Pakistan Cricket: पाकिस्तान के 1 Best पूर्व ऑलराउंडर बिली इब्दुल्लाह का हुआ निधन, उन्होंने टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला (Former Pakistan all-rounder Billy Ibadullah) ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। साल 1964 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले बिली ने शतक जड़कर इतिहास (Billy, who made his Test debut against Australia in Karachi in 1964, made history by scoring a century) रचा था।

उनका क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले उसमें उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया। उनके निधन से पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर  (Wave of mourning in Pakistan cricket due to his death) दौड़ पड़ी है।

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर का हुआ निधन

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर बिली इब्दुल्लाह का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा, जहां उन्होंने साल 1964 से लेकर 1967 अपने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, लेकिन वह टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तान खिलाड़ी रहे।

यह भी देखें: James Anderson on Sachin Tendulkar: Strong जेम्स एंडरसन का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1st टेस्‍ट करियर का आखिरी मैच, एंडरसन के लिए मुश्किल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

Pakistan Cricket: बिली इब्दुल्लाह ने टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक

Pakistan Cricket:
Pakistan Cricket:

इब्दुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1964 में टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में उन्होंने 166 रन बनाए (Abdullah made his Test debut against Australia in 1964 and scored 166 runs in the first innings) थे। उन्होंने अपने साथी डेब्यूटेंट और विकेट कीपर अब्दुल कादिर के साथ 249 रन की ओपनिंग साझेदारी (He made an opening partnership of 249 runs with his fellow debutant and wicketkeeper Abdul Qadir) की थी। ये एक ऐसी साझेदारी रही, जिसे साल 1997 में आमिर सुहेल और इजाज अहमद ने तोड़ दिया।

Pakistan Cricket: Pakistan के पूर्व ऑलराउंडर Billy Abdulla का क्रिकेट करिअर

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला (Billy Abdulla) ने अपने करियर में इसके अलावा केवल तीन और टेस्ट खेले, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन का था। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने 27.28 की औसत से प्रथम श्रेणी 17,078 रन बनाए और 30.96 की औसत से 462 विकेट लिए।

वहीं, 64 लिस्ट ए मैच में इब्दुल्लाह ने 829 रन बनाए और कुल 84 विकेट अपने नाम किए। (Was a successful batsman in first-class cricket. He scored 17,078 first-class runs at an average of 27.28 and took 462 wickets at an average of 30.96. Whereas, in 64 List A matches, Abdullah scored 829 runs and took a total of 84 wickets)

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Pakistan Cricket: Pakistan के पूर्व ऑलराउंडर Billy Abdulla ने अंपायरिंग भी की।

इबादुल्लाह ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों और 12 लिस्ट ए मैचों में अंपायरिंग भी की। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक प्राइवेट कोचिंग क्लेनिक भी चलाते थे। वहीं, उनका बेटा कसीम इब्दुल्लाह ने 31 क्लास गेम और 19 लिस्ट ए गेम खेले। (Ibadullah also umpired in 20 first class matches and 12 List A matches. He also ran a private coaching clinic against New Zealand. Whereas, his son Qasim Abdullah played 31 class games and 19 List A games)

Pakistan Cricket: क्लब के साथियों ने दी श्रद्धांजलि  

क्लब में इबादुल्ला के साथ खेलने वाले वार्विकशायर के अध्यक्ष डेनिस एमिस ने अपने पूर्व साथी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वह एक खास क्रिकेटर थे, महानतम क्रिकेटरों में से एक और हमने साथ में बहुत मजेदार समय बिताया। वह कभी-कभी वास्तव में शरारती हो सकता है, लेकिन उसे जितना अच्छा मिलता है वह अपनी तरफ से पूरा योगदान देता है।

वारविकशायर में हम उससे प्यार करते थे। (Warwickshire chairman Dennis Amiss, who played with Ibadullah at the club, paid tribute to his former teammate, writing that he was a special cricketer, one of the greatest of all time and we had a lot of fun together. He can be really mischievous at times, but he gives his best as he gets. We loved him in Warwickshire)

1 thought on “Pakistan Cricket: पाकिस्तान के 1 Best पूर्व ऑलराउंडर बिली इब्दुल्लाह का हुआ निधन, उन्होंने टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक”

Leave a Comment