South Africa Vs Afghanistan: T20 WC 2024 के सेमीफाइनल मे अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा कर विश्व कप इतिहास में पहली बार Excellent साउथ अफ्रीका पहुंचा फाइनल में,

South Africa Vs Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच (First Semi Final Match) में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Team) ने अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) को 9 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (AFG) की टीम महज 11.5 ओवर में 56 रन पर ही सिमट गई थी। इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका (SA) ने 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। वर्ल्ड कप इतिहास (World Cup History) में यह पहली बार है जब अफ्रीका ने फाइनल (Final) में अपनी जगह बनाई है।

South Africa Vs Afghanistan: साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा

South Africa Vs Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी देखने को दिखी। नॉकआउट मुकाबले में मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया (Marco Janson, Kagiso Rabada and Enrique Norkhia in knockout match) के अलावा तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में 56 रन पर पूरी टीम को समेट दिया। साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम की कप्तानी में वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली (South Africa reached the final for the first time in World Cup history under the captaincy of Aiden Markram)।

यह भी देखें: IND Vs ENG Preview: T20 WC 2024 के दूसरे सेमी फाइनल मे Genius भारत-इंग्लैंड की टक्कर, साल 2022 में मिली हार का बदला लेने के इरादे के साथ उतरेगा भारत

South Africa Vs Afghanistan: ऐतिहासिक जीत के बाद मार्करम ने खिलाड़ियों से की गुजारिश

South Africa Vs Afghanistan:
South Africa Vs Afghanistan:

साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान एडन मार्करम और उनकी टीम काफी खुश दिखी। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि एडन मार्करम की ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीता (South Africa won the Under-19 World Cup under the captaincy of Aiden Markram) था। हालांकि, इससे तुलना करने पर मार्करम ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल (Under-19 World Cup Final) की तुलना में यह फाइनल अधिक मुश्किल है। इसके साथ ही मार्करम ने टीम के साथी खिलाड़ियों से गुजारिश की कि हमें पिछले अनुभवों को भुलाकर अपने खेल की तरफ ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

South Africa Vs Afghanistan: बल्लेबाजी नहीं थी आसान’

मार्करम ने कहा, टी 20 के वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) मे पहुँचने के बाद अच्छा लग रहा है। सिर्फ कप्तान ही आपको यहां तक नहीं पहुंचाता, बल्कि पूरी टीम का सामूहिक प्रयास भी बहुत बड़ा योगदान होता है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। टॉस हारना सौभाग्य की बात है, क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हमने बेहतरीन गेंदबाजी की। सही क्षेत्र में गेंद डाली और इसे बहुत आसान बनाए रखा। गेंदबाजों ने हमारे लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, कोई भी बल्लेबाज झूठ नहीं बोलेगा और बताएगा कि यह आसान था।

South Africa Vs Afghanistan: पिछले अनुभवों को भूलाना होगा’

मार्करम ने आगे कहा, फाइनल में पहुंचने पर काफी खुश हूं। हमारे कुछ करीबी मैच भी रहे। हमें थोड़ी किस्मत का साथ मिला और फिर हमने थोड़ी साझेदारी की। अंडर 19 विश्व कप की तुलना में यह फाइनल अधिक मुश्किल है। इन दोनों की तुलना नहीं हो सकती। हम कोशिश करेंगे कि हम पिछले अनुभवों को भुलाकर अपने खेल की ओर ध्यान दें।

1 thought on “South Africa Vs Afghanistan: T20 WC 2024 के सेमीफाइनल मे अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा कर विश्व कप इतिहास में पहली बार Excellent साउथ अफ्रीका पहुंचा फाइनल में,”

Leave a Comment