Shreyas Iyer injury Update इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लग गई थी, और जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड ( New Zealand) के विरुद्द सीरीज से बाहर हो गए थे, फिर उसके बाद वो कुछ समय के लिए टीम में लौटे थे लेकिन एक बार फिर से उनकी चोट उबरकर सामने आ गई और वो कई महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए।
Shreyas Iyer injury Update एशिया कप मे अय्यर का सिलेक्शन

सोमवार 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी (Senior Selection Committee ) ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा की थी। टीम के ऐलान में कोई बड़ा चौंकाने वाला फैसला नहीं था लेकिन एक ऐसा नाम था, जिसने न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) को बड़ी राहत दी होगी बल्कि भारतीय फैंस को भी खुश किया होगा। और ये नाम था- श्रेयस अय्यर.
Shreyas Iyer injury Update अय्यर ने अपनी परेशानी बताई

मिडिल ऑर्डर में संघर्ष कर रही टीम इंडिया (India) के लिए अय्यर की वापसी करना उतनी ही अच्छी खबर रही, जितनी की जसप्रीत बुमराह की वापसी थी। और सही मायनों मे अगर देखा जाए तो यह अय्यर के लिए भी बहुत ही खुशी की बात थी क्योंकि उनकी वापसी की राह भी इतनी आसान नहीं रही और इस भारतीय बल्लेबाज ने अब यह बताया है कि किस मुश्किल हालातों से उन्हें गुजरना पड़ा।
Shreyas Iyer injury Update: श्रेयस अय्यर को इस साल की शुरुआत से ही पीठ में परेशानी का सामना करना पड़ा था। वो जनवरी में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे (One Day) और टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हो गए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे और वापसी के बाद चौथे टेस्ट के बीच ही फिर पीठ की चोट उबर आई थी, इसके बाद से ही श्रेयस मैदान से बाहर थे और अब जाकर टीम इंडिया में लौटे हैं।
Shreyas Iyer injury Update टीममेट्स के चेहरे देखकर खुश
टीम इंडिया (Team India) के ऐलान से पहले भी इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि अय्यर शायद पूरी तरह फिट न हों और उनकी वापसी करना मुश्किल ना हो जाए। लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जैसे ही यह बताया कि अब अय्यर पूरी तरह फिट हो चुके हैं, उसके बाद भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। श्रेयस अय्यर की वापसी इतनी आसान नहीं थी, बीसीसीआई ने अय्यर का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय बल्लेबाज ने इस पूरे दौर के बारे में बताया है। अय्यर ने सबसे पहले तो अपनी टीम में लौटने की खुशी जताई और कहा कि अपने साथियों के हंसते हुए चेहरे देखकर उन्हें राहत मिली है।
Shreyas Iyer injury Update
Shreyas Iyer injury Update: श्रेयस ने अपनी चोट के बारे में बताया, जो कि बहुत समय से उन्हें परेशान कर रही थी, भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि ये पीठ में एक तरह की स्लिप डिस्क थी, जिसका असर उनके पैर तक मे हो रहा था और बहुत अधिक दर्द लगातार बना हुआ था। इन्होंने कुछ समय तो इंजेक्शन लेकर दर्द को कम किया और खेलना जारी रखा लेकिन फिर इसे सह पाना बहुत ही मुश्किल हो गया। श्रेयस ने कहा कि तब उन्होंने एक्सपर्ट्स से सलाह ली और आखिरकार सर्जरी करवाने का फैसला किया गया।
Shreyas Iyer injury Update सर्जरी के बाद हो रही थी घबराहट

इसके बाद श्रेयस ने लंदन (Landon) में सर्जरी कराई और कुछ समय वहीं पर बिताया, उन्होंने बताया कि तीन हफ्ते तक वो वहीं रहे और फिर सर्जन ने उन्हें भारत आने की इजाजत दे दी। भारत (India) वापस आने के बाद श्रेयस बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे और वहां फिजियो टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू किया। श्रेयस ने यह भी बताया कि इस दौरान कई बार ऐसा हुआ, जब उन्हें रिहैबिलिटेशन के समय घबराहट सी हो रही थी लेकिन इस वक्त मे उन्हें परिवार, दोस्तों और NCA में अच्छे लोगों का साथ मिला और फिर वो क्रिकेट मे अपनी वापसी कर पाए।
2 thoughts on “Shreyas Iyer injury Update अपनी चोट, दर्द, सर्जरी को झेलने के बाद अब टीम इंडिया में किन चेहरों को देखकर श्रेयस हुए खुश?”