T20 World Cup 2022: माही के बाद अब है रोहित की बारी 2007 के बाद 2022 की तैयारी

T20 World Cup 2022 अब अपने निर्णायक चरम सीमा पर है। इस वर्ल्ड कप के सेमी फाइनलिस्ट हमें मिल गए हैं। चार प्रमुख दिग्गज टीमें इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ग्रुप ए से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम और ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जहां 10 नवंबर 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वही 9 नवंबर 2022 को पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम जो कि 13 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में फाइनल का खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे।

T20 World Cup 2022: साल 2007 पहला वर्ल्ड कप

साल 2007 में शुरू हुए 20-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया। जहां पर भारत अपनी एक नई टीम नई ऊर्जा और नए खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट का उन्होंने आगाज किया। 2007 के वर्ल्ड कप में हमको एक नया कैप्टन मिला। कैप्टन कूल, माही, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में हम युवा टीम के साथ बड़े जोश से खेले, और भारत ने उस टूर्नामेंट में विजय होकर भारत को दूसरा वर्ल्ड कप विजेता बनाया। और भारत के क्रिकेट में मान और गौरव की बढ़ोतरी की।

उसके बाद के अनेक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया, लेकिन विजेता बनने में पूरी तरह से उसका रिजल्ट हम टीम इंडिया को नहीं मिला।लेकिन अब 15 साल बाद फिर एक बार टीम इंडिया की उम्मीद जागी है। और तमाम क्रिकेट प्रेमी और देश विदेश के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं कि भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करके विजेता बनने के बाद अपने देश का परचम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में लहराए, हम यही कामना करते हैं।

यह भी पढ़े- भारतीय टीम का स्क्वाड t20 वर्ल्ड कप का देखने के लिए क्लिक

उम्मीद करते हैं कि जो काम माही ने साल 2007 में हमारे देश के लिए किया था वही काम एक बार फिर रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमें 2022 में देखने को मिलेगा, और टीम इंडिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप विजेता बनेगी। इसी आशा के साथ हम इस लेख को समाप्त करते हैं, और यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों परिवार रिश्तेदारों और तमाम क्रिकेट प्रेमियों में शेयर करें। और यदि कुछ त्रुटि हो, और हमें समझाना चाहे तो आप कमेंट बॉक्स में आकर हमें कमेंट भी कर सकते हैं आपके सुझाव का हमें इंतजार रहेगा।और क्रिकेट की तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in

Leave a Comment