SL Vs IND T20 2024: Strong टीम इंडिया तीसरे टी20 मे श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, भारत सीरीज मे 2-0 से आगे, प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना   

SL Vs IND T20 2024: भारत (India) पहले दोनों टी20 मैच जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है लेकिन अब उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। भारत (IND) ने रविवार (Sunday) को वर्षा से प्रभावित दूसरा मैच सात विकेट से जीता था। जिस दिन श्रीलंका की महिला टीम ने भारत को हराकर अपना पहला टी20 एशिया कप जीता (Sri Lankan women’s team wins its first T20 Asia Cup by defeating India) था, उस दिन भी उनकी पुरुष टीम का प्रदर्शन खराब रहा।

SL Vs IND T20 2024: भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा

SL Vs IND T20 2024: नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव (New coach Gautam Gambhir and captain Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में भारतीय टीम (Indian Team) किसी भी तरह से कोई गलती न करते हुए मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) की कमजोरियों का लाभ उठाकर तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

SL Vs IND T20 2024: भारत सीरीज में 2-0 से हैं आगे

भारत पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। भारत ने रविवार को वर्षा से प्रभावित दूसरा मैच सात विकेट से जीता था। जिस दिन श्रीलंका की महिला टीम ने भारत को हराकर अपना पहला टी20 एशिया कप जीता, उस दिन भी उनकी पुरुष टीम का प्रदर्शन खराब रहा।

यह भी देखें: ENG Vs WI Test: Strong इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया, बेन स्टोक्स ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

SL Vs IND T20 2024: अपनी लाज बचाना चाहेंगी श्रीलंकाई टीम

SL Vs IND T20 2024:
SL Vs IND T20 2024:

दरअसल, श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन है। दूसरी ओर भारत ने अभी तक विश्व चैंपियन की तरह ही प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी तक खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाडि़यों की रणनीति और कौशल में आत्मविश्वास साफ झलक रहा है तथा वह किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे।

कुछ अवसर ऐसे भी आए जबकि श्रीलंका (SL) की टीम मुकाबले में ही नहीं देखी। भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक उसके बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने गया है। सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में प्रभावशाली परिवर्तन करके श्रीलंका की परेशानियां बढाई हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

SL Vs IND T20 2024: Suryakumar Yadav की शानदार कप्तानी

भारतीय कप्तान ने अभी तक 58 और 26 रन की पारियां खेल कर आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया है। यही वजह है कि भारत पहले मैच में 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहा था।

भारत ने दूसरे मैच में बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया था। उसने चोटिल उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को टीम में रखा (Sanju Samson was kept in the team in place of injured vice-captain and opening batsman Shubman Gill) था। यह देखना होगा कि गिल तीसरे मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं क्योंकि वर्षा के कारण सैमसन को जब एक घंटे की प्रतीक्षा के बाद अवसर मिला तो वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे।

श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी में पथुम निसांका (111 रन) और कुसल परेरा (73) ने ही उपयोगी योगदान दे पाए हैं लेकिन उसकी सबसे बड़ी समस्या बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है।

SL Vs IND T20 2024: दोनों टीमें इस प्रकार-

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिदु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रम सिंघे, बिनुरा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, दिलशान मदुशंका, मतीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालागे

Leave a Comment