Vinod Kambali : क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस खेल में ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें आज तक भी दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है। लेकिन टेस्ट औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर अपने ही सबसे अच्छे दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) से पीछे हैं सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही नहीं, बल्कि हर भारतीय क्रिकेटर टेस्ट औसत के मामले में विनोद कांबली से पीछे हैं।
यह भी पढ़ें:Minnu Mani-WPL की नीलामी मे तकदीर बदली 1 आदिवासी क्रिकेटर की, दिहाड़ी मजदूर है इनके पिता?
Vinod Kambali का चाल चलन

Vinod Kambali :पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली भले ही क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम ना बना पाए हों, लेकिन सुर्खियों में वह लगातार बने ही रहते हैं कभी सचिन के पीछे, लगाकर, कभी सिद्धू को गाली गलोज देकर, कभी नौकरानी के साथ मारपीट, कभी शराब… इन सबको लेकर विनोद कांबली सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में वह अपनी अपनी पत्नी एंड्रिया हेविट के साथ मारपीट के आरोप में चर्चा में आए थे कांबली पर पत्नी को फ्राइंग पैन से मारने का आरोप लगा था हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने इस पर कोई सफाई नहीं दी थी।
Vinod Kambali और शराब
Vinod Kambali (विनोद कांबली) इससे पहले शराब की लत को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने रात को शराब पीने के बाद सुबह शतक जड़ दिया था विनोद कांबली ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह शराब के लती नहीं हैं, केवल एक सोशल ड्रिंकर हैं। कांबली ने शराब पीने की बात पर पूछा था कि कौन ऐसा नहीं करता है इस दौरान ही कांबली ने शराब पीने के बाद शतक जड़ने वाले किस्से का भी खुलासा किया था।
Vinod Kambali रात मे पेग सुबह रणजी मे शतक
Vinod Kambali ने बताया था कि एक बार रात में 10 पेग पीने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में सुबह शतक जड़ दिया था कांबली ने कहा, ”हमारे कोच बलविंदर सिंह संधू परेशान थे कि क्या मैं समय पर उठूंगा मैं उठा और शतक बनाया.’मैं शारदाश्रम स्कूल जाता था, जहां टीम मिलने पर मैं खाना खाता था।
Vinod Kambali और सचिन की दोस्ती मे दरार
‘कभी सचिन तेंदुलकर के खिलाफ बोलने वाले विनोद कांबली ने इस इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की थी।

उन्होंने कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके दोस्त बनकर हमेशा खड़े रहे हैं. अब सचिन और कांबली के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन जब कांबली ने एक टीवी शो में सचिन तेंदुलकर पर आरोप लगाए थे तो कुछ सालों के लिए इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी.
Vinod Kambali और टेलीविजन
Vinod Kambali (विनोद कांबली) ने टेलीविजन शो ‘सच का सामना’ में कहा था कि जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की थी इस बात से सचिन नाराज हो गए थे और दोनों की दोस्ती टूट गई थी। करीब 8 साल बाद विनोद कांबली से नाराज रहने के बाद दोनों के बीच फिर अच्छे संबंध बने और दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए, सचिन ने अपनी अकादमी में विनोद कांबली को भी शामिल किया।
Vinod Kambali का टेस्ट औसत

टेस्ट क्रिकेट में औसत की बात करें तो विनोद कांबली इस मामले में सभी भारतीय क्रिकेटरों से आगे हैं 17 टेस्ट मैच खेलने वाले कांबली का औसत 54.20 का है लिस्ट में कांबली के पीछे सचिन तेंदुलकर हैं 200 टेस्ट मैचों में सचिन का औसत 53.78 है तीसरे नंबर पर 164 मैचों में 52.31 के औसत के साथ राहुल द्रविड़ हैं। फिर बाद मे सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली का नंबर आता है।