पथुम निसांका के बेहतरीन शतक की बदौलत श्रीलंका जीता,काम नहीं आया ट्रैविस हेड और एरोन फिंच का अर्धशतक

श्रीलंकाई टीम ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 291 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 292 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

उसकी जीत के हीरो रहे पथुम निसांका जिन्होंने 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के के दम पर 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस तरह लगातार दो जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 5 मेचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर महज 9 रन बनाकर चमीरा के शिकार बने तो मिशेल मार्श को 10 रनों के स्कोर पर वेल्लालजे ने आउट किया।

हालांकि, कप्तान आरोन फिंच के 62, ट्रैविस हेड के नाबाद 70 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के 49 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 291 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली। निरोशन डिकवेला और पथुम निसांका ने पहले विकेट के ल ए 42 रन जोड़े। यहां डिकवेला 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने मोर्चा संभाला और टीम को 250 रनों के पार पहुंचा दिया। 87 रन के निजी स्कोर पर मेंडिस रिटायर्ड हर्ट हुए तो दूसरे छोर पर पथुम के बल्ले से रन बरसता रहा।उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 137 रन ठोक दिए। इस तरह श्रीलंका ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Leave a Comment