Rohit Sharma: हिटमैन (Hitman) बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) पहुंच चुके हैं। दिवाली (Diwali) के दिन इसी स्टेडियम पर टीम इंडिया और नीदरलैंड (Team India And Netherlands) की टक्कर होगी। बेंगलुरु (Bangalore) एयरपोर्ट पर कुछ पत्रकारों ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कहा, कि इस बार वर्ल्ड कप अपना है ना? इस बात पर रोहित (Rohit) ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, अभी टाइम है।
Rohit Sharma: भारत वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर
इस आदमी में एक पैसे का ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है। यह पूरी तरह प्रोसेस पर ध्यान दे रहा है, इसलिए भारत (India) को रिजल्ट भी मिल रहा है। भारत इस समय 8 में से 8 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। और इसके साथ ही हमारा नेट रेट +2.456 है। टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि रोहित शर्मा मुश्किल विकेट देखते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते हैं। रोहित को ऐसा करने के लिए किसी ने कहा नहीं है, बल्कि यह खुद उनका आईडिया है।
Rohit Sharma: रोहित की पॉवर हीटिंग से टीम इंडिया को फायदा
रोहित चाहते हैं कि पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना दिए जाएं, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को आराम से समय लेकर खेलने का मौका मिले। विक्रम राठौर ने PTI से कहा कि रोहित शर्मा की इस तरह की बल्लेबाजी का टीम इंडिया को भी बहुत फायदा हुआ है।
Rohit Sharma: रोहित और मैक्सवेल के छक्कों की बराबरी
रोहित शर्मा ने 55.42 की औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाए हैं। अब ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) भी 22 छक्कों के साथ हिटमैन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रोहित के बल्ले से 50 चौके भी आए हैं। आपको क्या लगता है, वर्ल्ड कप (WC) खत्म होने के बाद दोनों में से सिक्सर किंग कौन होगा?
Happy Diwali to all cricket lovers from cricket Wisdom side.