SL Vs Pak Pitch report: क्या गेंदबाजों का बरसेगा कहर या फिर बल्लेबाजों की होगी धूम, कैसी होगी कोलंबो की पिच?

SL Vs Pak Pitch report:  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 के मैच मे आज यानी 14 सितंबर 2023 को पाकिस्तान (Pakistan) की टक्कर श्रीलंका (Sri Lanka) से होगी। पाकिस्तान (Pakistan) सुपर 4 में अपना तीसरा और अंतिम मैच खेलने को उतरेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka Vs Pakistan) के बीच सुपर 4 का यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium of Colombo) में खेला जाएगा। स्पिनरों और बल्लेबाज को पिच से बड़ा स्कोर करने में काफी मदद मिलती है।

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मैच मे आज पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से होगी।

कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

यह भी देखें: PAK Vs SL Asia Cup: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का आज सेमीफाइनल मैच, जो टीम जीती वो फाइनल मे, मैच मे बारिश का भी साया, जानिए कोलंबो में आज कैसा है मौसम

SL Vs Pak Pitch report:  भारत ने श्रीलंका को हराया-

पाकिस्तान और श्रीलंका इस मैच में जीत हासिल करके एशिया कप के फाइनल में एंट्री करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही इस मैच में हारने वाली टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी। भारत (Bharat) ने पहले से ही एशिया कप सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

SL Vs Pak Pitch report:  पाकिस्तान और श्रीलंका के सुपर 4 मुकाबले-

पाकिस्तान या श्रीलंका के बीच जीतने वाली टीम का 17 सितंबर को फाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने सुपर 4 के पहले दो मैचों में से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत और भारत (India) के खिलाफ हार का सामना किया। श्रीलंका को भी सुपर 4 के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत और भारत के खिलाफ हार हाथ लगी है। ऐसे में अब दोनों टीम फाइनल में भारत से बदला लेने को बेताब होंगी।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

SL Vs Pak Pitch report:  कैसे रहेगी कोलंबो की पिच-

SL Vs Pak Pitch report
SL Vs Pak Pitch report

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर स्पिनरों और बल्लेबाज को बड़ा स्कोर करने में काफी मदद मिलती है। भारत के खिलाफ श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेलालगे ने शानदार 5 विकेट चटकाए। ऐसे में स्पिनरों के लिए ये पिच काफी अच्छी मानी जाती है।

SL Vs Pak Pitch report:  क्या है स्टेडियम का रिकॉर्ड-

प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक कुल 158 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 87 बार और लक्ष्या का पीछा करने उतरी टीम ने 61 बार जीत हासिल की है। एशिया कप 2023 में अब तक तीन मैच खेले गए, जिसमें तीनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत अपने नाम की। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा।

Leave a Comment