Top 10 Richest Cricket Board in The World: दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, चौंकाने वाला है BCCI का स्थान

दोस्तों आज हम Top 10 Richest Cricket Board in The World के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए हम आपको 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के नामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और क्रिकेट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए www.cricketwisdom.in

क्रिकेट दुनिया के मशहूर खेलो में से एक है। भारत में तो क्रिकेट का चलन बहुत ही ज्यादा है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश देशों में भी क्रिकेट को बहुत प्यार किया जाता है। और इस क्रिकेट को बढ़ावा देने में सबसे ज्यादा योगदान क्रिकेट बोर्ड का होता है। यह वह बोर्ड होता है, जो राष्ट्रीय खेलने वाले और घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखता है। कई देशों के बोर्ड लीग की भी स्थापना करने लगे हैं। हालांकि इसमें इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तानी सुपर लीग भी शामिल है।

इंडियन प्रीमियर लीग बोर्ड की देखरेख में होता है BCCI क्रिकेट बोर्ड इसको खुद संचालित करती है। इससे इस प्रीमियर लीग से BCCI की बंपर कमाई होती है। भारत में BCCI की क्रिकेट से कमाई बहुत होती है। भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले BCCI कुल कमाई कितनी है। क्या वह दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है। आइए जानते हैं –

दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 2022 (Richest Cricket Board in The World 2022)

No. 10. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World
Image credit: nzc.nz

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड हमारे लिस्ट के हिसाब से दसवें नंबर पर स्थित है। क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ 9 मिलीयन डॉलर यानी 64 करोड ₹9 लाख रुपए मात्र है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के आय का मुख्य जरिया प्रसारण अधिकारों को बेचकर ही प्राप्त होता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय क्राइस्ट चर्च में स्थित है। ए एन जेड, फोर्ड, एक्कोर होटल्स, पावरडे, जिलेट, स्पार्क स्पोर्टस और डायनेस्टी स्पोर्ट जैसी कंपनियों के साथ NZC का करार भी है।

No. 9. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड नौवें नंबर पर मौजूद है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड नया सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी 106 करोड़ और 83 लाख रूपए है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के आय का मुख्य स्रोत कैरीबियन प्रीमियर लीग माना जाता है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट बोर्ड में से एक है। साल 1920 में वेस्टइंडीज अस्तित्व में आया। पहले इसका नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल के नाम से जाना जाता था। लेकिन फिर से साल 1996 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम दिया गया।

No. 8. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Shri Lanka Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World
Image credit: srilankacricket.lk

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को 1 जुलाई सन 1981 को आईसीसी के द्वारा सदस्यता प्रदान की गई थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर यानी 142 करोड़ 64 लाख रूपए है हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 में 100 करोड रुपए का राजस्व क्रिकेट से प्राप्त किया है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की स्थापना सन 1975 में हुई थी। और यह श्रीलंका में क्रिकेट को नियंत्रित करता था। हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का हाल ही का कुछ समय अच्छा नहीं रहा।

कोविड महामारी के समय उनके राजस्व में बहुत गिरावट देखने को मिली है। हालांकि BCCI ने यह भी कहा है, कि हम श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को उनकी भरपाई मैं मदद के लिए अतिरिक्त मैच खेल के उनका सहयोग  करेंगे।

Richest Cricket Board in The World: No. 7. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Australia Cricket board)

Richest Cricket Board in The World

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। और यह अपने देश की एक सबसे अमीर संस्था है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हमेशा अपने देश के लिए अच्छा क्रिकेट खेला है। और क्रिकेट के द्वारा देशवासियों को गौरवान्वित करने का सुनहरा अवसर भी दिया है। और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट से अच्छी खासी कमाई भी की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्थापित बिग बैश लीग चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया देश में ही नहीं, वरन पूरे देश से उस लीग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड सबसे पुराने बोर्ड में से एक है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की स्थापना साल 1905  में हुई थी। मेलबॉर्न सिटी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय स्थित है। वोडाफोन, डेटॉल, कॉमनवेल्थ बैंक, एससीएल, केएफसी जैसी अनेक कंपनियों के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का करार भी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 2843 करोड़ रुपए है।

No.  6. जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World

जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड हमारे लिस्ट में छठे स्थान पर है। जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को 6 जुलाई सन 1992 को आईसीसी ने सदस्यता प्रदान की जिंबाब्वे क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में 113 करोड़ों का राजस्व प्राप्त किया है। जिम्बाम्बे क्रिकेट टीम ने हाल ही के दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

जिसका असर बोर्ड की आमदनी पर भी पड़ा है। जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को कोको कोला, केसल लेगर, यू मैक्स, जिम गोल्ड और बेगा स्पोर्ट्सवेयर जैसी कंपनियां भी स्पॉन्सर करती हैं जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ  38 मिलीयन डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में 270 करोड़ 64 लाख रुपए हैं। जिंबाब्वे Richest Cricket Board in The World की लिस्ट मे नंबर 6 पर आता है।

