Sharmila Tagore Love Story अजीबो-गरीब शर्त 1 रखी थी इस हीरोइन ने शादी से पहले, हँसकर स्वीकार किया इस क्रिकेटर ने; तब रचाई शादी

Sharmila Tagore Love Story मंसूर अली खान (Mansoor ali khan) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की शादी की बाते अमूमन हो ही जाती है, एक सफल क्रिकेटर होते हुए भी मंसूर अली (Mansur ali ) सिने प्रेमीयो के बीच बहुत ही पॉपुलर (Popular) इंसान भी थे। ये अक्सर अपने खेल के साथ-साथ अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर भी चर्चा में बने रहते थे,

साल 1968 में बॉलीवुड (Bolly Wood) की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ उन्होंने शादी की थी। लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि एक समय पर वह सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) के भी दीवाने थे आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें:Chetan Sharma चेतन शर्मा Sting Operation ने मचाई खलबली, बड़ी सजा की तैयारी मे BCCI  

Sharmila Tagore Love Story मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर से शादी करने के लिए प्रपोज करने से पहले ही शादी की घोषणा कर दी थी, इंडिया टुडे (India Today) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मिला ने कहा था, “हम अम्मा से मिलने गए थे और वहां उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने और मैंने शादी करने का फैसला कर लिया है.’ शर्मिला और मंसूर की शादी से जुड़े ऐसे कई किस्से सुनने को मिल ही जाते हैं, जिनसे पता चलता है कि इनकी शादी के किस्से कितने दिलचस्प है। आज हम आपको इनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं।

यह भी देखें: क्रिकेट के साथ घर का बना लजीज व्यंजन हो तो क्या बात है लजीज व्यंजनों की नई नई रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Sharmila Tagore Love Story मे सिमी ग्रेवाल और मंसूर अली का नाता

Sharmila Tagore Love Story
Sharmila Tagore Love Story

Sharmila Tagore Love Story :मंसूर अली खान ने भले ही बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की हो लेकिन शर्मिला से मिलने से पहले मंसूर पटौदी, एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के भी काफी करीब थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि सिमी और नवाब पटौदी शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे हालांकि, किन्हीं कारणों के चलते यह शादी नहीं हो पाई थी और दोनों अलग हो गए।

Sharmila Tagore Love Story मे शर्मिला की शादी से पहले दिलचस्प शर्त

Sharmila Tagore Love Story
Sharmila Tagore Love Story

Sharmila Tagore Love Story: सिमी ग्रेवाल के बाद मंसूर अली की नजदीकियां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से बढ़ने लगी थीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे देखते ही देखते उन्हें समझ आने लगा था कि शर्मिला टैगोर ही वह हैं जो उनकी ड्रीम गर्ल (Dream Girl) बनने के लिए परफेक्ट हैं। जिनके साथ वह अपनी आने वाली पूरी जिंदगी उनके साथ बसर कर सकते हैं हालांकि शर्मिला उस दौर की फेमस अभिनेत्री थीं उनसे शादी के लिए मंसूर को बहुत ही मेहनत करनी पड़ी थी।

Sharmila Tagore Love Story मे शर्मिला की शर्त

Sharmila Tagore Love Story
Sharmila Tagore Love Story

Sharmila Tagore Love Story : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब मंसूर ने शर्मिला के सामने अपनी शादी का प्रपोजल रखा था तो एक्ट्रेस ने उनके सामने प्रपोजल एक्सेप्ट करने के लिए एक अजीबो गरीब शर्त रख दी थी एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वो तीन बॉलों पर लगातार तीन छक्के लगाते हैं तो वह उनसे शादी कर लेंगी। कहा जाता है कि नवाब पटोदी ने एक्ट्रेस की ये शर्त हंसते हंसते स्वीकार कर ली थी और अगले ही दिन नवाब पटौदी ने तीन बॉल पर तीन लगाकर शर्मिला (Sharmila) का दिल जीत लिया था इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी (Nawab Pataudi) शादी के बंधन में बंध गए थे।

Leave a Comment