Raksha Bandhan Special: बहन और भाई के प्रेम का पवित्र पावन प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को माना जाता है। इस त्योहार को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं। हंसता-खेलता खुशियों से भरा परिवार इस दिन एक-साथ होता है। कहते है ना कि हर इंसान को कामयाब बनाने में किसी-न-किसी का हाथ रहता है।
ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जिंदगी में भी हुआ, जिन्हें उनकी बहनों का पूरा सपोर्ट मिला और उनका करियर रातोंरात चमक गया। ऐसे में रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर आज हम बात करेंगे उन भारतीय स्टार्स क्रिकेटर की, जिनका क्रिकेट में करियर उनकी बहन की वजह से ही बन पाया।
Raksha Bandhan Special: बहनों के आशीर्वाद और सहयोग से सफल क्रिकेटर बने
Raksha Bandhan Special:1. एमएस धोनी (MS Dhoni)
इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है, जिन्हें भारत (India) का सबसे कामयाब कप्तान माना जाता है। धोनी ने अपने जीवन में जिन बुलंदियों को छुआ है उसके पीछे उनकी बहन जयंती का बहुत बड़ा हाथ रहा।

क्योंकि धोनी के पिता उन्हीं में से एक थे जो ‘खेलोगे कूदोगे, बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब’ वाली कहावत पर यकीन रखते थे, लेकिन पिता के विरुद्द जाकर उनकी बहन ने उनका हर कदम पर साथ दिया और बहन के सपोर्ट की वजह से ही एमएस धोनी कैप्टन कूल बन सके।
Raksha Bandhan Special: 2. विराट कोहली (Virat Kohli)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम, जिन्हें भी जिंदगी में कामयाब बनने में उनकी बहन का साथ मिला। कोहली जब 18 साल के थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया, लेकिन उसके बाद उनकी बहन ने कोहली को पूरा सपोर्ट किया। किंग कोहली ने इस बारे में कई बार खुलासा किया है कि वह अपने जीवन में सिर्फ मां और बहन के कारण ही क्रिकेटर बन पाए।
Raksha Bandhan Special: 3. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

इस सूची मे तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम आता है, मां के निधन के बाद घर की सारी जिम्मेदारियों को जडेजा की बहन नैना ने उठाया और जडेजा को क्रिकेटर बनने में खास मदद की। नैना ने जडेजा को संघर्षों वाले दिन में साथ नहीं छोड़ा और उन्हें एक कामयाब क्रिकेटर बनाया।
Raksha Bandhan Special: 4. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन में कामयाब होने के पीछे उनक बहन सविता का खास रोल रहा। सचिन ने कई बार अपने जीवन में सफल होने का क्रेडिट अपनी बहन को दिया है। उनकी बहन ने सबसे पहला कश्मीरी विलो बैट सचिन को दिया था। दोनों के बीच इतना प्यार था कि सचिन के हर मैच के दिन उनकी बहन व्रत रखती थी।
Raksha Bandhan Special: . हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
पांचवें नंबर पर है भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का नाम, जिनकी पांच बहनें है। बहनों के बिना वह कभी क्रिकेट मैदान पर पहुंच नहीं पाते। 1998 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले भज्जी का शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा ।

वह कुछ समय बाद ही टीम से ड्रॉप हो गए थे। साल 2000 में पिता के निधन के बाद वह ट्रक ड्राइवर बनने के लिए कनाडा जा रहे थे, लेकिन उनकी बहनों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और क्रिकेट को जारी रखने को कहा। ऐसे में बहन की बात को मानने के बाद भज्जी ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार अंदाज में वापसी की और भारत (India) को शानदार स्पिनर मिला।
Raksha Bandhan Special: 6. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
इस सूची मे आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है इनकी बहन साक्षी ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। पिता के निधन के बाद पंत बहुत ही इमोशनल हो गए थे, लेकिन उनकी बहन साक्षी ने उन्हें हिम्मत दी और क्रिकेट के लिए पूरा सपोर्ट किया।

पंत और साक्षी के बीच प्यार क्रिकेट के स्टेडियम में भी देखने को मिलता है, जब आईपीएल के मैचों में उनकी बहन उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचती है।
1 thought on “Raksha Bandhan Special: बहनों के सपोर्ट से क्रिकेटर बने ये दिग्गज नहीं तो ‘कोई बनता टीटी तो कोई बन जाता ट्रक ड्राइवर’”