Pat Cummins News: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान (Australian Team Captain) और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को हाल ही में दिसंबर महीने के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC ‘Player of the Month’) का अवॉर्ड दिया गया है। पैट कमिंस ने पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि दिंसबर महीने में पाकिस्तान (Pak) पर ऑस्ट्रेलिया (AUS) की सफलता में पैट कमिंस का बहुत ही अहम योगदान रहा है। पैट कमिंस के लिए साल 2023 बहुत ही बेमिसाल रहा, जहां पर उन्होंने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) जीती और फिर टीम को विश्व कप (World Cup) का खिताब जिताया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा आइए आपको हम बताते हैं?
Pat Cummins News: ICC Player of The Month Award दिसंबर महीने का पैट कमिंस ने जीता
दरअसल, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दिसंबर महीने का आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। पैट कमिंस ये अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे कंगारू खिलाड़ी बन गए है। नवंबर महीने में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ये पुरस्कार जीता था। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि पाकिस्तान के विरुद्द हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस ने कुल 19 विकेट लिए थे।
Pat Cummins News: AUS Vs PAK टेस्ट मे प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में फाइव विकेट हॉल लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली थी। उनके इसी शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match ) का अवॉर्ड मिला था। वहीं, तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने शानदार परफॉर्म किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) से नवाजा गया।
Pat Cummins News: अवॉर्ड जीतने के बाद पैट कमिंस ने क्या कहा?

Pat Cummins News: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि यह सभी फॉर्मेट में ग्रुप के लिए एक शानदार साल रहा है और चुनौतीपूर्ण पाकिस्तान टीम के खिलाफ एक मजबूत प्रदर्शन के साथ सफलता के साथ 2023 को समाप्त करने का एक अच्छा तरीका था। कुल मिलाकर हम अब तक बहुत खुश हैं और वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज (West Indies And New Zealand Series) की तरफ अब हमारा फोकस है।