जाने कितनी ही सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसमें साल 2011 का वो पल कौन भूल सकता है, जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार और स्वर्णिम पल देखने को मिला था। वो धोनी का विनिंग छक्का हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिलों दिमाग में बस चुका है, जब भारत के करोड़ो क्रिकेट प्रेमीयो ने भारतीय टीम को विश्व कप 2011में 28 सालों के बाद इतिहास को रचते हुए देखा था।
केवल विश्व कप की खिताबी जीत ही नहीं बल्कि वानखेड़े स्टेडियम तो भारतीय क्रिकेट में कई ऐतिहसिक कारनामों का गवाह भी बना है। इस मैदान मे कई ऐतिहासिक कारनामें हुए हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा साल 2011 में जीते गए वनडे विश्व कप, भारत के बल्लेबाज सचिन की इन्टरनैशनल मैच से विदाई अनेक यादे शामिल है।
मुंबई एक ऐसा शहर है,यहाँ से भारतीय क्रिकेट टीम मे आने वाले बहुत से खिलाड़ी शामिल है। इस शहर ने भारतीय क्रिकेट को एक से एक महान क्रिकेटर दिए है। इन क्रिकेटर का वानखेडे स्टेडियम से किसी भी प्रकार का कुछ नाता जरूर होगा। इसलिए वानखेडे स्टेडियम को इन्ही कुछ बड़े महान खिलाड़ियों का घरेलू मेदान होने के कारण कुछ ज्यादा ही खास माना जाता है।
अब कुछ बात कर ली जाए वानखेड़े स्टेडियम के निर्माण की। ये कहानी बहुत ही दिलचस्प और नाटकीय है। वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण एक विवाद के बाद जिद मे महज 6 माह में ही करवा दिया, जो आज एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है।
Wankhede Stadium Mumbai (वानखेड़े स्टेडियम मुंबई) की स्थापना की दिलचस्प कहानी
मुंबई मे सबसे पुराना एतिहासिक स्टेडियम जिमखाना स्टेडियम को कहा जाता है। इसकी स्थापना साल 1875 मे हुई है। बाम्बे जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड को भारत के सबसे पुराने स्टेडियम मे माना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत मे अपना पहला टेस्ट मैच इसी मेदान पर खेला है।
साल 1875 मे बने इस स्टेडियम मे अंग्रेजों के दोंर मे भारतीयों मे केवल सर्वेन्टस को ही जाने की अनुमति थी। इस दोर मे भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रणजीत को भी इस मेदान मे जाने से रोका गया था। इसके बाद कुछ समय मे इस नियम को भारतीय क्रिकेटर्स के लिए बदल दिया गया था।
मुंबई में जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड के बाद अब हम दूसरे ग्राउंड की बात करें, तो वो क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई स्टेडियम था जिसे ब्रेबॉर्न स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम को मुंबई में 17 साल तक काम में लिया गया। जिसके बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुए विवाद के बाद यहां पर क्रिकेट खेलना बंद हो गया। वजह यह थी, कि
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन जिसे आज के समय मे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से जाना जाता है, के बीच साल 1973 में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) का निर्माण एक जिद में
साल 1973 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान इन दोनों ही एसोसिएशन के बीच मामला अपने चरम सीमा तक पहुंच गया। उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम बनाने की कहानी बनानी बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शेशराव कृष्णराव वानखेड़े ने शुरू की। राजनेता के साथ ही बीसीए के सेक्रेटरी शेशराव कृष्णराव वानखेड़े इतने ज्यादा विचलित हुए कि उन्होंने नए स्टेडियम की नींव ही रख डाली। माना जाता है कि कृष्णराव वानखेड़े की जिद ने केवल 6 महीनों के अंदर ही वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण करवा दिया, जिसे साल 1975 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम के कुछ ही दूरी पर 45 हजार की दर्शक क्षमता के साथ बना दिया गया था।
Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) में खेला गया पहला टेस्ट 1974-75 में
Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) के बनने के साथ ही ब्रेबॉर्न स्टेडियम तो पूरी तरह से खत्म हो गया, तो वहीं इस मैदान पर साल 1974-75 में पहला टेस्ट मैच खेला गया। वानखेड़े में पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, ये पहला टेस्ट मैच ही इतिहास में दर्ज हो गया। क्योंकि यहां पर क्रिकेट जगत ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड की 242 रन की एक शानदार पारी देखी। यह मैच भारत के दिग्गज खिलाड़ी टाइगर मंसूर अली खां पटौदी के करियर में आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ। इस मैच में भारत को वेस्टइंडीज ने 201 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
Wankhede Stadium मे भारत को 1976 मे पहली जीत
Wankhede Stadium (वानखेडे स्टेडियम) मे भारत को मिलने वाली पहली सफलता की अगर हम बात करें तो इसके लिए भारतीय फैंस और टीम को 2 साल तक इंतजार करना पड़ा। साल 1976 में नवंबर के महीनें में भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम थी। न्यूजीलैंड से यहां वानखेड़े में जो टेस्ट मैच खेला गया, वहां भारत ने मेहमान कीवी टीम को 162 रन से हराकर इस मैदान में अपनी पहली जीत हासिल की।
Wankhede Stadium मे 1987 मे पहला वनडे मैच
Wankhede Stadium (वानखेडे स्टेडियम) मे टेस्ट क्रिकेट का चलन चल पड़ा, इसके बाद साल 1987 में यहां वानखेड़े पर पहला वनडे मैच खेला गया। ये मैच 17 जनवरी 1987 को भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया, जिसे भारत ने 10 रन से जीत लिया था।
इस मेदान पर टी 20 क्रिकेट की शुरुआत होने मे काफी समय लग गया, 22 दिसंबर साल 2012 मे इंडिया और इंगलेंड के बीच खेला गया। इस मैच मे इंगलेंड ने अंतिम गेंद पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी। आज भारत मे तीनों ही फॉर्मेट मे यह स्टेडियम पहली पसंद के रूप मे है।
Wankhede Stadium IPL Records
Wankhede Stadium IPL Records: Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) में इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इस मैदान में बहुत से कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। अगर हम बात आईपीएल की करें तो वानखड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) आईपीएल (IPL) की टीम मुंबई इंडियंस (MI) का घरेलू मैदान है, यहां पर 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने शानदार कारनामों को अंजाम तक पहुंचाया है।
आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का घरेलू ग्राउंड है, यहां पर पहला आईपीएल (IPL) मैच साल 2008 में 20 अप्रेल को खेला गया था, यहां पर मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम का मुकाबला था। इस मैच मे मुंबई इंडियंस (MI) को आरसीबी (RCB) ने 5 विकेट से हरा दिया था।
इसके बाद आईपीएल में वानखेड़े के साथ एक बहुत ही खास जुड़ाव देखने को मिला। आईपीएल (IPL) में धीरे धीरे हर साल इस लीग की लोकप्रियता बढ़ती गई। इसके बाद Wankhede Cricket Stadium (वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम) इस आईपीएल का पसंदीदा ग्राउंड बन गया था। इस मेदान पर दर्शकों का बहुत ही मनोरंजन होता है।
आईपीएल (IPL) के इतिहास में वानखड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में साल 2008 से लेकर अब तक यानी विगत सीजन तक कुल 81 मैच खेले जा चुके हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते तो दूसरी पारी खेलने वाली टीम को 41 बार जीत हासिल की।
