T20 World Cup 2022 News: सेमी फाइनल मे इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल मे अपनी जगह बनाई। 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी।
टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (Semi-final) मे इंग्लैंड के हाथों करारी हार छेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारत के 15 साल बाद भी विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। जहां भारत की इस हार से करोड़ों भारत के फेसो का दिल टूटा है। वही International Cricket Council (ICC) को भी इस हार के बाद तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेल्बोर्न के MCG Ground मे खेला जाएगा, इस मेदान मे तकरीबान 1 लाख दर्शक आराम से आ सकते है।
यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा- Suryakumar Yadav Biography
इस मेदान पर टीम इंडिया ने दो मैच इस वर्ल्ड कप के खेले है। पाकिस्तान के साथ हुए मैच मे यहाँ पर 92 हजार से ज्यादा लोग थे। वही पर जिंबाम्बे के खिलाफ भारत के सुपर 12 के आखिरी मुकाबले मे 82 हजार से भी ज्यादा तादाद मे दर्शक मोजूद थे।
इन दोनों मेच की गिनती देखने के बाद यही अंदाज लगाया जा रहा था, कि अगर भारत फाइनल मे जाती,और कही फाइनल मे उसके सामने पाकिस्तान होता। तो इस बार दर्शकों की गिनती का अंदाज लगाना भी मुश्किल हो जाता। लेकिन अब भारत की सेमी फाइनल मे हार से जहां ब्रांड कास्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वही पर ICC को भी भारी घाटा छेलना पड़ सकता है।
टिकट कीमतों मे भारी गिरावट – T20 World Cup 2022 News
T20 World Cup 2022 News: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के फाइनल मे नहीं होने के कारण खिताबी जंग के लिए टिकट के दाम मे भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले फ़ाईनल मैच के लिए Adults के लिए टिकट की कीमत तकरीबन 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सो रुपए) थी, अब इंडिया के बाहर होने के बाद अब इसकी कीमत घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपए) तक हो गई है, और तो और बच्चों के लिए टिकट की कीमत भी घटकर 60 डॉलर तक आ गई है।
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल (Semi-final) मैच जीतकर रविवार को मेलबोर्न मे फाइनल मे खेलती, तो भारत और पाकिस्तान एक रोमांचक जंग देखने को मिलती, और ऐसे मे मेलबोर्न का ग्राउण्ड दर्शकों से खचाखच भरा रहता। लेकिन अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल के लिए यह उम्मीद, हालांकि थोड़ी कम लग रही है।
यह भी पढ़े : जाने क्रिकेट का उभरता हुआ खिलाड़ी KL Rahul and Athiya Shetty के लाइफ के बारे मे
ICC को भारत के फाइनल मैच मे नहीं खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हाँ, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फाइनल का होता, तो एडवर्टाइजमेंट कंपनियां, ICC के पार्टनर्स, ब्रांडकास्टर्स की बम्पर कमाई होती, लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलेगा शायद?
भारत ने आखिरी बार साल 2007 मे T20 वर्ल्ड कप जीता था। सभी को भारत से उम्मीद यही रही, कि भारत 15 साल का इंतजार अब खतम करेगा, लेकिन भारत का दुर्भाग्य, कि वो फाइनल से बाहर हो गया।