NZ Vs PAK 1st T20: ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चारों खाने चित किया। कीवी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 46 रन से जीत का स्वाद चखा। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के बॉलर्स ने भी जमकर रंग जमाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए।
पहले टी-20 मैच में डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 225 के स्ट्राइक रेट से जमकर तबाही मचाई। मिचेल ने 4 चौके जमाए और इतनी ही बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। मिचेल ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।
NZ Vs PAK 1st T20: CSK खिलाड़ी डेरिल मिचेल की आतिशी बल्लेबाजी
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/wwwcricketwisdom.in-2024-01-12T174914.973-1024x576.jpg)
NZ Vs PAK 1st T20: 19 दिसंबर 2023 को जिस बल्लेबाज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़ा दांव खेला था, वो आईपीएल 2024 में पूरी तरह से हिट होता दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से खूब तबाही मचाने वाले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल अब टी-20 इंटरनेशनल में भी जमकर गर्दा उड़ा रहे हैं। 14 करोड़ में बिकने वाले मिचेल ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में बल्ले से जोरदार धमाका किया है।
NZ Vs PAK 1st T20: मिचेल और केन विलियमसन की साझेदारी
![NZ Vs PAK 1st T20:](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/wwwcricketwisdom.in-2024-01-12T175218.961-1024x576.jpg)
ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 225 के स्ट्राइक रेट से जमकर तबाही मचाई। मिचेल ने 4 चौके जमाए और इतनी ही बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। मिचेल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक महज 22 गेंदों पर पूरा किया।
NZ Vs PAK 1st T20: कप्तान विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी
डेरिल मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन का बल्ला भी जमकर बोला। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 57 रन की दमदार पारी खेली। कीवी कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके जमाए। वहीं, फिन एलन ने महज 15 गेंदों पर 35 रन कूटे। मार्क चैपमेन ने 11 गेंदों पर 26 रन कूटे।
NZ Vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। कीवी टीम ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। इंग्लिश टीम ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 221 रन लगाए थे।
NZ Vs PAK 1st T20: बाबर ने टपकाया लड्डू कैच
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/wwwcricketwisdom.in-2024-01-12T174410.341-1024x576.jpg)
दरअसल, केन विलियमसन 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे और दो विकेट खोकर न्यूजीलैंड की टीम दबाव में थी। विलियमसन ने अब्बास अफरीदी के ओवर की तीसरी गेंद को हवा में खेला, पर वह बॉल को ठीक तरह से टाइम नहीं कर सके। गेंद बाउंड्री लाइन के पास हवा में खड़ा हो गई और बॉल के ठीक नीचे बाबर आजम थे।
हालांकि, बाबर इतने आसान से कैच को जज ही नहीं कर सके और बॉल उनके हाथ से निकल गई। पूर्व कप्तान की यह गेंदबाजी देख गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने भी अपना सिर पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर बाबर को इस कैच के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
NZ Vs PAK 1st T20: कैच छोड़ना पाकिस्तान को महंगा पड़ा
बाबर आजम के हाथ से छूटा कैच पाकिस्तान टीम को काफी महंगा पड़ा। केन विलियमसन ने इसके बाद कोई मौका नहीं दिया और 42 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ मिलकर अर्धशतक साझेदारी भी जमाई। कीवी कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके जमाए।
NZ Vs PAK 1st T20: बाबर आजम की धांसू पारी बेकार गई
![NZ Vs PAK 1st T20:](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/wwwcricketwisdom.in-2024-01-12T174152.407-1024x576.jpg)
227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। हालांकि, बाबर को छोड़कर टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका।
बाबर ने 57 रन की पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के जमाए। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने महज 25 रन देकर चार विकेट झटके। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
2 thoughts on “NZ Vs PAK 1st T20: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच मे 46 रन से मात दी, सीएसके के खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली ”