T20 World Cup 2024 Team India: 3 दिनों तक चक्रवात के कारण बारबाडोस में फंसी Great टीम इंडिया स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से गुरुवार की सुबह नई दिल्‍ली में लैंड करेगी

T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम (Indian Team) 3 जुलाई दिन बुधवार को बारबाडोस (Barbados) से स्वदेश वापसी के लिए उड़ान भर चुकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम गुरुवार 4 जुलाई की सुबह नई दिल्‍ली एयरपोर्ट (New Delhi Airport) पहुंचेगी। बारबाडोस में हरिकेन बेरिल चक्रवात (Hurricane Beryl Cyclone in Barbados) के कारण भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) तीन दिन से वहाँ पर फंसे हुए थे। अब जबकि बारबाडोस में तूफान थमा तो बीसीसीआई ने स्‍पेशल चार्टर्ड के जरिये भारतीय खिलाड़ियों को स्‍वदेश लाने की तत्‍काल व्‍यवस्‍था की। (Now that the storm in Barbados has stopped, BCCI has made immediate arrangements to bring Indian players back home through a special charter)

T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम स्‍पेशल चार्टर्ड के जरिये बारबाडोस से निकली

T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम स्‍पेशल चार्टर्ड के जरिये बुधवार को बारबाडोस से निकल चुकी है और गुरुवार की सुबह 6 बजे उनकी फ्लाइट नई दिल्‍ली पर लैंड करेगी। भारतीय टीम बारबाडोस में चक्रवाती तूफान बेरिल के कारण पिछले तीन दिनों से यही फंसी हुई थी।

यह भी देखें: Rohit Sharma T20 Retirement: Best रोहित शर्मा हिटमैन, भारतीय टीम के कप्तान की 5 ऐसी शानदार पारी जिसे फैंस ताउम्र नहीं भूल पायेगे  

T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम बुधवार को सुबह 9 बजे निकली

तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद किया गया था, लेकिन बुधवार को इसे चालू किया गया। ब्रिजटाउन (Bridgetown) से भारतीय टीम बुधवार को सुबह 9 बजे रवाना हुई है। गुरुवार को सुबह 6 बजे फ्लाइट नई दिल्‍ली पर लैंड कर जाएगी। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि ब्रिजटाउन छोड़ने के लिए समय सीमित था, क्‍योंकि यहां पर एक और तूफान आने की संभावना जताई गई है। (Time was limited to leave Bridgetown, as another storm was forecast)

T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम ने ट्रॉफी के सूखेपन को मिटाया  

  

T20 World Cup 2024 Team India:
T20 World Cup 2024 Team India:

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने 13 साल का आईसीसी (ICC) खिताबी सूखा समाप्‍त किया। टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (South Africa0 को 7 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा भारत (India) को विश्‍व कप (WC) खिताब दिलाने वाले तीसरे कप्‍तान बने।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

T20 World Cup 2024 Team India: तीन दिग्‍गजों का संन्‍यास

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद तीन दिग्‍गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप को अलविदा (After the Indian team became the T20 World Cup 2024 champion, three stalwart players bid goodbye to the T20 International format) किया। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा, स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Indian team captain Rohit Sharma, star batsman Virat Kohli and all-rounder Ravindra Jadeja) ने फटाफट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Indian team head coach Rahul Dravid) की भी खिताब के साथ विदाई हुई।

T20 World Cup 2024 Team India: भारत में जोरदार तैयारी

भारतीय टीम के स्‍वागत के लिए देश में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय टीम दिल्‍ली में पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी और फिर मुंबई रवाना होगी। (It is expected that the Indian team will first meet the Prime Minister in Delhi and then leave for Mumbai)

T20 World Cup 2024 Team India: मुंबई मे मनाया जाएगा जश्न

मुंबई में भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ एक ओपन बस परेड करेगी, जहां वो अपने फैंस के साथ खिताब जीतने का जश्‍न मनाएगी। इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विभाग (Jammu-Kashmir Tourism Department) ने भी भारतीय टीम को आमंत्रण भेजा है। भारत (IND) ने लंबे समय के बाद वर्ल्‍ड कप खिताब जीता है और इसका जोरदार अंदाज में जश्‍न मनाने की तैयारी जोरों-शोरों पर हैं।

Leave a Comment