T20 World Cup 2024 Semi Final Match: सेमीफाइनल के अंपायर्स की हुई घोषणा, 27 जून को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले, नितिन मेनन को मिली अहम जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायर्स की घोषणा ( Umpires announced for both semi-final matches of T20 World Cup 2024)  कर दी गई है। दोनों ही मैच 27 जून को सुबह और शाम को खेले जाएंगे। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (Indian Team T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। भारत (India) इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही है और उसने ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ में भी शीर्ष पर रही।

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: दोनों सेमी फाइनल मैचों के लिए अंपायर की घोषणा

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच आमना-सामना होगा। 27 जून को पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (South Africa And Afghanistan) के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। इसी दिन दूसरा मुकाबला भी खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अंपयार्स की घोषणा कर दी गई है।

यह भी देखें: IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंची Great टीम इंडिया, जीत के हीरो रहे ये 5 खिलाड़ी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: भारत-इंग्लैंड मैच के अंपायर

 27 जून गुरुवार को होने वाले भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में मैदानी अंपायर न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर (Chris Gaffney of New Zealand and Rodney Tucker of Australia) होंगे। जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर, जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर (Joel Wilson is the TV umpire in this match, while Paul Reiffel is the fourth umpire) होंगे। न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी (Jeffrey Crowe of New Zealand, Match Referee) की भूमिका निभाएंगे।

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: नितिन मेनन भी करेंगे अंपायरिंग

T20 World Cup 2024 Semi Final Match:
T20 World Cup 2024 Semi Final Match:

वहीं, इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में मैदानी अंपायर (England’s Richard Illingworth and India’s Nitin Menon are the on-field umpires in the first semi-final match between South Africa and Afghanistan) होंगे। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी (Richie Richardson of West Indies will be the match referee of this match) नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: पहले स्थान पर रहा है भारत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही है और उसने ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ में भी टॉप पोजिशन हासिल की।

T20 World Cup 2024 Semi Final Match: भारत-इंग्लैंड अंतिम टक्कर 2022 वर्ल्ड कप

दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई (England defeated America and qualified for the semi-finals) किया था। इससे पहले भी साल 2022 में दोनों टीमों का सामना अंतिम चार में हुआ था, जहां पर इंग्लैंड की टीम ने भारत पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत (IND) उस हार का बदला लेना चाहेगा।

1 thought on “T20 World Cup 2024 Semi Final Match: सेमीफाइनल के अंपायर्स की हुई घोषणा, 27 जून को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले, नितिन मेनन को मिली अहम जिम्मेदारी”

Leave a Comment