Sri Lanka Cricket Board: बैन हटने के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह की द्विपक्षीय और आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने से बंध गया था। निलंबन के बाद से ही आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट के हालात की निगरानी कर रहा था। अब काउंसिल इस बात से संतुष्ट है कि वह सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर निलंबन हटाने की जानकारी दी।
Sri Lanka Cricket Board पर से बैन हटा

Sri Lanka Cricket Board: आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर लगाए बैन को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। रविवार, 28 जनवरी को आईसीसी काउंसिल की ओर से यह फैसला किया गया। आईसीसी का यह निर्णय श्रीलंका के U19 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी अधिकार खोने के बाद आया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के बाद आईसीसी ने सदस्यता रद्द कर दी थी।
Sri Lanka Cricket Board पर पिछले साल नवंबर में प्रतिबंध लगा था
आईसीसी (ICC) से निलंबन हटाने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ (CEO) ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री (President and Sports Minister of Sri Lanka) से मुलाकात की भी थी। इसके बाद ही उम्मीद जताई गई थी कि जल्द ही श्रीलंका बोर्ड से निलंबन हट सकता है और हुआ भी वही। आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था।
Sri Lanka Cricket Board: U-19 World Cup में श्रीलंका सुपर सिक्स में पहुंचा

श्रीलंका (Sri Lanka) पर बैन की कार्रवाई की गई तो उसके पास अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी के अधिकार थे। निलंबन के बाद श्रीलंका (SL) से अधिकार वापस लेकर टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में किया गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका (U-19 World Cup South Africa) में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने सुपर सिक्स (Super Six) के लिए क्वालीफाई (qualify) भी कर लिया है। वहीं, भारत (India) ने भी सुपर सिक्स में जगह बना ली है।