RR Vs DC मैच मे राजस्थान ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2024 मे अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, रियान पराग ने दिल्ली की धज्जियां उड़ाई  

RR Vs DC: IPL 2024 में लगातार नवां मैच होम टीम ने जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रियान पराग (Riyan Parag) और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 12 रन से हरा दिया। संजू सैमसन (sanju Samson) की टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही। उसने पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली (Delhi) 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। उसे आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन केवल 5 ही बने।

राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इसमें 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे। उनके बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने 29 रन बनाए। दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, तो ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने नाबाद 44 रन बनाए लेकिन ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकी। दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने हराया था। वहीं राजस्थान ने दिल्ली से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को मात दी थी।

RR Vs DC: राजस्थान की शुरुआत खराब रही

राजस्थान की टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हालत खस्ता हो गई। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) (5) दूसरे ओवर में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की गेंद पर बोल्ड हो गए तो जॉस बटलर (Josh Butler) 11 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंद पर LBW हुए। कप्तान संजू सैमसन ने तीन चौकों से 15 रन बनाए, लेकिन खलील अहमद (Khalil Ahmed) की बाहर निकलती गेंद पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच आउट हो गए। ऐसे में राजस्थान ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

यह भी देखें: SRH Vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस की दी 31 रन से करारी शिकस्त, कैसे इस मैच ने सारे रिकार्ड्स को धराशाई कर दिया?

RR Vs DC: राजस्थान ने अश्विन को बैटिंग में प्रमोट किया

RR Vs DC: राजस्थान के मैनेजमेंट ने चौंकाते हुए आर. अश्विन को बैटिंग में प्रमोट किया और पांचवें नंबर पर भेजा। पराग और अश्विन (29) ने मिलकर पारी को संभाला। पराग को शुरुआत में बड़े शॉट्स लगाने में दिक्कत हो रही थी, तो अश्विन ने मामला अपने हाथ में लिया। उन्होंने 3 छक्के लगाकर तेजी से रन जुटाए और दिल्ली का दबाव कम किया। उनके और पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। अक्षर पटेल (Axer Patel) की फिरकी ने अश्विन की पारी का अंत किया।

RR Vs DC: राजस्थान के रियान पराग की धुँआधार अर्धशतकीय पारी

RR Vs DC:
RR Vs DC:

 

अब पराग भी रंग में आ चुके थे और उन्होंने भी बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jure)lने आउट होने से पहले तीन चौकों से 20 रन बनाए। उनके व पराग के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। पराग ने 34 गेंद में इस सीजन का अपना पहला पचासा पूरा किया। उन्होंने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

RR Vs DC: एनरिक नॉर्किया के आखिरी ओवर से पराग ने 25 रन बटोरे

इनमें आखिरी ओवर सबसे अहम रहा। एनरिक नॉर्किया (Enrique Norcia) के ओवर से पराग ने तीन चौकों व दो छक्कों से 25 रन लूटे और टीम को 185 तक पहुंचा दिया। हेटमायर (Hetmyer) ने सात गेंद में एक छक्के-चौके से 14 रन का अहम योगदान दिया। दिल्ली ने पांच गेंदबाज आजमाए और सबको एक-एक विकेट मिला।

RR Vs DC: दिल्ली की तेज शुरुआत

RR Vs DC: 186 के लक्ष्य का का पीछा करते हुए दिल्ली को मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने तेजतर्रार शुरुआत दी। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर (Trent Boult and Nandre Berger) दोनों को कुल पांच चौके ठोके। इससे 12 गेंद में ही उन्होंने 23 रन बना लिए। बर्गर ने बोल्ड कर उन्हें ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया।

दो गेंद बाद रिकी भुई (Ricky Bhui) भी बिना खाता खोले चलते बने। वे बर्गर की बाउंस में फंसे। डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया। पंत एक बार फिर से फंसते हुए दिखे। गेम टाइम की कमी उनकी बैटिंग में साफ दिखी। लेकिन वॉर्नर ने कई आकर्षक शॉट लगाते हुए रनगति को पंख दिए। वह फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन आवेश खान (Avesh Khan) की बाहर जाती गेंद पर वाइड स्लिप में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने उनका जबरदस्त कैच लिया।

वॉर्नर 34 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 49 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने अपनी पारी में दो चौके व एक छक्का लगाया। जुरेल के बाउंड्री पर गड़बड़ी से पंत ने सीजन का अपना पहला सिक्स लगाया। वे 28 रन बनाने के बाद चहल (Chahal) की फिरकी में फंसकर सैमसन को कैच दे बैठे।

RR Vs DC: राजस्थान की शानदार गेंदबाजी

RR Vs DC: पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बैटिंग करने वाले अभिषेक का बल्ला राजस्थान के खिलाफ नहीं चला। वे नौ रन बनाने के बाद चहल के दूसरे शिकार बने। राजस्थान ने अपनी मजबूत बॉलिंग से शिकंजा कस दिया था। अश्विन ने 17वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को फंसा लिया था लेकिन बोल्ट कैच को जज नहीं कर पाए और जीवनदान दे बैठे।

इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने लगातार दो छक्के ठोक दिए। 18वें ओवर में नौ और 19वें में 15 रन आए। इससे आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार दिल्ली को रही, आवेश खान ने यह ओवर किया और केवल चार ही रन दिए। राजस्थान की तरफ से छह बॉलर्स ने बॉलिंग की और नांद्रे बर्गर और चहल ने दो-दो विकेट लिए।