Prashant Solanki एक भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ी है। उनका पूरा नाम प्रशांत हितेश सोलंकी Prashant Hitesh Solanki) है। इनका जन्म 22 फरवरी साल 2000 को हुआ था। इन्होंने 25 फरवरी 2021 को मुंबई (Mumbai) के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। इन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे।
फिर इन्होंने 2021-22 सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali) ट्रॉफी में 9 नवंबर 2021 को मुंबई (Mumbai) के लिए अपना 2020 मे पर्दापर्ण किया। फरवरी 2022 में इनको चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के लिए नीलामी में खरीदा गया था। उन्होंने 24 फरवरी 2022 को मुंबई (Mumbai) के लिए 2021-22 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
यह भी पढे :Shaheen afridi Wedding शाहीन अफरीदी ने कराची में भव्य समारोह में शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी की
Prashant Solanki (प्रशांत सोलंकी) का प्रारम्भिक जीवन
Prashant Solanki (प्रशांत सोलंकी) का पूरा नाम प्रशांत हितेश सोलंकी है। इनका जन्म 20 फरवरी 2000 को हुआ था। इनका जन्म मुंबई (Mumbai) में हुआ था। यह इस समय 22 साल के है। इस समय प्रशांत आई पी एल 2022 (IPL2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से खेल रहे हैं। प्रशांत का निकनेम पेसिफिक है और इनकी ऊंचाई 5 फ़ुट 7 इंच है।
कुल संपत्ति ( Net Worth )
प्रशांत सोलंकी की नेटवर्थ 1.2 करोड़ है।
सन 2000 में जन्मे इस युवा खिलाड़ी प्रशांत सोलंकी ने मुंबई के लेग स्पिनर ने 2020-21 सीजन में अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में शुरुआत की और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हे 1.2 करोड रुपए में खरीद लिया था।

सीएसके (CSK) की टीम ने निश्चित ही रूप से उन नंबरों और उससे आगे के माध्यम से उनमें कुछ क्षमता देखी, और नीलामी के दिन ज्यादा बोली लगाने के बाद उन्हें अपने स्पिन विभाग में जोड़ने का निर्णय किया।
यह भी देखें ;अगर आप लजीज व्यजनों को बनाना चाहते है तो यहाँ पर लिंक करे
Prashant Solanki क्रिकेट करियर की शुरुआत (Start of Cricket Career )
Prashant Solanki (प्रशांत सोलंकी) ने सन 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने क्रिकेट करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया था। इन्होंने सबसे पहले अपना वजन 86 किलोग्राम से कम करके 67 किलोग्राम कर लिया था।
2020-21 के लिए मुंबई (Mumbai) में पदार्पण विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के बाद हुआ, जहां वह छह मैचों में 5 विकेट के साथ शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे, और टूर्नामेंट जीतने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेग स्पिनर को आईपीएल (IPL) मेगा नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) द्वारा 1.2 करोड़ के रूप में चुन लिया गया था।

2020 के लॉकडाउन में प्रशांत सोलंकी ने अपनी फिटनेस पर बहुत जबरदस्त काम किया था जिससे उनका वजन 86 किलो से घटकर 67 किलो रह गया था। प्रशांत सोलंकी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोरोना वायरस होने के बाद नहीं खेल पाए थे। लेकिन कोरोना से उबरने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रशांत सोलंकी ने अभी तक लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी-20 मैच में डेब्यू कर लिया है।
Prashant Solanki लिस्ट ए मैच
लिफ्ट एक कैरियर में प्रशांत सोलंकी का डेब्यू मैच जयपुर में था जो कि उन्होंने मुंबई की टीम से पांडिचेरी की टीम के विरुद्द 25 जनवरी 2021 को खेला था। उसके बाद लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर के द्वारा आखिरी मैच मंगलापुरम में मुंबई की टीम से बंगाल की टीम के खिलाफ 12 मार्च 2021 को खेला गया था।
Prashant Solanki फर्स्ट क्लास मैच
क्लास क्रिकेट में प्रशांत का पहला मैच अहमदाबाद में मुंबई के टीम से गोवा की टीम के खिलाफ 24 से 27 फरवरी 2022 को खेला गया था।
Prashant Solanki T20 Match
प्रशांत सोलंकी ने 9 नवंबर साल 2021 को गुवाहाटी में मुंबई की टीम से वडोदरा की टीम के विरुद्द T20 मैच में डेब्यू किया था। जो कि डोमेस्टिक T20 क्रिकेट में उनका एकमात्र खेले जाने वाला खेल था।
Prashant Solanki करिअर
इस आईपीएल 2022 की नीलामी में प्रशांत सोलंकी को चेन्नई सुपर किंग ने 1.2 करोड़ की कीमत में खरीदा गया।
प्रशांत सोलंकी ने अपन्होंने अपने T20 मैच में करियर की शुरुआत 9 नवंबर 2021 को मुंबई वर्सेस बरोड़ा मैच से किया था जो कि गुवाहाटी में आयोजित हुआ था।
इन्होंने अब तक अपना आखिरी मैच 12 दिसंबर 2021 को बंगाल वर्सेस मुंबई मैच खेला था जो कि मंगलापुरम में आयोजित किया गया था।
पिछले साल प्रशांत आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर के तौर पर टीम में थे लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया। जहा प्रशांत सोलंकी को इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, धोनी जैसे खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला और साल 2022 में वह आईपीएल के मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
Prashant Solanki लव लाइफ (Love Life)
प्रशांत सोलंकी इस समय अविवाहित हैं और इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 25 फरवरी 2021 को मुंबई वर्सेस पांडिचेरी मैच से किया था जो कि जयपुर में हुआ था।
Conclusion

Prashant Solanki अभी एक उजला हुआ सितारा भले ही ना हो, लेकिन उनकी काबलियत का आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि कम मैच खेले हुए इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2022 मे सी एस के की टीम ने उन्हे 1.2 करोड़ मे खरीद कर एक बड़ा दांव लगाया है। इतनी बड़ी टीम बिना किसि की प्रतिभा को देखे हुए ऐसे ही अपनी टीम मे नहीं ले लेती है तो ऐसे मे हम यह माँ सकते है कि इस खिलाड़ी के खेल मे कोई तो जादू होगा अब तो उनके आईपीएल 23 मे प्रदर्शन के बाद ही पता चल पाएगा।
आपका साथ हमारे साथ
एक नए खिलाड़ी के बारे मे हम आज आपको बताने आए है। हमे यही पूर्ण विश्वास है हर लेख की तरह यह लेख भी आपको नई जानकारी से अवगत कराएगा और आपको इस खिलाड़ी के बारे मे कुछ जानने को मिलेगा पसंद आने पर हर बार की तरह इसे सभी मे शेयर जरूर करे, ताकि आपसे जुड़े तमाम लोगों को भी इस खिलाड़ी के बारे मे जानकारी मिले।क्रिकेट की तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in