Sourav Ganguli इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली दुनिया भर के बेहतरीन और चर्चित खिलाड़ियों मे से एक है और शायद इसी कारण उनकी फेन्स फालोइंग भी काफी अधिक है।
उन्होंने इंडिया के लिए खेलते हुए अपनी अलग ही एक पहचान बनाई थी, जहां उन्होंने काफी सारे रिकार्ड भी बनाए है। आपकी जानकारी के लिए बात दे कि भारतीय टीम को राह दिखाने का श्रेय उनको ही जाता है जहां उन्होंने काफी अच्छे तरीके से टीम को बनाया था।
Sourav Ganguli इंडियन टीम के सफल कप्तान

(सौरव गांगुली) ने एक युवा टीम की रचना की थी और उसके बाद वो टीम को आगे लेकर गए जहां पर उनकी कप्तानी मे टीम ने एकजुट होकर कई कीर्तिमान हसिल किए।
Sourav Ganguli (सौरव गांगुली) एक बार अपने पर्सनल जीवन को लेकर भी काफी ज्यादा विवाद मे रह चुके है यह उनके एक और अफेयर की बात सामने आई थी।
Sourav Ganguli और बॉलीबुड हीरोइन नगमा
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि एक वक़्त उनकी और बॉलीबुड स्टार नगमा के बीच अफेयर की सुर्खिया काफी ज्यादा तेज हो गई थी।

इन दोनों को काफी बार एक साथ अनेक जगह पर देखा गया था और शायद इसी वजह से यह आग तेजी से फैल गई थी, इस समय तक गांगुली की शादी हो चुकी थी।
यह भी देखे :लजीज व्यंजन और क्रिकेट लाइव का आनंद ही कुछ और है नवीन रेसिपी के लिए यहाँ पर लिंक करे।
बात इतनी हद तक खराब हो गई थी कि गांगुली के जीवन मे तलाक तक की नौबत आ गई थी, हालांकि फिर सबने मिलकर इसे संभाल लिया था। इसके बाद दादा ने नगमा के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था,और फिर उसके बाद से दोनों को कभी भी साथ मे नहीं देखा गया है और दोनों ही अलग अलग रहने लगे।
नगमा ने एक बार बताया था, कि गांगुली के खराब प्रदर्शन को लेकर उनको ही जिम्मेदार बताया जा रहा था, और इसी वजह से उन्होंने भी यह बड़ा फैसला लिया।