Virender Sehwag भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने जय शाह से की अपील- जर्सी पर BHARAT लिखा हो, क्या बदल जाएगा इंडियन क्रिकेट टीम का नाम? WC2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Virender Sehwag : भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज भी इंडिया (India) का नाम बदलकर अब भारत (Bharat) करने की मुहिम में शामिल हो गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर वर्ल्ड कप (World Cup) में शामिल किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को साझा करते हुए बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह से एक अनुरोध कर डाला। उन्होंने कहा कि अब टीम इंडिया (Team India) का नाम बदलकर भारत (Bharat) कर दिया जाना चाहिए।

Virender Sehwag
Virender Sehwag

Virender Sehwag  ने वर्ल्ड कप 2023 के खिलाड़ियों की लिस्ट को साझा किया  

वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो गई है। 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यी टीम इंडिया का एलान किया। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि इस समय देश में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पर चर्चा जोर शोर से हो रही है।

यह भी देखें: India Vs Nepal एशिया कप 2023 हाइलाइट्स: भारत ने नेपाल को 10 विकेट (डीएलएस) से हराया, सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया  रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई

Virender Sehwag  ने जय शाह से किया अनुरोध, खिलाड़ीयों की जर्सी पर ‘भारत’ लिखा हो:

Virender Sehwag
Virender Sehwag

इसी बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज भी इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की मुहिम में शामिल हो गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर वर्ल्ड कप में शामिल किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को साझा करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह से एक अनुरोध कर डाला।

उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा,”टीम इंडिया नहीं #Team भारत । इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह,  जड्डू के लिए चीयर्स कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत के लिए सम्मान बढ़े और खिलाड़ी जो जर्सी पहनें उस पर भी ‘भारत’ लिखा हो। उन्होंने ये पोस्ट लिखते हुए जय शाह के X हैंडल को टैग किया।

 यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टि-शर्ट पर देश का नाम लिखा रहता है। इस समय टीम इंडिया की जर्सी पर INDIA लिखा है। अगर बीसीसीआई ने Virender Sehwag के अनुरोध को मान लिया तो टीम इंडिया की टी-शर्ट पर INDIA की जगह BHARAT लिखा होगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग मे भी रुचि रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Virender Sehwag  ने राजनीति में प्रवेश करने पर क्या कहा?

गौरतलब है कि सहवाग की इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे हमेशा लगता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद होना चाहिए था। इसके बाद सहवाग ने इस कमेंट पर अपना रिप्लाई दिया।

Virender Sehwag ने लिखा,”मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि राजनीति में ज्यादातर लोग अपने सत्ता की भूख के लिए हैं।

वहीं, उन्होंने लिखा कि नेता मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं, कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है।

WC2023 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है—

रोहित शर्मा

शुभमन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

ईशान किशन

सूर्यकुमार यादव

हार्दिक पांड्या

शार्दुल ठाकुर

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिरा

2 thoughts on “Virender Sehwag भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने जय शाह से की अपील- जर्सी पर BHARAT लिखा हो, क्या बदल जाएगा इंडियन क्रिकेट टीम का नाम? WC2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान”

Leave a Comment