Time Out: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खेले गए एक मैच मे श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka Vs Bangladesh) का आमना सामना हुआ, इस मैच ने क्रिकेट जगत को एक ना मिटने वाला दाग दिया। दरअसल मे उस मैच मे कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास मे पहले कभी नहीं हुआ था, यानि कि टाइम आउट विवाद।
Time Out: क्या है टाइम आउट और विवाद क्या था

किसी भी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को 2 मिनट के क्रीज पर आना होता है। एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) तय समय के भीतर क्रीज पर आ गए थे, लेकिन उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। मैथ्यूज ने बगैर हेलमेट के गार्ड नहीं लिया। जब तक नया हेलमेट आता, 2 मिनट की समय सीमा खत्म हो चुकी थी।
Time Out: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील की

इसी बीच शाकिब अल हसन (Shakib Ul Hasan) ने अंपायर मराइस इरासमस से टाइम आउट की अपील कर दी। मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट (Time Out) होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब से अपील वापस लेने की बहुत गुहार लगाई, लेकिन शाकिब नहीं माने।
Time Out: एंजेलो मैथ्यूज के भाई की ललकार, लंका मे शाकिब का वेलकम नहीं

एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने कहा है, अगर शाकिब अल हसन श्रीलंका (Sri Lanka) आएंगे तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे। किसी इंटरनेशनल मैच के लिए या लंका प्रीमियर लीग के लिए शाकिब अल हसन का श्रीलंका में स्वागत नहीं है। उनकी हरकत ऐसी नहीं है, जिसके लिए उनका वेलकम किया जाए। यह बयान उस विवाद के बाद आया है, जब श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL Vs BAN) मैच में शाकिब ने एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था। अब एंजेलो मैथ्यूज के भाई के बयान के बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते बिगड़ने के आसार जताए जा रहे हैं।