Sachin Tendulkar Birthday: Great सचिन के 52वें जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य की जानकारी आपके लिए यहाँ पर है

Sachin Tendulkar Birthday: भारत में क्रिकेट को गली-गली तक पहुंचाने में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का अहम योगदान है. उन्होंने दुनिया के हर कोने में जाकर रन बनाए और नाम कमाया. उनकी वजह से लाखों युवाओं ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उनकी ही वजह से क्रिकेट को आज भारत में धर्म का दर्जा दिया जाता है. क्रिकेट को इतना मशूहर बनाने वाले और भारत में इस खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन आज यानि 24 अप्रैल 2025 को 52 साल के हो गए हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े 52 रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिसे आपने शायद कभी नहीं सुना होगा.

Sachin Tendulkar Birthday:

  1. सचिन के पिता ने उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था।
  2. अपने स्कूल के दिनों में, उन्होंने अपने आइडल और टेनिस के दिग्गज जॉन मैकेनरो की नकल करते हुए अपने बाल बढ़ाए और उसके चारों ओर एक बैंड बांधा था।
  3. बड़े होने के दौरान, सचिन अपने दोस्त रमेश पारधे से पानी में एक रबर की गेंद डुबोकर उस पर फेंकने के लिए कहते थे, ताकि बल्ले पर बने गीले निशानों को देखकर पता चल सके कि उन्होंने गेंद को बीच में मारा है या नहीं!
  4. सचिन के लिए इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेट जूतों की पहली जोड़ी प्रवीण आमरे ने खरीद कर दी थी.
  5. जब सचिन 14 साल के थे, तो सुनील गावस्कर ने उन्हें अपने खुद के अल्ट्रा-लाइट पैड दिए थे. हालांकि, जब सचिन इंदौर में अंडर-15 नेशनल कैंप में थे, तब वे चोरी हो गए थे
  6. दिलीप वेंगसरकर ने सचिन को बॉम्बे अंडर-15 टीम के लिए चुने जाने के बाद गिफ्ट में गन एंड मूर बैट दिया था.
  7. सचिन के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर से 13 सिक्के मिले हैं. अगर वह बिना आउट हुए नेट के पूरे सेशन को पूरा कर लेते, तो उन्हें एक सिक्का मिलता था.
  8. राज सिंह डूंगरपुर ने प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के नियमों में संशोधन करके 14 साल के सचिन को उनकी उम्र के बावजूद ड्रेसिंग रूम का उपयोग करने की अनुमति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  9. सचिन एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन 1987 में चेन्नई में एमआरएफ पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
  10. अगस्त 1987 में, सचिन को बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नजरअंदाज कर दिया गए थे, तब सुनील गावस्कर ने 14 साल के सचिन को एक पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था, “बीसीए से पुरस्कार न मिलने पर निराश न हों. यदि आप सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विजेताओं को देखें, तो आपको एक नाम गायब मिलेगा और उस व्यक्ति ने टेस्ट क्रिकेट में बुरा प्रदर्शन नहीं किया है!”
  11. Sachin Tendulkar Birthday:
  12. सचिन वानखेड़े में भारत और इंग्लैंड के बीच 1987 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान एक बॉल बॉय थे.
  13. सचिन ने 1988 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ एक वनडे प्रैक्टिस मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए एक विकल्प के रूप में फील्डिंग किया था.
  14. फरवरी, 1988 में आजाद मैदान में सेंट जेवियर्स के खिलाफ अपने स्कूल शारदाश्रम के लिए खेलते हुए सचिन (326 रन) ने विनोद कांबली (349 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 664 रनों की साझेदारी की थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. दोनों नाबाद रहे थे.
  15. उन्होंने 1988 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में विनोद कांबली के साथ 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान गाना गाया और सीटी बजाई थी, ताकि कोच के सहायक से नजर न मिले, जो पारी घोषित करना चाहता था, जबकि दोनों बल्लेबाजी करना चाहते थे।
  16. 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो वार्डों का नाम सचिन और विनोद कांबली के नाम पर रखा गया था.
  17. गुरशरण सिंह ने 1989-90 के ईरानी कप खेल में सचिन को एक हाथ से खेलते हुए (उंगली टूटी होने के बावजूद) शानदार शतक बनाने में मदद की थी.
  18. तेंदुलकर के पास रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक बनाने की उपलब्धि है.
  19. सचिन ने 18 दिसंबर, 1989 को गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
  20. सचिन जब अपनी पत्नी अंजलि से पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर मिले, तब वो महज 17 साल के थे और 1990 में भारत के इंग्लैंड दौरे से लौट रहे थे.
  21. Sachin Tendulkar Birthday:
  22. सचिन के ससुर आनंद मेहता ब्रिज में सात बार के नेशनल चैंपियन हैं।
  23. सचिन ने 1990 में मैनचेस्टर में टेस्ट में अपना पहला मैन ऑफ द मैच जीता था और उन्हें पुरस्कार के रूप में मैग्नम शैंपेन की बोतल मिली थी. सचिन ने इसे आठ साल तक संभाल कर रखा और आखिरकार अपनी बेटी सारा के पहले जन्मदिन पर इसे खोला.
  24. सचिन को अपना पहला वनडे शतक (9 सितंबर, 1994 को) बनाने के लिए 79 मैचों का इंतजार करना पड़ा था. उस समय तक उन्होंने सात टेस्ट शतक बनाए थे.
