Sai Sudharsan एक युवा भारतीय क्रिकेटर है जो की चेन्नई, तमिलनाडु (Chennai Tamil Nadu) के रहने वाले है। ये IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे और इन्होने अपनी बैटिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और आने वाले समय में ये भारतीय टीम में भी जगह बना सकते है |
Sai Sudharsan (साई सुदर्शन) फैमिली

साई सुदर्शन के परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है | उनके पिता एक एथिलीट है जो भारत (Bharat) की तरफ से साउथ एशियाई गेम (South Asian Game) में भाग ले चुके है उनकी माता भी राज्य स्तर पर वॉलीबाल खेल चुकी है |
Sai Sudharsan Biography In Hindi
पिता का नाम R.भरद्वाज
माता का नाम ऊषा भरद्वाज
भाई का नाम साईराम भरद्वाज
Sai Sudharsan (साई सुदर्शन) का शुरुआती जीवन
Sai Sudharsan (साई सुदर्शन) का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था उनका पूरा नाम भरद्वाज साई सुदर्शन है। इनके परिवार में इनके माता पिता दोनों खेल से जुड़े होने के कारण साई सुदर्शन को भी खेलो में रूचि थी। इनके पिता साउथ एशियाई खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है और इनकी माता राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुकी है। साई सुदर्शन ने अपनी शिक्षा चेन्नई से ही पूरी की है। उन्होंने अपनी अधिकतम पढाई बी.कॉम विवेकानंद कॉलेज से की है।
Sai Sudharsan साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर
Sai Sudharsan साई सुदर्शन को बचपन से क्रिकेट में रूचि होने के कारण उनके माता पिता ने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाया। साई सुदर्शन बाये हाथ के बल्लेबाज़ है साई सुदर्शन स्टेट लेवल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कोरोना के कारण इनको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन साल 2021 के TNPL लीग में साई सुदर्शन Lyca Kovai Kings मे शामिल हुए और अपने पहले ही TNPL मैच में इन्होने 43 गेंद पर ताबड़तोड़ 87 रनो की आतिशी पारी खेली जिसमे 8 चौके व 5 छक्के भी शामिल है।

ऐसे ही इन्होने अपना प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में जारी रखा और लीग में 71.60 की औसत से 358 रन बना कर सीजन में सर्वश्रेष्ठ रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही इन्होने इस सीजन सबसे ज्यादा 30 चौके लगाए जिसके कारण इनको साल 2021 के अंत में विजय हज़ारे ट्रॉफी और सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की और से टीम मे शामिल किया गया था।
2022 आईपीएल में इनको गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया जिसमे इन्होने 5 मैच खेल कर 165 रन बनाये। साथ ही इनके अगले IPL सीजन में अच्छे मौके मिलने की सम्भावना है साथ ही ये अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह भी बना सकते है।
FAQ
Q. साई सुदर्शन कितने साल के है?
Ans: साई सुदर्शन 21 साल के है उनका जन्म 15 अक्टूबर 2001 में हुआ था |
Q. साई सुदर्शन ने अपना पहला IPL मैच कब खेला?
Ans: साई सुदर्शन ने अपना पहला IPL मैच 8 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटंस की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमे उन्होंने 30 बॉल में 35 रन बनाये थे |
Q. साई सुदर्शन कहा के रहने वाले है?
Ans: साई सुदर्शन तमिलनाडु के चेन्नई मे रहने वाले है।
Sai Sudharsan का जीवन परिचय
नाम साई सुदर्शन
उम्र 21 वर्ष (2022)
जन्म तिथि 15 अक्टूबर 2001
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु
शिक्षा ग्रेजुएट
पेशा क्रिकेटर (बैट्समैन)
बैटिंग लेफ्ट हैंड बैट्समैन
बोलिंग राइट आर्म लेग ब्रेक
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
टेस्ट डेब्यू अभी नहीं हुआ है
वन डे डेब्यू अभी नहीं हुआ है
टी-20 डेब्यू अभी नहीं हुआ है
आईपीएल डेब्यू 8 अप्रैल 2022 Vs पंजाब किंग्स
Sai Sudharsan का घरेलू क्रिकेट केरियर
उन्होंने 4 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम से अपना T20 डेब्यू किया था, वहां पर उन्होंने 19 गेंदों में 5 चौकों की सहायता से 35 रन बनाए थे।
उन्होंने 2021–22 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
Sai Sudharsan का इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल}
फरवरी 2022 में, उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट की नीलामी में 20 लाख में खरीदा था।