इस ग्राउंड में हाई स्कोर की बात करें तो ये रिकॉर्ड आरसीबी (RCB) के नाम है। जिन्होंने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही केवल 1 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया था, वहीं न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड (KKR) केकेआर के नाम है जो इस लीग के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के विरुद्द मात्र 67 के स्कोर पर आउट हो गई थी।
Wankhede Stadium Mumbai
भारत में क्रिकेट की बात हो और समंदर के किनारे बने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का जिक्र न हो तो ऐसा मुमकिन नहीं है। मुंबई के खूबसूरत मरीन ड्राइव के किनारे बना वानखेड़े स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम की लोकेशन की बात की जाए, तो एक तरफ जहां इसके अरब सागर की हिलोरे मारती लहरें तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की गगनचुंबी इमारतें जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाती हैं। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के सबसे खूबसूरत और पॉश इलाके मरीन ड्राइव में स्थित है जो दिन की तुलना में रात में और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।
वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल में मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है और अक्सर रात में यहां मैचों का आयोजन होता है। ऐसे में स्टेडियम और उसके आसापास का इलाका स्ट्रीट लाइट की रोशनी में किसी महारानी के गले के हार की तरह लगता हैं। लोकेशन के अलावा एक और एक चीज जो इस स्टेडियम को खूबसूरत बनाती है, वो हैं मुंबई के क्रिकेट प्रेमी जो मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर के माहौल को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता भले ही 33 हजार के करीब हो, लेकिन यहां होने वाले हर मैच में स्टेडियम फुल पैक होता है।
Wankhede Stadium Capacity वानखेड़े स्टेडियम
Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) में साल 2011के विश्वकप के लिए मरम्मत का काम कराने के बाद दर्शको की क्षमता 33 हजार से थोड़ी ज्यादा ही रह गई। पहले यहाँ पर दर्शकों की क्षमता 45 हजार के आसपास थी। कई अहम मुकाबले समुद्र के किनारे बने इस स्टेडियम में खेले जाते हैं।
साल 2011 का विश्वकप का फाइनल मैच भी यहां खेला गया था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का यह घरेलू मैदान है तथा यह दिखने में बेहद खूबसूरत है। इस मेदान पर बाउंड्री 60 मीटर की है तथा बल्लेबाजों को यहां सही टाइमिंग नहीं होने वाले शॉट पर भी छह रन मिल जाते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के विरुद्द यहीं खेला था।
Wankhede Stadium Owner
Wankhede Stadium का परिचालन मुंबई क्रिकेट संघ के द्वारा होता है। इस स्टेडियम का निर्माण 1974 मे हुआ, इसमे दर्शक क्षमता 33.108 की है। इस स्टेडियम का स्वमित्व मुंबई क्रिकेट संघ है। इस स्टेडियम का संचालन मुंबई क्रिकेट संघ के द्वारा होता है। इस स्टेडियम मे मुंबई क्रिकेट टीम अपना घरेलू मैच खेलती है। यह स्टेडियम आईपीएल मे मुंबई इंडियंस का घरेलू मेदान है।
Wankhede Stadium Tickets
Wankhede Stadium मे इंडिया और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच 3 टी 20 मैच और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज 3 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला टी20 मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर आप मैच का आनंद ले सकते हैं, अगर आप भी स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं तो यहां काम की सारी डिटेल मौजूद है। यहां आपको टिकटों की कीमत से लेकर बुक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में पता चलेगा।
700 से 15000 टिकटों की कीमत