  25. 1996 के वर्ल्ड कप के दौरान उनके पास बल्ले का कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे थे.
  26. 1992 में पर्थ में उनके शतक के बाद, लंदन टाइम्स के मशहूर संवाददाता जॉन वुडकॉक, इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा, “मैंने ब्रैडमैन को भी देखा है लेकिन वो मेरे जीवन में देखे गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और आप में से ज्यादातर के विपरीत है.”
  27. 1992 में, वो यॉर्कशायर काउंटी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे.
  28. 19 साल की उम्र में वह काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने थे.
  29. 14 नवंबर, 1992 को डरबन के किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए, तेंदुलकर तीसरे अंपायर द्वारा रन आउट घोषित किए जाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
  30. 1997 में सचिन विसडेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए पांच क्रिकेटरों में से एक थे।
  31. Sachin Tendulkar Birthday:
  32. 1998 में सचिन को 1997-98 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया था।
  33. 1999 में सचिन के शानदार शतक के बावजूद पाकिस्तान ने चेन्नई टेस्ट जीत लिया था. इसके बाद वो सचिन प्रेजेंटेशन में नहीं गए और ड्रेसिंग रूम में रोने लगे।
  34. तेंदुलकर ने पेप्सी का एड करने से इनकार कर दिया क्योंकि इसमें उन्हें फ्लाई स्वैटर से क्रिकेट गेंदों को तोड़ना था. उन्होंने एड-फिल्म निर्माता प्रहलाद कक्कड़ से कहा कि यह उन्हें क्रिकेट के खेल से भी बड़ा दिखाएगा. इसके बाद एड को संशोधित किया गया और फ्लाई स्वैटर की जगह स्टंप लगा दिए गए।
  35. 1999 में सचिन को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान “पद्म श्री” से सम्मानित किया गया था।
  36. 2007 के लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान, सबसे लोकप्रिय ब्रिटिश अभिनेताओं में से एक डैनियल रैडक्लिफ ने खेल के अंत में सचिन का ऑटोग्राफ लेने के लिए कतार में खड़े हो गए थे।
  37. 2008 में सचिन को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  38. पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर कार्ल फाउलर द्वारा स्थापित एक कंपनी ने 2009 में सचिन तेंदुलकर पर ‘तेंदुलकर ओपस’ नाम से एक किताब लॉन्च की थी. ये किताब 852 पेज की है, जो सोने की पत्ती से बने हैं और हर पेज का माप 50 सेमी x 50 सेमी है. वहीं इसका वजन 37 किलोग्राम है।
  39.  2010 में, सचिन को भारतीय वायु सेना की मानद रैंक से सम्मानित किया गया, जिससे वो IAF द्वारा रैंक पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. एविएशन की कोई भी बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद ये सम्मान पाने वाले वो पहले व्यक्ति हैं।
  40. टीम बस में तेंदुलकर हमेशा आगे की लाइन की बाईं खिड़की वाली सीट पर बैठते थे।
  41. Sachin Tendulkar Birthday:
  42. सचिन ड्रेसिंग रूम में सबसे पहले अपनी जगह चुनते थे और हमेशा एक कोने में बैठते थे।
  43. सचिन रोजर फेडरर और फॉर्मूला 1 को फॉलो करते हैं. उन्हें संगीत और मेडिकल की भी समझ है. उन्हें समुद्री भोजन पसंद है और वो अलग-अलग वाइन के गुणों पर भी बातचीत कर सकते हैं।
  44. टीम में खिलाड़ियों के देर से आने (बस या मीटिंग या किसी समारोह में) और ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर जुर्माना देना पड़ता था. लेकिन तेंदुलकर को अपने 23 साल के करियर में कभी भी जुर्माना नहीं भरना पड़ा।
  45. सचिन दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन बाएं हाथ से लिखते हैं।
  46. 2002 में क्रिकेट बाइबल विसडेन ने उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज का दर्जा दिया था।
  47. 2003 में विसडेन ने सचिन को अब तक का सबसे महान वनडे खिलाड़ी का दर्जा दिया था।
  48. 2010 में ICC ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था और सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किा था।
  49. वो भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न को पाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
  50. सचिन ब्रैडमैन की सर्वकालिक टेस्ट XI में शामिल हैं।
  51. Sachin Tendulkar Birthday:
  52. सचिन विसडेन की सर्वकालिक वर्ल्ड XI में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
  53. डॉन ब्रैडमैन का मानना ​​है कि तेंदुलकर के बैटिंग करने का तरीका उनके जैसा ही है. उन्होंने अपनी जीवनी में लिखा है, “ब्रैडमैन को तेंदुलकर की तकनीक, कॉम्पैक्टनेस और शॉट प्रोडक्शन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था, और उन्होंने अपनी पत्नी से तेंदुलकर को देखने के लिए कहा था, क्योंकि उन्हें लगा कि तेंदुलकर उनके जैसे खेलते हैं. ब्रैडमैन की पत्नी, जेसी ने सहमति जताई की कि वो दोनों एक जैसे दिखते हैं.”
  54. तेंदुलकर मई 2010 से एक्स (पहले ट्विटर) पर हैं, और @sachin_rt के रूप में पोस्ट करते हैं।
  55. एक साल से भी कम समय में सचिन ने एक मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छू लिया था और मिलियन-फॉलोअर्स क्लब में एकमात्र भारतीय बन गए थे।
  56. वो मैडम तुसाद में मोम की प्रतिमा रखे जाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं।
  57. वो ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के साथ 2008 में पद्म विभूषण प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
  58. Sachin Tendulkar Birthday:

