Shivam Dube (शिवम दुबे) Biography, Wiki, Profile, Age, Records in Hindi

Shivam Dube (शिवम दुबे) भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर है। वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, मध्यम गति से दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं। साल 2015-16 में इन्होंने मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू किया। 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें साल 2019 मे इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 5 करोड़ में खरीदा। हम आज इस आर्टिकल में शिवम दुबे की जीवनी (Shivam Dube Biography) के बारे में बताएगे।

भारतीय क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके Shivam Dube (शिवम दुबे)  किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो एक इंडियन क्रिकेटर  हैं वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल में उन्हे कई बार अपने प्रदर्शन से सबके होश उड़ाते हुए देखा ही जा चुका है. शिवम बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही साथ दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं.

हम आपको पहले ही यह बता चुके हैं कि शिवम एक भारतीय क्रिकेटर हैं, वो एक बेहतरीन ऑल राउंडर हैं. एक समय आर्थिक तंगी के चलते क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिवम ने आज अपने खेल की बदौलत लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक समय पर उनका वजन भी काफी बढ़ चुका था, जिसे देख यह कहना बहुत ही था, कि कभी वे इस मुकाम पर पहुँच पाएंगे.

यह भी पढ़े – Raj Bawa Biography, Profile, Birth, Age and Family और भी जाने बहुत कुछ उनके बारे में

Shivam Dube (शिवम दुबे) का जन्म शिक्षा और प्रशिक्षण

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई,  महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश दुबे तथा उनकी माता का नाम माधुरी दुबे है। उनके पिता डेयरी उत्पादों का व्यवसाय करते थे। कुछ समय बाद, उनके पिता ने जींस धोने का व्यवसाय शुरू किया और महाराष्ट्र के भिवंडी में एक कारखाना स्थापित किया। लेकिन, शिवम के क्रिकेट कोचिंग के कारण उनके पिता ने उस कारखाने को पट्टे पर रख दिया था।

जिसके बाद शिवम को क्रिकेट बीच में ही बंद करना पड़ा। 2011 से लेकर 2016  तक शिवम का क्रिकेट खेलना पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद जब हालात सुधरे तो शिवम ने फिर से खेलना शुरू किया।

सपनों के शहर मुंबई में जन्मे Shivam Dube (शिवम दुबे) का शुरू से ही क्रिकेट की तरफ ही उनका लगाव था। कम उम्र से ही क्रिकेट की तरफ लगाव होने के चलते वो इस दिशा में ही अपना करियर भी बनाना चाहते थे. शायद यही कारण था कि वे स्कूल से आने के बाद अपने दोस्तों के साथ सीधे क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाते थे.

बढ़ती आयु के साथ ही शिवम का यह शौक भी समय के साथ बढ़ता ही गया और वो क्रिकेट खेलते हुए ही आगे बढ़ने लगे. उसने अपने शौक को ही अपना करियर भी बनाने का विचार बचपन से ही अपने मन में रखा हुआ था जो आज इंडिया टीम के लिए खेलकर पूरा हो रहा है.शिवम दुबे की प्रारम्भिक शिक्षा हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई से पूरी हुई।

इसके बाद उन्होने स्नातक की पढ़ाई रिजवी कॉलेज, मुंबई से प्राप्त की। उनके पिता ने शिवम को क्रिकेट की कोचिंग के लिए चंद्रकांत पंडित क्रिकेट अकादमी, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में भर्ती करवाया। जहां पर उन्होंने सतीश सामंत के अंतर्गत क्रिकेट में प्रशिक्षण प्राप्त किया। Shivam Dube (शिवम दुबे) की हाइट 5 फीट 11 इन्च  और वजन 70 कि० ग्रा० है।

Shivam Dube (शिवम दुबे) का करियर

वर्ष 2015-16  में उन्होंने मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी 20 डेब्यू किया।  2018-19 के एक रणजी ट्रॉफी मैच में, उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए, एक ओवर में पांच छक्के लगाए। शिवम दुबे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे। वर्ष 2018 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें वर्ष 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में ₹5 करोड़ में खरीदा। अक्टूबर 2019 में मुंबई के ऑलराउंडर दुबे का बांग्लादेश के टी – 20 सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है।

यह भी पढ़े – Yash Dayal Biography, Profile, Age और भी जाने बहुत कुछ उनके बारे में 

Shivam Dube (शिवम दुबे) का गली से अकादमी का सफर

Shivam Dube
Shivam Dube

Shivam Dube (शिवम दुबे)  का यह निराला सफ़र अपनी गलियों में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए शुरू हुआ था. धीरे-धीरे वो गली से निकलकर अकैडमी तक पहुंचे। उन्होंने यहाँ एडमिशन ले लिया. अकादमी जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया. यहीं से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को सुधारने का काम भी शुरू किया और इसे परफेक्ट बनाने में जुट गए.

