T20 World Cup 2022 Semi Final Rules: सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बना नया नियम, बारिश आने पर ऐसे मिलेगा विजेता

T20 World Cup 2022 Semi Final Rules: क्रिकेट टी 20 विश्वकप अपने अंतिम पड़ाव पर है। 9 और 10 तारीख (Schedule) को सेमी-फाइनल के मैच होंगे और 13 नवंबर को इस टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा।   

क्रिकेट विश्वकप अपने अंतिम पायदान पर पहुच चुका है। 9 नवंबर  और 10  तारीख को सेमी-फाइनल के लिए टीमें आमने सामने होगी, लेकिन अगर इन मैचों में बारिश आ गई तो – क्योंकि टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं, और यहां कई मैच ऐसे हुए हैं जो की बारिश की भेंट चढ़े गए है। आईसीसी का नया नियम क्या कहता है, आइए आपको बताते हैं।

सेमीफाइनल के मैच और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे होंगे, अगर बारिश आती है तो उसके लिए भी एक नया नियम आया है। उस नियम के साथ आपको बताते हैं कि बारिश, या रिजर्व डे में भी सेमीफाइनल और फाइनल का नतीजा नहीं निकलता है तो विजेता कैसे घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, चौंकाने वाला है BCCI का स्थान

T20 World Cup 2022 Semi Final Rules: सेमीफाइनल में अगर बारिश आई तो क्या?

T20 World Cup 2022 Semi Final Rules raining

सेमीफाइनल मैच में यदि बारिश आई, तो डकवर्थ लुइस का नियम तब लागू होगा, जब दोनों टीमें 10-10 ओवरों का मैच खेल चुकी होगी। पहले इसमे 5-5 ओवरों का नियम था, लेकिन अब ये नियम को बदला गया है। यदि ऐसा भी नहीं होता है। तो सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व तारीख तय की गई है।

अगर रिजर्व डे वाले दिन मे भी बारिश या किसी अन्य कारण से मैच नहीं हो पाता है तो ग्रुप स्टेज में पहले नंबर वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि सेमीफाइनल में भिड़ंत एक ग्रुप की टॉप और दूसरी ग्रुप की सेकंड टीम के बीच होगा।

फाइनल मैच में आई बारिश तो फिर?

टी20 क्रिकेट विश्वकप 2022 का फाइनल मैच मेलबर्न में 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। अगर फाइनल मैच में बरसात  आई तो इसके लिए भी रिजर्व डे होगा, लेकिन इसके लिए भी दोनों टीमों के लिए कम से कम  10-10 ओवर का खेल खेलना  जरुरी होगा। अगर यदि ऐसा नहीं होता है तो या फिर रिजर्व डे वाले दिन भी नतीजा नहीं आता है तो दोनों टीमों को संयक्त रूप से विजेता बनाया जा सकता है।   

यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा- Suryakumar Yadav Biography

सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम

1. इंग्लैंड 2. टीम इंडिया 3. पाकिस्तान 4. न्यूजीलेंड

T20 World Cup 2022 Semi Final Schedule:

पहला सेमीफाइनलदूसरा सेमीफाइनल
पाकिस्तान और न्यूजीलेंड टीम – पाकिस्तान और न्यूजीलेंड तारीख – 9 नवंबर (बुधवार) समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार) स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंडइंडिया और इंग्लैंड, 10 नवंबर, 2022 टीम – इंडिया और इंग्लैंड तारीख – 10 नवंबर (गुरुवार) समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार) स्थान – एडिलेड

Leave a Comment