Stuart Broad का क्रिकेट से सन्यास, आखिरी बार बल्लेबाजी को उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर,

Stuart Broad ने कहा है कि एशेज सीरीज-2023 का पांचवां टेस्ट मैच उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच है और इसके बाद वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले रहे है।   

इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने क्रिकेट करिअर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, एशेज सीरीज-2023 में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड ने बताया कि ये टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा। ब्रॉड ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन की इस बात का ऐलान कर दिया था इसीलिए जब मैच के चौथे दिन Stuart Broad बल्लेबाजी करने को मैदान पर आए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 389 रन बना लिए थे और तीसरे दिन ब्रॉड दो रन बनाकर और एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। चौथे दिन की शुरुआत मे इन दोनों ने इंग्लैंड टीम की पारी को आगे बढ़ाया।

यह भी देखें: MLC 2023: Mumbai Indians का अमेरिका मे भी जलवा, MLC 2023 का खिताब अपने नाम किया MI फैंस ने मनाई खुशियां

Stuart Broad को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का गार्ड ऑफ ऑनर

चौथे दिन जब ब्रॉड और एंडरसन पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर आए तो एंडरसन ड्रेसिंग रूम से उनके साथ ही आए, लेकिन बाउंड्री पर आने के बाद एंडरसन रुक गए और ब्रॉड से गले मिलकर उन्हें आगे जाने दिया।  बाउंड्री के दूसरी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आखिरी मैच में ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए खड़े थे ब्रॉड जब मैदान पर गए तो उनके दोनों तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खड़े थे और तालियां बजा रहे थे।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ ही कुकिंग मे भी खास रुचि रखते है तो नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Stuart Broad के साथ एंडरसन को बुलाया

इस बीच जब ब्रॉड आगे निकल गए तो पीछे की और एंडरसन खड़े थे, ऑस्टेलियाई खिलाड़ियों ने ऐसे में एंडरसन के मजे भी ले लिए। डेविड वॉर्नर और बाकी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी एंडरसन को भी मस्ती-मस्ती में गार्ड ऑफ ऑनर देने लगे, एंडरसन का शनिवार को जन्मदिन भी है। वह अभी 41 साल के हैं और उनके संन्यास को लेकर भी लगातार बातें चलती ही रहती है।

लेकिन एंडरसन ने अभी हाल ही में अपने संन्यास लेने की बात से साफ-साफ मना कर दिया है। टॉड मर्फी ने एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समाप्त किया इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 395 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य दिया है।  

Stuart Broad दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

ब्रॉड और एंडरसन की लाजवाब जोड़ी ने इंग्लैंड को कई मैच मे शानदार विजय दिलाई है। एंडरसन सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है और वहीं वह अपने देश के लिए सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं। उनके बाद फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर Stuart Broad का नाम आता हैं इन दोनों ने एक जोड़ीदार के तौर पर टेस्ट में 1000 से भी अधिक विकेट लिए हैं।

2 thoughts on “Stuart Broad का क्रिकेट से सन्यास, आखिरी बार बल्लेबाजी को उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर,”

Leave a Comment