Pak Vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 1 विकेट से शिकस्त दी। यह मैच जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका (SA) की टीम विश्व कप 2023 (WC 2023) के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वही दूसरी और भारतीय टीम (Indian Team) दूसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच में हारने के साथ ही पाकिस्तान (Pak) टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत ही कम गुंजाइश रह गई है।
Pak Vs SA: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सउद शकील ने 52 रन और कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। शादाब ने 43 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कमाल की रही। साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट और मार्को यानसन ने 3 विकेट झटके। गेराल्ड कोइत्जे को 2 विकेट मिले।
Pak Vs SA: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
वहीं, 271 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने 91 रन की तूफानी पारी खेली और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। केशव महाराज ने विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन को 3, जबकि हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को 2-2 विकेट मिले।
Pak Vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच की हार को हासिल करते ही पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार चौथी हार अपने नाम की। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम ने 24 साल बाद विश्व कप मैच में पाकिस्तान को मात दी है।
Pak Vs SA: साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर WC में 24 साल बाद जीत

दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व कप के मैच में (वनडे/टी-20) में साल 1999 के बाद पहली बार पाकिस्तान को हराया है। दक्षिण अफ्रीका ने खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक विकेट से हराते ही विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर अपना पहला स्थान बना लिया है।
1 thought on “Pak Vs SA: World Cup में शर्मसार पाकिस्तान, 24 साल बाद साउथ अफ्रीका ने WC मे पाकिस्तान की शिकस्त दी ”