Tilak Varma Biography: कठिन परिश्रम का फल आईपीएल मे मिला इस इंडियन क्रिकेटर को  

Tilak Varma (तिलक वर्मा) एक  इंडियन क्रिकेटर हैं। जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। वह अन्डर-19 मे हेदराबाद टीम के लिए खेल चुके है। उनका जन्म 08 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ था। साल 2022 की आईपीएल नीलामी मे मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा पर भरोसा दिखाते हुए 1.7 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर इन्हें टीम में शामिल किया है।

Tilak Varma (तिलक वर्मा) का जन्म और परिचय

Tilak Varma (तिलक वर्मा) का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद भारत के एक साधारण परिवार में हुआ था। इनका पालन-पोषण हैदराबाद मे हुआ था। तिलक वर्मा का असली नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। उनकी आयु साल 2022 के अनुसार 20 वर्ष है। इन्होंने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। 

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को भारत के हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता नंबूरी नागराजू बिजली मिस्त्री (Electrician) है और इनकी माँ गायत्री देवी एक गृहिणी है, इनके पूरे परिवार को क्रिकेट देखना काफी पसंद है। इन्होंने सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है, तिलक क्रिकेट के शुरुआती दौर में टेनिस गेंद से खेलते थे और उनकी खास बात यह थी कि वह अपने उम्र के दोस्तों के साथ नहीं बल्कि बड़े लोगो के साथ क्रिकेट खेलते थे। इन्होंने मेघालय क्रिकेट एकेडमी, हैदराबाद में सलाम बयाश से प्रोफेशनल क्रिकेट के बेसिक के बारे में सिखा। इन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम में #9 नंबर की जर्सी में खेला था।

तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड (Tilak Varma Girlfriend)

Tilak Varma girlfriend

तिलक वर्मा ने काफी कम उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी। इन्होंने महज 19 वर्ष की उम्र में आईपीएल तक का सफर पूरा किया है। ये अपने करियर पर ज्यादा फोकस देते है। बता दें इन्होंने अब तक शादी नहीं की है। इनके अफेयर के बारे में अब तक कोई खबरें सामने नहीं आई है।

तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर  (Tilak Varma Cricket Carrier)

Tilak Varma (तिलक वर्मा) बचपन से एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। जिसके लिये छोटी उम्र से क्रिकेट अभ्यास करने लगे थे।   इनके मेहनत का नतीजा यह रहा है कि इन्हें महज 16 साल की उम्र में प्रथम क्रिकेट में सिलेक्ट कर लिया गया है। बता दे तिलक वर्मा  ने  साल 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में 30 दिसंबर 2018 को हैदराबाद से खेलते हुए अपना प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने 28 फरवरी 2019 को मुस्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए T20 क्रिकेट मे पदार्पण किया था। इसके बाद इन्होंने अगले साल 2019 में 28 सितंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए लिस्ट ए मे पदार्पण किया। इन्होंने साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट कप में टीम मे चुने गए थे।

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर  (Tilak Varma IPL Career)

Tilak Varma ipl career

तिलक वर्मा (Tilak Varma) के घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन का नतीजा यह रहा है। कि    साल 2022 के आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर इन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। तिलक वर्मा को आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स, सनराइजस हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोलियाँ लगाई, लेकिन 1.70 करोड़ रूपए में इनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए सबसे घातक गेंदबाज युजवेद्र चहल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजो की गेंद पर लम्बे-लम्बे शॉर्ट लगाए। इन्होंने पूरे सीजन में 14 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 397 रन बनाए।

Tilak Varma का क्रिकेट करियर

तिलक वर्मा(Tilak Varma) को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से  ही रहा है, वह अपने से उम्र के बड़े लोगो के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसकी वजह से इनके बल्लेबाजी करने की क्षमता काफी बढ़ गई थी, वह जब समर कैंप में टेनिस टूर्नामेंट खेलने गए थे, तब इनके छक्के मारने की काबिलियत को देखते हुए उनके कोच (salam byash) सलाम बयाश काफी खुश हुए और तिलक के पिताजी से उन्होंने कहा कि “तिलक का केरियर क्रिकेट में बहुत ही अच्छा है,इसलिए आप इसको जल्दी से क्रिकेट एकेडमी में भेजे”

इसके बाद तिलक के पिता ने इनको मेघालय क्रिकेट एकेडमी, हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा, जहाँ पर इनको सलाम बयाश(Salam Byash) ने क्रिकेट में प्रशिक्षण दिया। सलाम बयाश(Salam Byash) इनको क्रिकेट में लगने वाला सारा जरूरी समान दिया करते थे क्योंकि तिलक के पिता इनको इतना महंगा समान लाकर नहीं दे सकते थे। पिता ने एक बार एस.एस. कंपनी का बल्ला लाकर दिया था लेकिन उस बल्ले ने इनका ज्यादा साथ नहीं दिया और वह टूट गया जिसकी वजह से वह काफी दु:खी थे। इसके बाद फिर इनको कोच ने एक बल्ला लाके दिया था उस बल्ले से उन्होंने कई चौके छक्के और शतक भी  लगाये।

Tilak Varma father mother

तिलक ने क्लब की तरफ से हैदराबाद अंडर-14 टीम के लिए बहुत से ट्रायल दिए थे,  जिसकी वजह से उन्हे बाद मे इनको टीम के कप्तान के रूप में चुन लिया गया। इनके घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से वह क्रिकेट किट नहीं ला सकते थे, तब इनको कोच ने क्लब की ओर से क्रिकेट किट प्रदान की। इसी किट से खेलते हुए तिलक अंडर-14 में सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ी के साथ बेस्ट कप्तान और बेस्ट बल्लेबाज का इनाम घर लेकर आये थे।

परिणामस्वरूप इनको ऑल इंडिया अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने 8 मैच में 960 रन बनाए। वह प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उनको बीसीसीआई ने पुरस्कृत भी किया।

तिलक ने फर्स्ट क्लास, टी-20 और लिस्ट-ए में हैदराबाद क्रिकेट टीम की और से खेला था। उन्होंने फर्स्ट क्लास में डेब्यू 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 30 दिसम्बर 2018 को किया था। इन्होंने टी-20 डेब्यू 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 फरवरी 2019 को और उस ही साल लिस्ट-ए डेब्यू विजय हजारे ट्रॉफी में 28 सितम्बर 2019 को किया। लिस्ट-ए में इनका शानदार प्रदर्शन देखकर उनको दिसम्बर 2019 में भारतीय अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला.

