कुछ खास बाते
दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको फेमस क्रिकेट प्लेयर Sachin Tendulkar और Sachin Tendulkar Daughter के बारे में बताने जा रहे हैं। Sachin Tendulkar Daughter के बारे मे जानने से पहले हमे Sachin Tendulkar के बारे मे जानना होगा। तो चलिए जानते है-
Sachin Tendulkar एक ऐसा नाम है, इस नाम को हर बच्चे बूढ़े जवान उन्हे बहुत ही अच्छे से जानते है। मात्र 16 साल की उम्र मे उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम मे खेलना शुरू कर दिया था। शुरू के कुछ मैच मे उनका बल्ला नहीं चला, बल्कि उस उम्र मे वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाज की गेंद से उन्हे चोट लगी, खून भी निकलने लगा। लेकिन वो उन सब को पीछे छोड़कर आगे बढते ही गए, दिनों दिन उनके खेल मे निखार आता गया, और वो मशहूर हो गए।
सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा, उनके नाम 100 शतक भी है। सचिन की पत्नी का नाम अंजली है। इनके बेटे का नाम अर्जुन है, Sachin Tendulkar Daughter का नाम सारा तेंडुलकर है।
क्या सारा तेंडुलकर बॉलीबुड डैब्यू कर सकती है?
सचिन की बेटी सारा इन दिनों सुर्खियों मे है। सुना जा रहा है कि सारा जल्द ही बॉलीबुड मे एंट्री कर सकती है, अमूमन फिल्मी हस्तियों के बच्चों को लेकर यह कहा जाता है। कि वह भी अपने माता पिता की तरह ही एक्टिंग को ही अपना कॅरिअर बनाएगे। हालांकि अभी यह सुना जा रहा है कि Sachin Tendulkar Daughter भी बॉलीबुड मे एंट्री करने वाली है और माता पिता का भी पूरा सपोर्ट सारा को मिल रहा है वैसे सारा काफी फेमस है।
Sachin Tendulkar Daughter कर रही तैयारी
मीडिया रिपोर्टस के हिसाब से सारा को ऐक्टिंग मे काफी दिलचस्पी है. उन्होंने ऐक्टिंग की दुनिया मे कॅरिअर बनाने की सोच ली है। सुना तो यह भी जा रहा है, कि उन्होंने ऐक्टिंग क्लासेस भी ली है, इसके अलावा कई ब्रांड एडोर्समेंट भी किए है। खबर यह भी है कि सारा को माता पिता का भी पूरा सपोर्ट मिलता रहा है।
यह भी देखे : कितनी हॉट ही इस क्रिकेटर की वाइफ
Sachin Tendulkar Daughter ने मेडिकल की पढ़ाई की है
यहाँ हम आपको यह बता दे, कि Sachin Tendulkar Daughter ने लंदन यूनिवार्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की है। लेकिन उनका झुकाव हमेशा बॉलीबुड की तरफ ही रहा है। सारा सोशल मीडिया मे भी काफी ऐक्टिव है, हमेशा अपनी फ़ोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती है। ऐसे मे सारा के चाहने वालों की लिस्ट काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे मे उनके चाहने वालों मे काफी खुशी है, कि वो अब उन्हे बढ़े परदे मे भी देख सकेगे.
Saara tendulkar daughter की ऐसी खबरे पहले भी आई थी
यहाँ पर यह बात जानना भी जरूरी है, कि पहले भी शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म मे काम करने की खबर आई थी। हालांकि उस समय सचिन ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए कहा था, कि इस समय वो केवल पढ़ाई पर ध्यान दे रही है। उसका अभी ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं है।
यह भी देखे : इन खूबसूरत महिला क्रिकेट एंकर को देखकर लोग हो जाते है पानी -पानी
शादी का केक काटने का समय आ गया है?
सारा Sachin Tendulkar Daughter के फॉलोवर्स काफी है। ऐसे मे वो कुछ भी इंस्टाग्राम पर डालती है, तो वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी के वीडियो शेयर किए है, अभी उन्होंने कुछ शॉर्ट वीडियो शेयर किए है, जिसमे उनका एक अलग ही लुक नजर आ रहा है उन्होंने लिखा है, कि शादी का केक काटने का समय आ गया है। दरअसल सारा अपने किसी दोस्त की शादी मे गई थी, उस शादी समारोह मे ही सारा का अलग लुक देखने को मिला है।
उन्होंने अपनी स्टोरी मे एक फ़ोटो लगाई, जिसमे उन्होंने अपने किसी दोस्त के शादीशुदा जोड़े की फ़ोटो शेयर की, और उन्हे बधाई भी दी है। दूसरी शॉर्ट वीडियो भी डाली जिसमे वो अपने अन्य दोस्तों के साथ नजर आई इस वीडियो मे उन्होंने लिखा की ब्राइड स्क्वाड यानि दुल्हन का गुट।
तीसरी शॉर्ट वीडियो मे सारा ने अपने लुक को शेयर करते हुए वीडियो डाली, जिसमे वो बहुत ही सुंदर दिख रही थी, इसमे उन्होंने इस लुक मे डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। चौथी वीडियो मे एक ब्लैक इन व्हाइट शॉर्ट स्टोरी शेयर की इसमे वो एक अपनी सेल्फ़ी लेते नजर आई सारा ने चमकीली ड्रेस पहन रखी है। इसमे उन्होंने अग्रेजी मे लिखा, कि अब यह करते है शादी का केक काटने का समय आ गया है।
Sachin Tendulkar Daughter का शुरुआती जीवन
![Sachin Tendulkar Daughter](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/11/Sachin-Tendulkar-Daughter-img1-1024x576.jpg)
