Ravindra Jadeja Fielding: “रवींद्र जड़ेजा का शानदार क्षेत्ररक्षण बांग्लादेश के खिलाफ चमका”|”Ravindra Jadeja’s Spectacular Fielding Display Shines Bright Against Bangladesh”

Ravindra Jadeja Fielding: रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब दिया गया है। केएल राहुल ने जडेजा को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया। जसप्रीत बुमराह ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल डाली। मुशफिकुर ने रूम देखा और कट शॉट खेल दिया। रवींद्र जडेजा ने बैकवर्ड पॉइंट पर दोनों हाथों से डाइव लगाते हुए ब्लाइंडर पकड़ लिया।

Ravindra Jadeja Fielding,Ravindra Jadeja’s Amazing Catch

Ravindra Jadeja Fielding
Ravindra Jadeja Fielding

रवींद्र जडेजा की बदौलत वेल सेट बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को 46 गेंद पर 38 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा। बांग्लादेश को 201 पर छठा झटका लगा। उसे दौरान कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह कैच अनबीलिबेबल है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इसे पकड़ लिया गया है। रवींद्र जडेजा ने हवा में गोते लगाते हुए यह अद्भुत कैच पकड़ा।

ये भी पढ़ें : Dunith Wellalage Biography, Wife, Net Worth, Domestic Career | दुनिथ वेलालागे श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य”

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग की. उन्होंने मैच का रुख बदल देने वाला कैच लपका. इसके साथ-साथ विकेट भी लिए. विकेटकीपर केएल राहुल ने भी कैच लिया था. लेकिन इस बार फील्डर ऑफ द मैच के लिए जडेजा को मेडल दिया गया. इस मेडल की रेस में राहुल भी शामिल थे. लेकिन जैसे ही जडेजा का नाम अनाउंस ही ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला गया. टीम इंडिया के खिलाड़ी जडेजा के लिए हूट करने लगे.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Ravindra Jadeja Fielding,Wicketkeeper KL Rahul

Ravindra Jadeja Fielding
Ravindra Jadeja Fielding

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट किया है. यह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो है. केएल राहुल मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैच को लेकर रवींद्र जडेजा की तारीफ की. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज का मैच फिटनेस का अच्छा उदाहरण है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल और जडेजा ने गेम चेंजिंग कैच लिए. लेकिन मेडल जडेजा को दिया गया. उन्होंने कुलदीप यादव की भी तारीफ की.

Ravindra Jadeja Fielding
Ravindra Jadeja Fielding

बता दें कि जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ओपनर लिटन दास को आउट किया. इसके साथ-साथ कप्तान शन्तो को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का कैच भी लिया था. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने मेहदी हसन मिराज का कैच लिया था. वहीं नसुम अहमद को भी कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

Leave a Comment