8 अप्रैल 2022 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया। वह विजय शंकर की जगह पर खेले, जो कि चोट के कारण बाहर हैं। सुदर्शन, विजय की ही तरह तमिलनाडु की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की उपज हैं।
Sai Sudharsan कौन हैं?
बाएं हाथ का यह आक्रामक बल्लेबाज़ टीएनपीएल 2021 के दौरान उभरा, जहां पर वह टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 143.77 की स्ट्राइक रेट और 71.60 की औसत से आठ पारियों में 358 रन बनाए और लाइका कोवाई किंग्स को एलिमिनेटर तक पहुंचाया। इससे पहले वह टीएनपीएल में चेपक सुपर गिल्लीज़ का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौक़ा नहीं मिला था। टीएनपीएल 2021 की प्रदर्शन की बदौलत उन्हें तमिलनाडु की सीमित ओवर टीम में चुन लिया गया। इसके अलावा वह रणजी टीम का भी हिस्सा थे।
Sai Sudharsan का अंडर-19 चैलेंजर ट्राफ़ी
एज़-ग्रुप क्रिकेट में उन्होंने तमिलनाडु के लिए बहुत रन बनाए और अपने आप को स्थापित किया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ अंडर-19 चैलेंजर ट्राफ़ी 2019-20 में इंडिया-ए के लिए ओपनिंग भी की है,तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और प्रियम गर्ग भी उस समय उस टीम मे शामिल थे।
Sai Sudharsan का टीएनपीएल में प्रदर्शन
Sai Sudharsan ने सीज़न की शुरुआत 43 गेंदों में 87 रन से की। इस मैच में उनके ख़िलाफ़ टी नटराजन और मुरुगन अश्विन जैसे गेंदबाज़ थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ की बल्लेबाज़ी में उनके सीनियर वॉशिंगटन सुंदर की झलक देखने को मिलती है। वह शुरु से बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को अंत तक ले जा सकते हैं और अंत में आकर तेज़ रन भी बना सकते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में कैसा प्रदर्शन किया था?
Sai Sudharsan तमिलनाडु टी20 टीम में
शाहरुख़ ख़ान, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, बाबा अपराजित और एन जगदीशन जैसे बल्लेबाज़ों के बीच शक्तिशाली तमिलनाडु टी20 टीम में जगह पाना आसान नहीं था। उन्हें नंबर तीन पर भी बल्लेबाज़ी करने को मिली, उसमे वो अधिकतर सफल भी रहे।
Sai Sudharsan सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में
उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (Syed Mushtaq Ali) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के खिलाफ 19 गेंदों में 35 रन बनाकर घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने केरल (Keral) के ख़िलाफ़ 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खोली, जिसमें कई बेहतरीन हवाई शॉट भी थे। उन्होंने लेग स्पिनर सुधेसन मिधुन और ऑफ़ स्पिनर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को निशाने पर लिया। सैयद मुश्ताक़ अली (Syed Mushtaq Ali ) और विजय हजारे ट्रॉफ़ी (Vijay Hazare Trophy) के दौरान साईं सुदर्शन ने कुछ आकर्षक स्कूप और स्वीप भी लगाए थे।
Sai Sudharsan क्या गेंदबाज़ी कर सकते हैं?
हां, वह लेग स्पिन गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हालांकि वह काफ़ी कम गेंदबाज़ी करते हैं। साई सुदर्शन ने विजय हजारे ट्रॉफ़ी (Vijay Hazare Trophy) में एक विकेट भी लिया था। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सहायक कोच आर. प्रसन्ना (R Prasnna) कहते हैं कि घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाज़ी का इस्तेमाल अक्सर नेट्स में किया जाता है।
Sai Sudharsan आईपीएल 2022 मे
आईपीएल 2022 (IPL2022) की नीलामी में सुदर्शन को टाइटंस(GT) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपए में ख़रीदा था।
Sai Sudharsan आईपीएल 2023 मे
साई सुदर्शन ने अभी तक आईपीएल 2023 में अपना बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने अभी तक इस आईपीएल में 3 मैच की 3 पारियों में 1 बार नॉट आउट रहते हुए 62* रन नाबाद के साथ 137 रन बना लिए है।