Prithvi Shaw Injury : पृथ्वी शॉ इंग्लैंड मे खेली जा रही घरेलू सीरीज वनडे कप में खेल रहे थे। कि उन्हे फील्डिंग करते समय चोट लगा गई जिसकी वजह से अब वो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के वनडे डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप 2023 में खेल रहे थे और वो नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। लेकिन अब Prithvi Shaw Injury की वजह से इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। वो बहुत ही मुश्किलों के बाद शानदार फॉर्म में लौटे थे लेकिन अब वो चोट की वजह से नहीं खेल सकेंगे। पृथ्वी ने अभी तक अपना दमदार प्रदर्शन किया था और वो दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आए थे।
Prithvi Shaw Injury: पृथ्वी के घुटने में चोट लगी
‘विजडन इंडिया’ की खबर के अनुसार, Prithvi Shaw Injury मे घुटने में चोट लगी है और इसी वजह से वो अब वनडे कप 2023 में नहीं खेल सकेंगे, पृथ्वी डरहम (Durham) के विरुद्द एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके साथ यह हादसा फील्डिंग करते समय हुआ। इसके बाद उन्हे अस्पताल लाया गया जहां पर उनका स्कैन करवाया गया, जिसमें चोट का पता चला. नॉर्थम्पटनशायर टीम के हेड कोच जोन सैडलर ने कहा, ‘ कि पृथ्वी ने बहुत ही कम समय में क्लब पर अपना बहुत ही बड़ा और शानदार असर छोड़ा है. और वो बहुत ही विनम्र खिलाड़ी और इंसान हैं.”
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
Prithvi Shaw Injury: वनडे कप 2023 में पृथ्वी शॉ के 2 शतक
Prithvi Shaw Injury: गौरतलब है कि वनडे कप 2023 में पृथ्वी शॉ फिलहाल रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में शानदार 429 रन बना लिए थे। और इस दौरान उन्होंने 49 चौके और 19 छक्के भी लगाए हैं, पृथ्वी का 152.67 का स्ट्राइक रेट रहा है। वे सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट मे अभी भी पहले नंबर पर बने हुए है। पृथ्वी ने 2 विस्फोटक शतक भी लगाए हैं। पृथ्वी ने समरसेट के विरुद्द तूफानी दोहरा शतक लगाया था जिसमे उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 244 रन बनाए थे। उनकी इस विस्फोटक पारी में 28 चौके और 11 छक्के भी शामिल थे।
Prithvi Shaw Injury: पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे
Prithvi Shaw Injury: गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ बहुत अधिक समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत (India) के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। वही दूसरी और पृथ्वी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द खेला था।
और इसके बाद से वो टीम इंडिया (Team India) में अपनी वापसी नहीं कर सके। पृथ्वी अपनी फॉर्म को लेकर बहुत समय तक संघर्ष करते रहे। लेकिन वनडे कप में वे अपने पुराने फॉर्म में दिखे और उन्होंने दोहरा शतक लगाया। लेकिन जब वे अपने फॉर्म में लौटे तो उनकी चोट ने उनकी दिक्कत बढ़ा दी, और इसका असर यह हुआ कि अब वे वनडे कप से भी बाहर हो गए हैं।
1 thought on “Prithvi Shaw Injury: पृथ्वी शॉ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पुराने फॉर्म में वापस लौटे तो चोट ने टूर्नामेंट से बाहर किया”