Sachin Tendulkar Birthday: बर्थडे पर अर्जुन ने खूब उड़ाई…

Sachin Tendulkar Birthday: पापा सचिन को बर्थडे विश करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर फिर जमकर दावत उड़ाते हैं. उनकी दावत में शामिल व्यंजनों में पुलाव के अलावा एक चीज शामिल होती है, जो शायद कोई नॉनवेज आइटम लग रही है. अर्जुन तेंदुलकर ने उसकी फोटो भी अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. हालांकि, अर्जुन की इस दावत सचिन के बर्थडे की ही है, उसे लेकर पूरे दावे के साथ नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़ें: Sheikh Rashid Cricketer, Biography in Hindi, Domestic Career, IPL, Wife, Net Worth, शून्य से शिखर तक: शेख राशिद की 1 प्रेरणादायक क्रिकेट यात्रा

Sachin Tendulkar Birthday: अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2025 में अभी तक नहीं खेला मैच

Sachin Tendulkar Birthday: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना आधे से ज्यादा पड़ाव पार कर लिया है। अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और, जिस तरह से टीम का कॉम्बिनेशन बन चुका है, उससे देखते हुए लग रहा है कि मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर को मैदान पर उतारने के मूड में नहीं है। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 13 रन बनाए हैं.

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन का दोस्त 12 साल से मौत से लड़ रहा

Sachin Tendulkar Birthday: 2002 में सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुश होकर उनके एक खास दोस्त ने करोड़ों की कार गिफ्ट की थी. लेकिन फिलहाल उनका दोस्त खुद जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Sachin Tendulkar Birthday: 24 अप्रैल 2025 को क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर का 52वां जन्मदिन है। नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन आज भी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन की 7 बार के F1 वर्ल्ड चैंपियन माइकल शूमाकर के साथ गहरी दोस्ती थी? यह दोस्ती इतनी खास थी कि शूमाकर ने एक बार सचिन को उनकी पसंदीदा कार फेरारी 360 मोडेना गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये थी!

Sachin Tendulkar Birthday: क्यों मिली थी यह अनमोल गिफ्ट?

Sachin Tendulkar Birthday: 2002 में सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुश होकर शूमाकर ने उन्हें यह लग्जरी कार गिफ्ट की थी। फेरारी के अनुसार, ये कार महज 4.98 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम थी।

सचिन को ये कार इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे कई सालों तक इस्तेमाल किया, हालांकि बाद में उन्होंने इसे सूरत के बिजनेसमैन जयेश देसाई को बेच दिया. गिफ्ट की यह कार आज भी क्रिकेट और F1 की इस अनोखी दोस्ती की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Sachin Tendulkar Birthday: 12 साल से लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

