Pradeep sangwan (प्रदीप सांगवान) भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं जो हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं प्रदीप को एक गेंदबाज के रूप में जाना जाता है, गेंदबाजी के हिसाब से प्रदीप सांगवान एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वो बाएं हाथ के एक fast Bolwer हैं।
Pradeep sangwan प्रदीप सांगवान अंडर 15 तथा अंडर-19 वर्ल्ड कप (World Cup) रणजी ट्रॉफी और आईपीएल (IPL) आदि सभी में क्रिकेट खेल चुके हैं, प्रदीप सांगवान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
Pradeep sangwan को साल 2013 में आईपीएल (IPL) के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने 18 महीने के लिए सभी क्रिकेट फॉर्मेट से प्रतिबंधित कर दिया था या bain कर दिया गया था।
Pradeep sangwan (प्रदीप सांगवान) का जीवन परिचय
नाम प्रदीप सांगवान
पूरा नाम प्रदीप जयबीर सांगवान
जन्मतिथि 5 नवंबर 1990
जन्म स्थान भिवानी ,हरियाणा ,भारत
उम्र 32वर्ष
धर्म हिन्दू
जाति जाट
पेशा क्रिकेटर
वर्तमान IPL टीम गुजरात टाइटंस
बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग बांए हाथ के बॉलर
Pradeep sangwan का जन्म,परिवार और शिक्षा के बारे में जानकारी
Pradeep Sangwan (प्रदीप सांगवान) का जन्म 5 नवंबर 1990 को हरियाणा (Haryana) के शहर भिवानी (Bhivani) में एक जाट परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जैबिर सांगवान है तथा उनके परिवार के बारे में और कोई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जब भी कोई जानकारी मिलेगी फैमिल अपडेट कर देंगे।
प्रदीप की शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रविंद्र पब्लिक स्कूल दिल्ली (Ravindra Public School Delhi) से प्राप्त की थी।
प्रदीप सांगवान को क्रिकेट में शुरुआत से ही रुचि थी और वह क्रिकेट खेलने का एक भी मौका नहीं गवाते थे।
Pradeep Sangwan की शारीरिक बनावट
कद 6 फीट
वजन 80kg
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
छाती 42इंच
कमर 34इंच
बाइसेप्स साइज 15इंच
Pradeep Sangwan का नेटवर्थ (Net worth)
जानकारी के अनुसार प्रदीप सांगवान की नेटवर्थ लगभग 10 करोड रुपए है।
Pradeep Sangwan के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी
प्रदीप सांगवान को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रुचि थी तथा प्रदीप क्रिक्रेट खेलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता था। प्रदीप ने 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। प्रदीप को अभी तक overnight sucsess नहीं मिल पाई है।
प्रदीप अपने जीवन में सभी formet में क्रिकेट खेल चुके है। तथा हर फॉर्मेट में अच्छा खेलने कि वजह से ही आज ये इस मुकाम को हासिल कर पाए है।
यहाँ पर देखें: क्रिकेट लाइव के साथ कुरकुरा लजीज व्यंजन का अगर आप शौक रखते है तो यहाँ पर क्लिक करे।
Pradeep Sangwan का Under-15 में प्रदर्शन
प्रदीप सांगवान जब महज 15 वर्ष के थे उस समय इन्हें दिल्ली (Delhi) की टीम द्वारा under-15 में खेलने का मौका दिया गया था यह बात साल 2005 की है तब इन्होंने कुल 6 मैच खेले थे जिसमे उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए कुल 31 विकेट लिए थे। जो एक बहुत अच्छा खेल प्रदर्शन था।
फाइनल मैच में इन्होंने अंतिम विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) खेली थी जिसमे से 63 रन खुद प्रदीप द्वारा बनाए गए थे।
Pradeep Sangwan का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन
इनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बाद दिल्ली (Delhi) की टीम की तरफ से साल 2007-08 में प्रदीप को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने का अवसर दिया गया था।
इस सीजन में भी अच्छा खेलते हुए उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में 19.75 की ओसत से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए थे। तथा एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए इन्होंने 20.33 के ओसत से 122 रन मारे थे। जो एक बहुत अच्छी पारी खेली गई थी।
इसके बाद फाइनल मैच में दिल्ली (Delhi) के सामने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की टीम के थी । तथा इस मैच में प्रदीप (Pradeep) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की टीम के खिलाफ खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे।
Pradeep Sangwan का Under-19 world Cup 2008 में प्रदर्शन
मलेशिया (Maleshiya) में हुए under-19 विश्व कप के समय भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। उन समय प्रदीप भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस समय भारत विश्व कप जीती थी। यह मैच भारत (Bharat) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच हुआ था।
भारत (Bharat) को जिताने में प्रदीप (Pradip) का बहुत बड़ा योगदान रहा था। इस मैच के दौरान प्रदीप ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 ओवर में 44 रन देकर कुल 8 विकेट चटकाए थे। जो एक बहुत अच्छा खेल प्रदर्शन था।
Pradeep Sangwan का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन
साल 2018 में हुए सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali ) की ट्रॉफी के समय दिल्ली (Delhi) की T-20 टीम में प्रदीप सांगवान भी खेल रहे थे, उस समय भी प्रदीप बहुत अच्छे खेले थे। इस दौरान उन्हें ऋषभ पंत की जगह कप्तानी करने का मौका भी दिया गया था। वह समय उनके लिए बहुत अच्छा समय था।
Pradeep Sangwan का IPL में प्रदर्शन
Under-19 के बाद प्रदीप को सीधा आईपीएल (IPL) खेलने का अवसर मिल गया था। प्रदीप ने आईपीएल का पहला मैच दिल्ली की टीम की तरफ से खेला था।
2008 से 2022 तक प्रदीप सांगवान द्वारा खेली गई टीमो और टीम द्वारा नीलामी के समय उन्हें राशि की जानकारी नीचे हमने एक छोटी सी सूची से बताया है। नीचे हमने एक छोटी सी सूची से बताया है।
साल आईपीएल टीम राशि
2008 दिल्ली डेयरडेविल्स 12लाख
2009 दिल्ली डेयरडेविल्स 12लाख
2010 दिल्ली डेयरडेविल्स 12लाख
2011 कोलकाता नाइट राइडर्स 20लाख
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 20लाख
2013 कोलकाता नाइट राइडर्स 20लाख
2016 गुजरात लॉयन्स 20लाख
2017 गुजरात लॉयन्स 20लाख
2018 मुंबई इंडियंस 1.5करोड़
2022 गुजरात टाइटन्स 20लाख
2008-2022 तक प्रदीप सांगवान द्वारा कुल खेले आईपीएल मैच तथा उन मैचों में प्रदीप के द्वारा लिए गए विकेट और रनों की जानकारी देने के लिए हमने एक सारणी बनाई है जो नीचे दी गई है:-2008-2022 तक प्रदीप सांगवान द्वारा कुल खेले आईपीएल मैच तथा उन मैचों में प्रदीप के द्वारा लिए गए विकेट और रनों की जानकारी देने के लिए हमने एक सारणी बनाई है जो नीचे दी गई है:-
साल मैच रन विकेट
2008 7 2 5
2009 13 6 15
2010 8 10 9
2012 1 0 1
2013 2 4 0
2016 2 0 0
2017 5 2 5
2018 1 0 0
2022 3 2 3