Wankhede Stadium (वानखेडे स्टेडियम) देश के सबसे चर्चित और पुराने क्रिकेट ग्राउंड मे से एक है। यहाँ पर मैच देखने के लिए देश के दूसरे हिस्सों से भी क्रिकेट प्रेमी पहुँचते है। अगर हम टिकटों की कीमत के बारे मे बात करे तो यहाँ पर 700 से लेकर 15.000 तक की टिकिट उपलब्ध है। आप टिकिट काउन्टर पर जाकर यह टिकिट ले सकते है, आप आन लाइन भी बुक कर सकते है।
आन लाइन टिकिट कैसे बुक करे
Book My Show और Paytm Insider ऐप से आन लाइन टिकिट आप खरीद सकते है। Paytm Insider या book my Show एप मे स्पोर्ट्स,क्रिकेट,केटेगीरी चुनना होगा। इसके बाद सीरीज के सभी मैच की लिस्ट आ जाएगी,जिस मैच की टिकिट आप को खरीदना है उसे सिलेक्ट करे। इसके बाद बुक टिकिट का विकल्प दिखेगा, जिसे ओके करने के बाद आपको अलग अलग टिकिट केटेगीरी के हिसाब से कीमत दिखाई देगी।
अपनी पसंद की सीट सिलेक्ट करे उसके बाद पेमेंट करे,इसके बाद आप बुक की गई टिकिट रजिस्टर्ड ईमेल पर आ जाएगी। स्टेडियम मे आपको इस टिकिट की कॉपी अपने आई डी प्रूफ के साथ दिखानी होगी।
Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi
Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) की पिच अमूमन भारतीय पिचों की तरह बल्लेबाजों को ही मददगार साबित होती है। यहाँ पर तेज आउटफील्ड होने और शॉट बाउंड्री होने की वजह से यहां पर अच्छे खासे बड़े स्कोर दिखाई देते हैं। ऐसा यहाँ पर कई टी-20 मुकाबलों में देखा गया है यहां आईपीएल (IPL) का एवरेज स्कोर 180 रन है इससे आप यह अंदाज लगा सकते हैं कि यह पिच पर कैसे रनों की लूटमार रहती है।
सिर्फ पहली पारी में ही नहीं यहां बड़े स्कोर चेस होते हुए भी दिखाई दिए हैं, बात करें इस मैदान के अधिकतम स्कोर की, तो यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के विरुद्द केवल 1 विकेट खोकर 235 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया था। वानखेड़े स्टेडियम के सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस के विरुद्द मात्र 67 रनों पर आल आउट हो चुकी है।
Wankhede Stadium (वानखेड़े स्टेडियम) की पिच को लाल मिट्टी से बनाया गया है। इस पिच मे पहले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का जीत प्रतिशत लक्ष्य बनाने वाली टीम से ज्यादा है।
औसत स्कोर कम रहता है यहाँ पर रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से किया जा सकता है यहाँ का ओसत स्कोर 175 रहा है इसका मतलब यहाँ पर बड़े शॉट्स लगाए जा सकते है। स्पिनर्स के लिए ये पिच काफी फायदेमंद रहेगी। इसके अनुसार जो भी टीम टॉस जीतेगी वो फायदे में रहेगी और उसको गेंदबाजी करनी चाहिए।
Wankhede Stadium Events
Wankhede Stadium (वानखेडे स्टेडियम) Mumbai (मुंबई) मे मुंबई की टीम घरेलू मैच खेलती है। यहाँ पर इन्टर नैशनल (International) मैच भी खेले जाते है। इस स्टेडियम मे आईपीएल (IPL) भी खेला जाता है यहाँ पर आईपीएल की मुंबई इंडियंस (MI) टीम का यह घरेलू मेदान है।
Conclusion
Wankhede Stadium (वानखेडे स्टेडियम) इंडिया के बेहतरीन शुमारो मे से एक स्टेडियम के रूप मे है। क्योंकि क्रिकेट इंडिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, इस देश मे इस खेल को धर्म की तरह पूजा जाता है। यही वजह है कि देश मे अन्य खेलों की तुलना मे क्रिकेट के स्टेडियम सबसे अधिक है। इंडिया के हर क्रिकेट प्रेमी की यही कामना होती है। कि वह एक खास स्टेडियम मे बेठकर क्रिकेट का आनंद ले,क्योंकि ज्यादातर इस खेल का असली आनंद यही पर लाइव देखने मे आता है।
हालांकि इंडिया मे भारी दर्शकों की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण स्टेडियमों की भरमार है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्टेडियम इंडिया मे है जिनमे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों मे शुमार है।