Shivam Dube (शिवम दुबे) की आर्थिक तंगी बनी रुकावट

Shivam Dube (शिवम दुबे) का क्रिकेट का यह सफर तो ठीक चल रहा था। पर आर्थिक तंगी भी उनका रास्ता रोके खड़ी थी. शिवम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस कारण ही उन्होंने महज 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना भी छोड़ दिया. वे अकैडमी की फीस भी नहीं भर पा रहे थे इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया और अपना ध्यान दूसरी तरफ लगाने लगे.

शिवम ने चाहे क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था लेकिन कभी भी उनका मन क्रिकेट से  बिल्कुल  जुदा नहीं हुआ. उनके मन में हमेशा से देश के लिए खेलने की भावना रही. लेकिन पैसे ना होने के कारण उन्होंने अकादमी जाना बंद कर दिया और धीरे-धीरे उनकी प्रैक्टिस भी छुट गई. इसका परिणाम यह हुआ कि शिवम का वजन काफी बढ़ गया.

बढे हुए वजन के कारण कई बार ऐसा भी हुआ कि उन्हें क्रिकेट खिलाने तक से मना कर दिया गया और उन्हें काफी निराशा का सामना भी  करना पड़ा. काफी जगहों से मनाही  मिलने के बाद भी शिवम दुबे ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से क्रिकेट खेलने लगे और प्रैक्टिस करने लगे.

इसके बाद वह समय आया जब मुंबई अंडर-23 (Mumbai Under-23) टीम के लिए ट्रायल शुरू हुए. इस समय शिवम की उम्र 19 वर्ष हो चुकी थी. यहाँ शिवम ने अपनी किस्मत आजमाई और मुंबई अंडर-23 के लिए ट्रायल दिया. उनका खेल सेलेक्टेर्स को काफी पसंद आया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया.

यह भी पढ़े – Mohsin Khan Indian Cricketer Bio – भाई के कहने पर क्रिकेट किया शुरू और आज है IPL क्रिकेट का सितारा

शिवम ने भी इस मौके को हाथ से बिल्कुल नहीं जाने दिया। वो कई  और मैचेस में काफी अच्छा प्रदर्शन कर खुद की पहचान बनाने में जुट गए. उन्होंने मुश्ताक अली ट्राफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा  अपने ऑलराउंडर जलवे वे सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. शिवम ने 17 फर्स्ट क्लास खेलों में 1 हजार रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 40 विकेट भी अपने नाम किए.

उनके इस खेल को देखते हुए उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग  से भी बुलावा आ गया. आईपीएल  में उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम  के कप्तान विराट कोहली की टीम में खेलने का मौका मिला. उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा बनाया गया. हालाँकि साल 2019 खेल के लिहाज से उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ और इस कारण टीम को कई मैच अपने हाथ से गंवाने पड़े.

इस कारण ही शिवम ने भी अधिक मैच नहीं खेले और अपना प्रदर्शन भी वे इस दौरान नहीं दिखा सके. हालाँकि उन्होंने इस दौरान जितने मैच भी खेले उनमें उनके प्रदर्शन को पसंद किया गया और उनगे सराहना भी मिली.

उनके इस खेल के लिए ही विराट ने एक बार फिर से साल 2020 में शिवम दुबे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. और उन्हें 5 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया. शिवम दुबे ने हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसके साथ ही वे काफी कम समय में अपना नाम बनाने में भी कामयाब हुए हैं.

Shivam Dube (शिवम दुबे) की शादी

Shivam Dube
Shivam Dube

भारतीय क्रिकेटर Shivam Dube (शिवम दुबे)  ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ शादी की है. वे काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे थे.

Shivam Dube: IND Vs AFG JAN 2023

IND Vs AFG Highlights: Shivam Dube के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले टी20 मे अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया।


IND Vs AFG Highlights: भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम पर छह विकेट से एक तरफा जीत हासिल की। अफगानिस्तान (AFG) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन का टोटल खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबानों ने 15 गेंद पहले ही चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को पा लिया।


भारत (India) की इस शानदार जीत में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंद में फिफ्टी पूरी करते हुए नाबाद 60 रन बनाए, और गेंदबाजी में भी अपना हाथ दिखाते हुए एक विकेट भी लिया। नौ गेंद में 16 रन बनाकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) नाबाद रहे। इससे पहले विकेट कीपर जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 31 रन की प्रभावी पारी खेली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर (Indore) में होना है। अगर टीम इंडिया (Team India) इसे जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 की अजेय लीड हासिल कर लेगी।