Sachin Tendulkar Daughter का जनम 12 अक्टूबर 1997 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंडुलकर के यहाँ हुआ। सारा देखने मे बहुत ही खूबसूरत और स्टाईलिश भी है। लुक से वो अपनी माँ जैसी ही दिखती है।
Sachin Tendulkar Daughter की फेमिली कैसी है
Sachin Tendulkar Daughter के पिता फेमस पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर है उनकी माँ अंजली तेंडुलकर पेशे से एक डॉक्टर है लेकिन सारा अपनी माता पिता की इकलोती संतान नहीं है उनका एक भाई है जिसका नाम अर्जुन तेंडुलकर है अर्जुन अपनी बहन सारा से उम्र मे छोटे है भाई बहन की केमिस्ट्री काफी अच्छी है अर्जुन अपने पिता की तरह क्रिकेटर है
सारा पापा की दुलारी है
सारा बाकी बेटियों की तरह ही अपने पिता के काफी करीब है। अपने पापा की लाड़ली और दुलारी है। उन्होंने अपने पिता के बर्थडे को शेयर करते हुए इंस्ट्रगयां पर लिखा, कि सबसे अधिक देखभाल करने वाले बेहद सवेंदनशील और क्रेज़ी पिता होने के लिए धन्यवाद। उन्होंने लिखा कि, जब वो सिरियस होती है, तो अपने बेकार डैड चुटकलों को क्रेक करने के लिए, सबसे अच्छा रोल मॉडल बनने के लिए, आप जैसे हो वैसे रहने के लिए धन्यवाद, हैप्पी फादर डे बाबा, आपको हमेशा प्यार ।
Sachin Tendulkar Daughter की पढ़ाई
सारा की शुरुआती शिक्षा मुंबई की धीरुभाई अंबानी इंटर नेशनल स्कूल से हुई है। इसके बाद की पढ़ाई के लिए वो लंदन चली गई वहाँ उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी मे दाखिला लिया। वहाँ से सारा ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।
Bollywood फेन है Sachin Tendulkar की Daughter
सारा को खाली समय मे फिल्मे देखने का भी बहुत शौक है। रणवीर सिंह को सारा बहुत ही पसंद करती है, उनकी पसंदीदा फिल्म बाजीराव मस्तानी है।
क्या सारा का भी बुरा समय आया था?
स्टार के बच्चे होना भी आसान नहीं होता है। साल 2008 को सारा को भी एक बहुत ही डरावना समय काटना पडा था। सारा को परेशान करने का आरोप पश्चिम बंगाल के देवकूमर मेती को 11 जनवरी तक बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस हिरासत मे भेज दिया था। आरोपी ने सचिन के निजी सहायक को यह बताया, कि वो सारा से शादी करना चाहता है। आरोपी के माता पिता ने दावा किया, कि वो मानसिक रूप से बीमार था। पुलिस ने यह बताया, कि पूछ ताछ मे आरोपी ने अपना गुनाह कबुल कर लिया, और साथ ही अपने हाथ मे सारा के नाम वाला टेटू भी पुलिस को दिखाया है।
सारा के शौक
सारा को अच्छे कपड़े पहनने का बहुत ही शौक है, साथ ही उन्हे हमेशा स्टाईलिश दिखना भी पसंद है। उन्हे गाने सुनने, किताबे पढ़ना और फिल्मे देखना बहुत ही पसंद है।
सारा और गिल की अफवाह
![Sachin Tendulkar Daughter](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/11/Sachin-Tendulkar-Daughter-img2-1024x576.jpg)
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन बने रहते हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यहाँ हम आपको बता दें, कि साल 2019 में दोनों ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा था. दरअसल हुआ कुछ यूं था, कि शुभमन गिल आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे.
इस आईपीएल के सीजन के बाद शुभमंन गिल ने एक ‘रेंज रोवर’ कार खरीदी थी. तब उन्होंने नई कार के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. जिस पर Sachin Tendulkar Daughter ने कमेंट किया था. इसके बाद से ही दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा था. ऐसे में लग रहा है कि गिल और सारा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और इन सब अफवाहों का असर इनकी दोस्ती पर भी पड़ा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में सारा अपनी दोस्त अलीशा के साथ नजर आ रही हैं. इसमें वह बताती रही हैं कि वह अपनी दोस्त से ज्यादा पैसे खर्च करती है और उसे सिम्पल लाइफ जीना पसंद है।
सारा तेंदुलकर टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन अभी दोनों के ब्रेकअप की खबरे भी मीडिया मे संभावित आ रही है।
Conclusion
Sachin Tendulkar Daughter एक ऐसा नाम है जो की अपने परिवार के कारण तो फेमस है इसके अलावा उनकी सादगी और सोशल मीडिया मे ऐक्टिव रहने के कारण उनके लाखों फॉलोवर्स भी है अमीर घर मे पैदा होने के बावजूद वो एक नॉर्मल परिवार जैसे रहती है ये उस घर के संस्कार के कारण है
हमारा यह लेख हमारी आशा है कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आएगा। हमारी मेहनत का हमको इंतजार रहेगा, कि आप यह लेख अवश्य ही पढेगे। इस लेख को आगे बढ़ाने का काम आपको करना होगा अपने दोस्तों परिवार रिस्तेदारों को इसे शेयर जरूर करे। अगर कुछ त्रुटि इस लेख मे आपको समझ आए तो निसंकोच आप हमे कमेन्ट बॉक्स पर जाकर बता सकते है हमे आपके सुझाव का इंतजार रहेगा क्रिकेट की रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in