Rohit Sharma T20 Retirement: Best रोहित शर्मा हिटमैन, भारतीय टीम के कप्तान की 5 ऐसी शानदार पारी जिसे फैंस ताउम्र नहीं भूल पायेगे  

Rohit Sharma T20 Retirement:  टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में शानदार करियर रहा। वह अभी टी0 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। रोहित ने 19 सितंबर 2007 को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। 17 साल इस लंबे करियर में रोहित ने कई यादगार पारियां खेलीं।

Rohit Sharma T20 Retirement:  रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कहा

Rohit Sharma T20 Retirement:
Rohit Sharma T20 Retirement:

Rohit Sharma T20 Retirement:  टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में जीतने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास लेने की घोषणा की। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से हराया था।

Rohit Sharma T20 Retirement:  टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में शानदार करियर रहा। वह अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। रोहित ने 19 सितंबर, 2007 को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। 17 साल के अपने इस लंबे करियर में रोहित ने कई यादगार पारियां खेलीं।

यह भी देखें: T20 World Cup Team India: T20 World Cup जीतने के बाद Great अभिनेता अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी बधाई, उन्होंने कहा- ‘मैंने मैच नहीं देखा…’

Rohit Sharma T20 Retirement: रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में कुछ यादगार पारी

नंबर-1 नाबाद 50 रन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 में साउथ अफीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने यादगार पारी खेली थी। भारतीय टीम ने 61 के स्‍कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे। रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने 153/5 स्‍कोर किया था। भारत ने यह मैच 36 रन से जीता था।

Rohit Sharma T20 Retirement: नंबर-2 सबसे तेज शतक

साल 2017 में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया था। रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्‍होंने 12 चौके और 10 छक्‍के ठोके थे। भारत ने यह मैच 88 रन से जीता था।

Rohit Sharma T20 Retirement: नंबर-3 वर्ल्‍ड कप से पहले फॉर्म में वापसी

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले 2 मैच में रोहित का खाता नहीं खुला था। आखिरी मैच में उन्‍होंने 69 गेंदों में 121 रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। इस दौरान रोहित के बल्‍ले से 11 चौके और 8 छक्‍के निकले थे।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Rohit Sharma T20 Retirement: नंबर-4 शतक से चूके रोहित

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शतक से चूक गए। अहम मैच में उन्‍होंने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए। विराट कोहली के 0 पर आउट होने के बाद भी रोहित ने तेजी से बल्‍लेबाजी करना जारी रखा। उन्‍होंने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया। भारत ने इस मैच को 24 रन से अपने नाम किया।

Rohit Sharma T20 Retirement: नंबर-5 भारतीय टीम ने गंवाया था यह मैच

टी20 वर्ल्‍ड कप 2010 के ग्रुप स्‍टेज में भारतीय टीम कंगारुओं से टकराई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 184/5 रन बनाए थे। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से युवा रोहित शर्मा ने 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 4 चौके और 6 छक्‍के ठोके थे। रोहित को अन्‍य बल्‍लेबाजों का साथ नहीं मिला और भारतीय टीम 135 रन ही बना सकी थी।.

Leave a Comment