IND Vs AFG Highlights: आज की शाम शिवम के नाम


दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाना किसे कहते हैं कोई Shivam Dube से पूछें। साल 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू के बावजूद अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की न कर पाए शिवम ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया। पहले दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट चटकाया तो फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। शिवम दुबे की वापसी में आईपीएल (IPL) की अहम भूमिका है। वह एमएस धोनी (M S Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलते हैं।

Shivam Dube: IND Vs AFG T20: टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी, शिवम दुबे का ऑलराउंडर प्रदर्शन, बने प्लेयर ऑफ द मैच


IND Vs AFG T20: भारत और अफगानिस्तान (IND Vs AFG 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार 11 जनवरी से हुई जिसमे तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली (Mohali) में खेला गया। भारत (India) ने 6 विकेट से अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मुजीब-उर-रहमान (Mujib Ur Rahman) को दो विकेट मिले।


Shivam Dube: IND Vs AFG T20: शिवम दुबे का नाबाद अर्धशतक


IND Vs AFG T20: अफगानिस्तान (AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच भारत (IND) 6 विकेट से जीता। इस जीत के साथ भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकार्ड जारी रखा। भारत की जीत के हीरो आलराउंडर शिवम दुबे रहे। शिवम दुबे ने पहले गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटका, वहीं बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन बनाए।


भारतीय टीम (Indian Team) की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रन आउट हो गए। रोहित बिना खाता खोले लौट गए। शुभमन गिल और तिलक वर्मा (Shubhman Gil And Tilak Varma) ने तेज बल्लेबाजी की। शुभमन ने 12 गेंद पर 5 चौके लगाकर 23 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।


Shivam Dube: IND Vs AFG T20: शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने दिलाई जीत


शिवम दुबे ने 40 गेंद में 2 छक्कों और 5 चौके की मदद से 60 रन बनाकर और रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 2 चौके लगाकर 16 रन बनाए और टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब-उर-रहमान ने 2 विकेट लिए।

Conclusion

शिवम दुबे की जीवनी हमे यह बताती है की सफलता का मार्ग सदेव ही कठिनाइयों से भरा होता है जो इन कठिनाइयों .से डटकर मुकाबला करते है जीवन मे सफलता उन्ही को ही मिलती है इसलिए हम सबको मुसीबतों से भागना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करके अपनी मंजिल को पाना चाहिए।      

Shivam Dube, RCB Vs CSK, IPL 2023:

शिवम दुबे ने मैच में 27 गेंदों पर 192.59 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए, 35 मिनट की अपनी पारी मे उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए।
शिवम दुबे ने RCB के खिलाफ 5 गगनचुंबी छक्के लगाए, कोई छक्का 101 मीटर दूर गिरा तो कोई 102 मीटर, एक ने 103 मीटर की दूरी तय की तो एक ऐसा भी छक्का लगाया जिसने 110 मीटर की दूरी पर गिरा। मतलब हर शॉट मे शिवम दुबे के फायर का पावर बढ़ता गया।


शिवम दुबे ने इस प्रदर्शन के पीछे की वजह पापा के डायट प्लान को बताया. उन्होंने CSK की पारी के खत्म होने के बाद कहा, ” मेरे लिए चिन्नास्वामी में खेलना, यहां की विकेट पर परफॉर्म करना शानदार रहा, मैं लगातार ये कहता रहा हूं कि मैं अपनी ताकत को बैक करता हूं. मेरी उसी ताकत की RCB के खिलाफ CSK को जरूरत थी. मुझे खुद पर यकीन था और मैं जानता था कि एक बार मैं शुरू हो जाऊंगा तो फिर मुझे रोकना आसान नहीं होगा.”


बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा, ” मुझे पूरी आजादी से खेलने की इजाजत थी और मैं वैसे ही खेला. मेरे अंदर बड़े शॉट्स लगाने की पावर बचपन से रही है. मुझे मेरे पापा ने खूब सारा प्रोटीन वाला खाना खिलाया है, ताकि मैं क्रिकेट के इस लेवल पर परफॉर्म कर सकूं, जहां मैं आज खड़ा हूं.”
RCB को हराने के लिए 27 गेंद और 5 छक्के ही काफी


यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि शिवम दुबे ने मैच में 27 गेंदों का सामना किया और उन पर 192.59 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए,. 35 मिनट तक चली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. शिवम की इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच में 226 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया जो कि टीम की जीत की बड़ी वजह बन गया।

Leave a Comment