Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage : शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Marriage Pictures) टीम इंडिया (Team India) में अभी केवल एक दिवसीय मैच खेल रहे है। उन्होंने भारत (Bharat) को कई अवसर पर अपने बेहतरीन ऑलराउंडर (ALL Rounder) प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाया हैं। शार्दुल (Shardul) ने अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से 27 फरवरी 2023 को शादी कर ली हैं।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से 27 फरवरी 2023 को मुंबई (Mumbai) में शादी की। इन दोनों का विवाह बंधन पूरी तरह से मराठी रीति रिवाज (Marathi Riti Riwaz) के साथ हुई, फिलहाल इस समय सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:Shardul Thakur Wedding केएल राहुल, अक्षर पटेल के बाद अब शार्दुल ठाकुर की हो रही शादी,
Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage :तीसरे इंडियन क्रिकेटर की शादी

इस साल भारतीय टीम के तीसरे सितारे की शादी हो रही है, इससे पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी ने सुर्खियां बटोरी, उसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मेहा से शादी की। अब शार्दुल ठाकुर ने भी लंबे समय तक गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर को डेट करने के बाद अब उनसे शादी कर ली है, एक दिन पहले ही शार्दुल और मिताली की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थी, शार्दुल की शादी में श्रेयस अय्यर भी स्टेज पर गाना गाते हुए दिखे थे।
Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage : इनकी शादी मे शामिल होने के लिए कप्तान रोहित शर्मा उनकी पत्नी और धनश्री वर्मा भी आई थी, इन सबकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं, शार्दुल ठाकुर और उनकी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर की सगाई साल 2021 में हुई थी, दोनों ने मुंबई (Mumbai) में ही सगाई की थी। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों को साल 2022 में टी20 विश्व कप (T20 Vishva Cup) के बाद शादी करनी थी लेकिन किसी कारण से डेट को टालना पड़ा,

Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage :जिसके बाद अब 27 फरवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आधिकारिक तौर पर लॉर्ड शार्दुल की शादी की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं सोशल मीडिया पर शार्दुल के फैन पेज के माध्यम से शार्दुल और मिताली की शादी की फोटोज सामने आ रही हैं। हल्दी सेरेमनी के दौरान शार्दुल कुर्ता पहने नजर आए थे बताया जाता है कि, शार्दुल की पत्नी एक बिजनेस वूमेन है।

उनका अपना एक स्टार्टअप है दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं, शार्दुल की उम्र इस वक्त 31 साल है वो भारत (Bharat) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं। और शायद यही वजह रही होगी कि खाली समय में वो शादी कर रहे हैं। भारत (Bharat) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाना है दूसरे टेस्ट के बाद काफी ब्रेक है, जिसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद इस शादी का हिस्सा बन पाए शार्दुल और मिताली की सगाई भी मुंबई (Mumbai) में ही एमसीए (MCA) के एक कॉम्प्लेक्स में हुई थी।
1 thought on “Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage शार्दूल ठाकुर की शादी हुई उनकी गर्लफ्रेंड मिताली से,7 फेरे लिए उन्होंने मुंबई मे, शादी की कुछ तस्वीर सामने आई। ”