फॉर्मेटमैचरनविकेटचौकेछक्केअर्ध-शतकशतक
फर्स्ट क्लास4255330420
टी-20297780573330
लिस्ट-ए167845583033

तिलक वर्मा ने फर्स्ट क्लास केरियर मे 4 मैच मे 255 रन बनाए,इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी मे 3 विकेट भी लिए है। तिलक ने बल्लेबाजी मे 30 चौके और 4 छक्के लगाए है। इसमे उनके 2 अर्धशतक भी है।  तिलक ने टी 20 मे 29 मैच खेलकर 778 रन बनाए,जिसमे 57 चौके और 33 छक्के शामिल है। इसमे 3 अर्धशतक उन्होंने लगाए है। तिलक ने लिस्ट “ए” मे 16 मैच खेलकर 784 रन बनाए साथ ही मे इन्होंने 5 विकेट भी प्राप्त किए है। इसमे 58 चौके 30 छक्के भ शामिल है। इसमे उनके 3 अर्धशतक मौजूद है।

Tilak Varma  का इन्टरनैशनल टी 20 मे डैब्यू, उन्होंने एक के बाद एक खेली धाकड़ पारियां,

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच गुयाना में तीसरा टी-20 मैच खेला गया। भारत ने इस करो या मरो के मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। भारत ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की और से सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49*) ने दमदार पारी खेली।

तिलक ने बनाए पहली तीन पारियों में 30 प्लस का स्कोर

सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू टी-20 के बाद से लगातार तीन मैचों में 30 प्लस का स्कोर किया था। उस समय वह ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने थे। अब वेस्टइंडीज के विरुद्द टी-20 डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज ने लगातार तीन मैचों में क्रमशः 39, 51, 49* का स्कोर कर सूर्यकुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

करो या मरो मैच में किया दमदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज अभी भी 2-1 से आगे बनी हुई है। भारत ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की है। पहले दो मैच वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से जीत लिया था। तीसरे मैच में भारत पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तिलक और सूर्याकुमार ने ऐसा नहीं होने दिया।

Tilak Varma   का टी 20 मे डैब्यू

 टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्द 4 रनों से शिकस्त का सामना पड़ा। युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा का यह डेब्यू मैच था, उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और 39 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी मे इन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए, उन्होंने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  तिलक डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं।

Conclusion

Tilak Varma (तिलक वर्मा) एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए उसमे अपनी दीवानगी दिखा दी थी। इसका फल उन्हे समय -समय पर मिलता ही रहा है,क्रिकेट के हर चरण मे वो सफलता के पायदान पर बढ़ते ही जा रहे है।

इस समय आईपीएल मे उनका इतनी रकम मे सिलेक्शन इस बात का प्रमाण है कि अगर आपके काम मे आपकी पसंद शामिल है तो आपको सफलता हर कदम पर मिलती ही रहेगी हालांकि कभी -कभी आपके प्रयास का आपको उतना फल नहीं मिल पाता है जितना कि आपने उसके बारे मे आँकलंन किया होता है। लेकिन हमे असफलता से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि कई बार आपको आपके अनुसार इसलिए फल नहीं मिल पाता है क्योंकि आपके लिए ऊपर वाले ने और अच्छा सोच रखा होता है इसलिए आप तिलक वर्मा की कहानी से सफल होने के गुण सीख सकते है।    

यह भी पढ़े –Top 10 Longest Six in IPL History आईपीएल के जबरदस्त छक्के

आप और हम

आपके लिए एक बार फिर से हम क्रिकेट के एक सितारे के बारे मे जानकारी इकट्टा करके लाए है। और एक बार फिर से हमे यही आपसे उम्मीद रहेगी कि हमारा यह लेख आपको जरूर बहुत पसंद आएगा। पसंद आने के बाद इसे शेयर करना ना भूले, इसे दोस्तों, परिचतो, रिस्तेदारों और फेस बुक पर शेयर करे, आप हमे अपना सुझाव कॉमेंट बॉक्स मे जाकर जरूर दे आपके विचारों का हमे इंतजार रहेगा क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

  एशियन गेम्स 2023 

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश (IND Vs BAN) को 9 विकेट से बुरी तरह शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने 97 रन के लक्ष्य को मात्र 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा ने दिया। तिलक वर्मा ने टी-20I करियर में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली।

तिलक ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 6 सिक्स लगाए। इससे पहले तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला टी-20 अर्धशतक जड़ा था। तब तिलक ने रोहित शर्मा की बेटी समायरा के नाम अपना पहला अर्धशतक समर्पित किया था। समायरा के सिगनेर पोज को कॉपी करते हुए तिलक ने जश्न मनाया था।

तिलक ने सिक्स लगाकर अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तिलक ने जर्सी उठाकर अपने शरीर पर बने माता-पिता के टैटू की तरफ इशारा किया। तिलक ने अपना दूसरा अर्धशतक अपनी माता-पिता और बेस्ट फ्रेंड ‘सम्मी’ को समर्पित किया।

Leave a Comment