U19W World Cup 2023: Ind vs Eng (U19W) का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका मे खेल गया । जिस मे टूर्नामेंट मे इंग्लैंड कोई भी मैच नहीं हरी थी ओर जिस को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। आज भारत 18 साल बाद अन्डर 19 वुमन का फाइनल मे पहुचा है । भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदेबाजी का फैसला लिया । ओर इंग्लैंड को पहले बटतींग के आमंत्रण दिया ।

इंग्लैंड की पारी
भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने शानदार गेंदेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 68 रन मे ऑल आउट कर दिया । इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी 20 रन भी नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा रन रीयन मकडोनाल्ड ने 19 रन बनाए । इनके अलावा तीन ही खिलाड़ी दहाई तक पहुच भारत के सभी गेंदेबाजों को सफलता मिली। टिटस संधु,अर्चना ओर पार्षवि चोपड़ा ने दो विकेट लिए । मन्नत,शफली ओर सोनम को एक एक विकेट मिले। संधु ने 4 ओवर मे 6 रन दे कर 2 विकेट लिए । ये उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
U19W World Cup 2023

भारत की पारी

जबाब मे भारतीय ओपनिंग जोड़ी ज्यादा लंबी नहीं खेल पाई । उसके बाद सौम्य ओर तृषा ने पारी सभाल कर खेली ओर मैच ओर जीत के ओर ले गई। ओर भारत ने 14.2 ओवर मे ही तीन विकेट खो कर बना लिए। इस तरह से इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया ।
इस तरह U19W World Cup 2023 का चैम्पीयन बन गया । साउथ अफ्रीका मे भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन किया ।रविवार को पहली बार अन्डर 19 वुमन वर्ल्ड कप जीता ।