Sri Lanka vs India : मे अर्शदीप सिंह ने मात्र दो ही ओवर में 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन लुटा दिए। उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन्हें गेंदबाजी ही नहीं दी। दो ही ओवर में अर्शदीप ने पांच नो बॉल फेंकीं।
IND vs SL मे श्रीलंका (Srilanka) ने दूसरे टी20 में भारत(India) को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में वापसी की है। अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टी20 में श्रीलंका (SriLanka) ने भारत के सामने 207 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।
IND vs SL मे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पिछले मैच में नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इस मैच में मौका दिया गया। हालांकि, उन्होंने दो ओवर में 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन लुटा दिए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने इन्हें गेंदबाजी ही नहीं दी। दो ओवर में अर्शदीप ने पांच नो बॉल फेंकीं।
Sri Lanka vs India क्रिकेट मैच मे अर्शदीप ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड
IND vs SL मे इसी के साथ इन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप को अभी डेब्यू किए एक साल भी नहीं हुआ है और इन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। अर्शदीप ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें 14 नो बॉल फेंकीं है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन गेंदबाजों के नाम था। इनमें पाकिस्तान के हसन अली, वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और ओशेन थॉमस शामिल हैं। इन तीनों ने 11-11 नो बॉल फेंकीं हैं।
यह भी देखें आईपीएल मे चीयर लीडर्स क्यों जरूरी है
Sri Lanka vs India मे दो ओवरों में अर्शदीप ने 37 रन लुटाए
IND vs SL मे अर्शदीप (Arshdeep) श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर डालने आए और इस ओवर में तीन नो बॉल फेंके। इस ओवर से 19 रन आए और श्रीलंका को मोमेंटम मिल गया। इसके बाद अर्शदीप 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में दो नो बॉल फेंक दिए। 19वें ओवर में 18 रन बने। ऐसे में श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में कामयाब रही।
अगर आप कुकिंग के शोकिन है तो यहाँ क्लिक करें
गावस्कर और हार्दिक ने की आलोचना
IND vs SL मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अर्शदीप (Arshdeep Singh) की आलोचना की थी। उन्होंने कहा- एक प्रोफेशनल प्लेयर के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते। हम अक्सर सुनते हैं कि आज के खिलाड़ी यह कहते हैं कि चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। नो बॉल नहीं फेंकना यह तो आपके नियंत्रण में है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नो बॉल नहीं फेंकना निश्चित रूप से यह तो आपके नियंत्रण में है।
वहीं, मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अर्शदीप (Arshdeep) को लेकर बड़ी बात कही। पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन में हार्दिक(Hardik) ने कहा- हार की वजह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रही। पावरप्ले ने हमें चोट पहुंचाई। हमने बुनियादी गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए।
सीखना मूल बातें होनी चाहिए, जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। पहले भी अर्शदीप ने नो-बॉल फेंकीं थीं। यह दोष देने का नहीं है, लेकिन नो बॉल करना गलत है।