Tushar Deshpande Wiki, Biography, Profile CSK, Stats, IPL, Bowling Speed – माँ के सपने को साकार करने का प्रयास करते हुए

Tushar Deshpande (तुषार देशपांडे) का जन्म 15 मई सन 1995 को हुआ था। वह एक भारतीय क्रिकेटर हैं। इन्होंने रणजी ट्रॉफी 2016-17 में 6 अक्टूबर 2016 को मुंबई के लिए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। जबकि इन्होंने 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में मुंबई के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।

Tushar Deshpande (तुषार देशपांडे) का जन्म सोमवार 15 मई 1995 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ। इनके पिता का नाम उदय देशपांडे है इनके कोई भाई बहिन नहीं है। साल 2022 के अनुसार इनकी उम्र 26 वर्ष है। तुषार ने आर ए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

इन्होंने स्कूल के दौरान ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। शुरुआत में यह अपने घर से कई किलोमीटर दूर देश की मशहूर क्रिकेट अकादमी शिवाजी पार्क जिमखाना में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाते थे।

नामतुषार उदय देशपांडे
जन्म तिथि15 मई 1995
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र26 वर्ष
स्कूलज्ञात नहीं
कॉलेजR.A पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दु
मातावंदना देशपांड
पिताउदय देशपांडे
पेशाक्रिकेटर
Tushar Deshpande biography

  • 19 सितंबर सन 2018 को, इन्होंने बड़ौदा के खिलाफ साल  2018-19 के  विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की, वहां इन्होंने 1 विकेट लिया।
  • इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत देश की सबसे लोकप्रिय अकादमी शिवाजी पार्क जिमखाना से की थी।
  • इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बहुत ही कम समय में इनका चयन मुंबई अंडर-16  में हो गया और बाद में अंडर-19 में भी जगह बनाने में सफल रहे।
  • इन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश किया और अंडर-16,19 जैसी भारत ए टीम में खेलने का मौका मिला।
  • तुषार ने साल 2016-17 की  रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए 6 अक्टूबर 2016 को प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
  • इसके बाद उन्होंने मुंबई के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए कुल 20 मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट लेते दिखे।
  • साल 2018 में तुषार ने लिस्ट ए में मुंबई टीम के लिए खेलते हुए शुरुआत की और लिस्ट ए के कुल 19 मैच मे खेलते हुए 21 विकेट लिए।
  • साल 2019 में इन को दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में चुना गया था।

Tushar Deshpande का IPL करिअर

Tushar Deshpande biography

Tushar Deshpande (तुषार देशपांडे), IPL में खेलने से पहले कई बार IPL के शुरुआती कुछ सीज़न में बॉल बॉय रहे हैं, इन्होंने पहली बार साल 2019 में IPL नीलामी में भाग लिया था लेकिन उनका चयन भी नहीं हुआ था।

दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें साल 2020 में 20 लाख के आधार मूल्य पर खरीदा, इन्होंने अपना पहला IPL मैच 14 अक्टूबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला वहां इन्होंने अपना पहला IPL विकेट बेन स्टोक्स के रूप में लिया।

तुषार साल 2021 के IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले, हालांकि उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। साल  2022 के IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार पांडे को 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा।

 Tushar Deshpande की कुछ रोचक जानकारी

  • Tushar Deshpande  ने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • तुषार बचपन में बल्लेबाज बनना चाहते थे।
  • तुषार की मां इन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहती थीं।
  • तुषार घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलते हैं।
  • तुषार ने कोच बिहार ट्रॉफी में 4 मैचों में 21 विकेट लिए।
  • तुषार कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क में अभ्यास करने जाते थे।
  • तुषार अभी तक आविवाहित है।

साल 2019 मे तुषार सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी सुपर लीग मे भाग लेने के लिए जा रहे थे। जब उन्हे डिंबग्रंथि के केन्सर के कारण अपनी माँ की मौत की खबर मिली। उसके बाद एक मैच मे उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे टीम को जीतने मे मदद मिली थी। उन्होंने इस जीत को अपनी माँ को समर्पित किया। तुषार को यात्रा करने का शौक है जब वह टीमों के लिए मैच नहीं खेल रहा होता है तो वह अक्सर हिल स्टेशनो का दौरा करता है।

तुषार बल्लेबाजी के टेस्ट के लिए जिमखाना अकादमी गए थे, लेकिन 60 से अधिक खिलाड़ियों की लाइन दे जो ट्रायल के लिए इंतजार कर रहे थे। अपने घर से अकादमी तक की दूरी को ध्यान रखते हुए उन्होंने गेंदबाजों की लाइन मे शामिल होने का फैसला किया और उन्हे गेंदबाजी के लिए चुन लिया गया।

Tushar Deshpande की नेटवर्थ

Tushar Deshpande Wiki Biography

Tushar Deshpande (तुषार देशपांडे) की अनुमानित कुल नेटवर्थ साल 2021 मे 1 करोड़ रुपए है। उनकी आय का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और क्रिकेट खेलना है।

Conclusion

Tushar Deshpande के बारे मे जानकार हम यह जान गए है। कि इनको क्रिकेटर बनाने मे इनकी माँ का ज्यादा योगदान है क्योंकि इनके छोटे मे ही इनकी माताजी ने इन्हे क्रिकेटर बनाने का सोच लिया था। इसलिए इन्होंने अपनी माँ का सपना पूरा करने के लिए बचपन से ही यह क्रिकेट से जुड़ गए जिसका फल यह है कि यह कम समय मे ही बहुत कुछ बन गए है।      

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर जो क्रिकेटर, Tushar Deshpande (तुषार देशपांडे) का जीवन परिचय (Tushar Deshpande Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दिया गया. वह आपको सही लग रही होगी तो दोस्तों आजकल क्रिकेट के प्यारे बहुत सारे लोग हैं जो क्रिकेटरों के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं

अगर कुछ इस लेख मे आपको कमी या त्रुटि दिखती है तो आप हमे निसंकोच कॉमन्त बॉक्स मे जाकर जरूर बताए ताकि हम आने वाले लेख मे उन कमियों को दूर कर सके क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Tushar Deshpande के Achievements
Tushar Deshpande के Achievements
By cricketadmin
माँ के सपने को साकार करते हुए तुषार देशपांडे
माँ के सपने को साकार करते हुए तुषार देशपांडे
By cricketadmin

Leave a Comment

Tushar Deshpande के Achievements माँ के सपने को साकार करते हुए तुषार देशपांडे
Tushar Deshpande के Achievements माँ के सपने को साकार करते हुए तुषार देशपांडे
Tushar Deshpande के Achievements माँ के सपने को साकार करते हुए तुषार देशपांडे