यह भी पढ़े – सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर जिनके सामने हिरोइन भी फेल है

No. 5. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हमारी लिस्ट के हिसाब से पांचवे नंबर पर मौजूद है। सन 1972 को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का गठन हुआ था, और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 802 करोड़ रुपए है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दुनिया का पांचवा सबसे अमीर बोर्ड है। और इसका मुख्यालय ढाका में स्थित है। बीसीबी ने करार दाराज, आमरा नेटवर्क और पैन पेसिफिक से किया हैं।

No. 4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistaan Cricket Board)

 Richest Cricket Board in The World

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमारे हिसाब की गणना में चौथे नंबर पर मौजूद है भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेट को बहुत देखा जाता है और जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अच्छी खासी कमाई कर लेता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज्यादातर कमाई अपने स्पोर्ट्स प्रसारण के राइट  को बेचकर करता है।

पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष इस समय रमीज राजा हैं। उन्होंने इसके पहले साल 2003 से 2004 तक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में कार्यकारी के रूप में काम किया है। और इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 811 करोड़ रुपए है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्थापना सन 1949 में हुई थी। और इस बोर्ड का मुख्यालय लाहौर में मौजूद है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कंपनियों के साथ अनुबंध भी किया है। इनमें से पेप्सी, यूनाइटेड बैंक लिमिटेड और पी टीसीएल जैसी कंपनियां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को स्पॉन्सर करती है।

No. 3. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World

यह बात सत्य है, कि इंग्लैंड ही क्रिकेट का जन्मदाता है। और इंग्लैंड के लोगों ने ही क्रिकेट को पूरे देश में फैलाया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लोगो तक क्रिकेट को पहुंचाया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को सालाना आधार पर सबसे ज्यादा संयुक्त वेतन देता है।

इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में से एक है। इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। इस बोर्ड का मुख्यालय लॉट्स में है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का विटेलीट रॉयल लंदन और न्यू बैलेंस जैसी कंपनियों से करार है। (Richest Cricket Board in The World)

No. 2. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (South Africa Cricket Board)

Richest Cricket Board in The World

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड हमारी लिस्ट के हिसाब से दूसरे नंबर पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सबसे ज्यादा खर्चीला बोर्ड माना जाता है। और इसी वजह से कई बार इस बोर्ड को पैसों की कमी आ जाती है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपना ज्यादातर  पैसा टेलीविजन राइट्स बेचकर एवं दूसरे टीमों के आने पर उसके राइट्स बेचकर कमाता आता है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की कुल नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में 562 करोड़ 64 लाख  रुपए है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की स्थापना सन 1991 में हुई थी और इस बोर्ड का मुख्यालय जोहांसबर्ग में है।

No. 1. बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ोर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI)

Richest Cricket Board in The World

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) वर्तमान समय में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और इसलिए वह सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में से नंबर वन पर मौजूद है। हालांकि शुरुआत में ऐसा नहीं था, जब भारत ने 1983 में विश्व कप पहली बार जीता था। तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास उन खिलाड़ियों को देने के लिए पैसे भी नहीं थे, फिर उसके बाद धीरे-धीरे बोर्ड की माली हालत ठीक हुई। और साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की।

शुरुआत के साथ ही उसका प्रचार प्रसार और ग्रोथ आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मालामाल होता चला गया, और आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है। इस समय BCCI के अध्यक्ष 1983 विश्व कप विजेता में  खिलाड़ी रहे रोजर बिन्नी है।

BCCI ने कई कंपनियों के साथ करार किए हैं। इनमें बाय जू, एमपीएल, पेटीएम, ड्रीम 11, अंबुजा सीमेंट और स्टार स्पोर्टस भी शामिल हैं। भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाला बोर्ड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कुल नेटवर्थ 3730 करोड़ रूपए है। इंडिया Richest Cricket Board in The World की लिस्ट मे नंबर 1 पर आता है।

यह भी पढ़े – World Most Successful Captain in IPL 2022 – जाने आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कौन रहा है

Conclusion: Richest Cricket Board in the World

दोस्तो यह थे Richest Cricket Board in The World. मुझे उम्मीद है कि आपको यह article पसंद आया होगा। सभी क्रिकेट बोर्ड अपने-अपने देश मे एक सम्मानिए स्थिति पर है। और हम आम नागरिकों का भी यह कर्तव्य है की अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों का सम्मान करे।

अगर आपको ये article अच्छा लगा है तो इस article को अपने दोस्तों, relatives को share करना ना भूले और इस article से रिलेटेड आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो उसे पूछने के लिए विचार ना करे और कमेन्ट मे पूछ ले।

धन्यवाद.

Disclaimer: All Images that are Used in this post from Instagram & Google Image and Credit Goes to their Respective Owner. All information above are collected from various news source, videos, interviews. So, the info above may not be 100% correct. If you find any wrong info, please contact us. Info will be updated within (24 – 48) hours. Thank You.

Leave a Comment