Sachin Tendulkar Birthday: कार रेसिंग के भगवान के तौर पर देखे जाने वाले माइकल शूमाकर 12 सालों से मौत से लड़ रहे हैं. दरअसल, 2013 में शूमाकर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए फ्रांस के आल्प्स शहर गए थे. वो अपने बेटे के साथ स्कीइंग कर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वो एक चट्टान से टकरा गए।  

इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट आई. शूमाकर की चोट इतनी गंभीर थी कि उनके दिमाग की कई बार सर्जरी भी करनी पड़ी. इसके बाद वो कोमा में चले गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो करीब 250 दिनों तक कोमा में रहे।

जून 2014 में शूमाकर धीरे-धीरे कोमा से बाहर आए बाहर आए. लेकिन उनकी हालत अभी भी बहुत बुरी थी. इसलिए उनकी पत्नी कोरिन्ना (जिनसे उन्होंने 1995 में शादी की थी) ने उनकी स्थिति को लेकर पूरी गोपनीयता पर जोर दिया।

Sachin Tendulkar Birthday: साल 2018 में अफवाहें शुरू हुईं कि शूमाकर को उनकी पत्नी ने गुप्त रूप से स्पेनिश द्वीप मालोर्का पर एक निजी हवेली में रखा है. ऐसा भी दावा किया गया है कि वो अब बोलते नहीं है और सिर्फ आंखों के सहारे रिएक्शन देते हैं. हालांकि, 2013 में हुए हादसे के बाद से वो दिखे नहीं हैं. ना ही उनकी सेहत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने आई है।

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन का सच बताते हुए इमोशनल हुई सारा!

Sachin Tendulkar Birthday: पापा सचिन तेंदुलकर के साथ अपने खूबसूरत बॉन्ड को सारा ने अपने शब्दों में पिरोया है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पिता की तारीफों के पुल बांधकर लिखा है- हैप्पी बर्थडे बाबा.

एक बेटी का अपने पिता के साथ जो प्यारा रिश्ता होता है, सारा तेंदुलकर का भी सचिन के साथ वैसा ही बॉन्ड है. उस प्यार भरे रिश्ते को बयां करते हुए ही सारा ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के 52वें बर्थडे पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बात शेयर की, जिसके बारे में जानकर आ भावुक हो सकते हैं।

खुद सारा भी पिता के लिए कही बातों को व्यक्त करते हुए रो पड़ी होंगी. पापा सचिन के साथ अपने खूबसूरत बॉन्ड को सारा तेंदुलकर ने अपने शब्दों में पिरोया है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने उन्हीं शब्दों और बातों के जरिए अपने पिता को बर्थडे की बधाई दी है।

Sachin Tendulkar Birthday: सारा का इमोशनल पोस्ट, पापा सचिन के नाम

Sachin Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर ने पापा सचिन के साथ नई-पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर जो लिखा, वो कुछ इस प्रकार है- वो इंसान जिसने मुझे किसी से भी डरना नहीं, उनकी इज्जत करना सिखाया। वो इंसान जो मुझे अपनी टूटी बाजुओं और ना जाने और कितनी इंजरी के के बावजूद भी गोद लेता, वो इंसान जो मेरे फोटो शूट की एक अहम कड़ी रहे हैं, और, सबसे अहम बात, वो इंसान जिसने मुझे सिखाया कि मस्ती मजाक करना, हंसना और लाइफ को इंजॉय करना कितना जरूरी है. मेरे लिए वो मेरे बाबा हैं. हैप्पी बर्थडे बाबा.

Sachin Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर अपने पापा सचिन को बाबा कहती हैं. जाहिर है अपने बाबा के 52वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने की तैयारी उन्होंने इससे भी कहीं अधिक बढ़कर की होगी। इंस्टाग्राम पर पिता के तारीफों के पुल बांधने के बाद अब सारा उनके जन्मदिन को यादगार बनाने वाली पार्टी की तैयारियों में भी लगी होंगी।

Sachin Tendulkar Birthday: पापा का हाथ बंटाने लगी हैं सारा

Sachin Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर अब इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि काम में उनका हाथ बंटा सकें. और ये काम वो बखूबी करती दिख रही हैं. सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपने पिता के NGO सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर की पोस्ट संभाली है।

Sachin Tendulkar Birthday: सारा से पहले अर्जुन ने भी किया बर्थडे विश

Sachin Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर से पहले उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता को बर्थडे विश कर चुके हैं. अर्जुन ने अपनी बहन की तरह कोई बात या कहानी शेयर नहीं की. बल्कि उन्होंने बस इंस्टा स्टोरी में हैप्पी बर्थडे लिखकर पापा को बधाई दी।

cricketwisdom.in की तरफ से इस क्रिकेट के भगवान को जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई

Leave a Comment