Pakistan Team: न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद Funny Virender Sehwag ने पाकिस्तान टीम के जख्मों को हरा करते हुए 1 सलाह दी, पाकिस्तान जिंदाभाग,   

Pakistan Team: भारत (India) मे खेले जा रहे World Cup 2023 के खेले गए एक मैच मे न्यूज़ीलैंड और श्री लंका (NZ Vs SL) का आमना सामना हुआ जिसमे न्यूज़ीलैंड (New Zealand) की टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को शिकस्त दी। और कीवी टीम की श्रीलंका टीम पर फतह के साथ ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) के सेमी फाइनल मे पहुँचने के सभी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।

हालांकि एक उम्मीद के रूप मे बाबर की पलटन को सेमी फाइनल मे जगह बनाने के लिए इंग्लैंड (England) के विरुद चमत्कारिक प्रदर्शन करके दिखाना होगा। और इसी सब के बीच मे भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने श्रीलंका (SL) की हार के बाद पाकिस्तान टीम के भी जमकर मजे लिए हैं।

यह भी देखें: King Kohli Is Back: Great कोहली का वर्ल्ड कप मे जलवा बरकरार, जल्दी ही ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पा सकते है  

Pakistan Team: सहवाग ने लिए बाबर की सेना के मजे

Pakistan Team
Pakistan Team

न्यूजीलैंड ने करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को गुरुवार की रात 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, श्रीलंका की हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का अंतिम चार में पहुंचने का सपना लगभग चकनाचूर हो गया है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बाबर आजम एंड कंपनी (Babar Azam And Company) के इन्ही ताजे जख्मों पर नमक छिड़का है।

यह भी पढ़ें; क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Pakistan Team: सहवाग का ट्वीट

Pakistan Team
Pakistan Team

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान जिंदाभाग! आपके घर की फ्लाइट सुरक्षित रहे।” वीरू ने एक और ट्वीट करते हुए श्रीलंका टीम पर भी मजेदार अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान की खास बात यह है कि जिस टीम को भी पाकिस्तान सपोर्ट करता है, वो टीम भी पाकिस्तान की टीम की तरह ही खेलने लगती है। सॉरी श्रीलंका।”

Pakistan Team: पाकिस्तान को अब चमत्कार का इंतजार

Pakistan Team: अब अगर ऐसे मे पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को अगर सेमीफाइनल (Semi Final) का टिकट हासिल करना है, तो बाबर (Babar) की सेना को इंग्लैंड (ENG) के खिलाफ अप्रत्याशित चमत्कार करके दिखाना होगा। पाकिस्तान (Pak) की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो टीम को इंग्लैंड को 287 या 288 रन से मात देनी होगी। वहीं, अगर बाबर आजम एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, तो पाकिस्तान को डिफेंडिंग चैंपियन से मिले लक्ष्य को 284 गेंद शेष रहते हुए हासिल करना होगा।

1 thought on “Pakistan Team: न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद Funny Virender Sehwag ने पाकिस्तान टीम के जख्मों को हरा करते हुए 1 सलाह दी, पाकिस्तान जिंदाभाग,   ”

Leave a Comment