Nitin Menon Interview: Best नितिन मेनन ICC एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय अंपायर, IPL Final में अंपायरिंग का अनूठा रिकॉर्ड बनाया, आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे

Nitin Menon Interview: नितिन मेनन भारत के एकमात्र वो अंपायर हैं जो कि आईसीसी एलीट पैनल में शामिल (Nitin Menon is the only Indian umpire included in the ICC Elite Panel) हैं। नितिन मेनन के नाम छह आईपीएल फाइनल में अंपायरिंग करने का अनूठा रिकॉर्ड दर्ज (Nitin Menon has a unique record of umpiring in six IPL finals) है। नितिन मेनन अब टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अंपायरिंग करने के लिए अमेरिका और वेस्‍टइंडीज (America and West Indies to umpire in T20 World Cup 2024) जाएंगे। मेनन ने इंटरव्‍यू के दौरान अपने करियर से जुड़े कई अहम राज खोले और एक तकनीक के बारे में भी बताया।

Nitin Menon Interview: नितिन मेनन ने आईपीएल फाइनल में अंपायरिंग का अनूठा रिकॉर्ड बनाया

Nitin Menon Interview:
Nitin Menon Interview:

Nitin Menon Interview: पिछले पांच सत्रों से आईपीएल (IPL) में टीमें बदलती रहीं, खिलाड़ी बदलते रहे, शहर बदलते रहे, लेकिन एक चेहरा ऐसा भी है जो कि हर फाइनल (Final) में मैदान में खड़ा रहा। नितिन लगातार छह आईपीएल फाइनल में बतौर मैदानी अंपायर होने का अनूठा रिकॉर्ड बना चुके हैं।

यह भी देखें: Kavya Maran Crying: Best हैदराबाद के दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूटा, IPL 2024 फाइनल हारने के बाद रोने लगीं काव्या मारन, काव्या का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल.

Nitin Menon Interview: सवाल – लगातार 6 आईपीएल फाइनल में अंपायरिंग करने का अनुभव कैसा रहा?

जवाब – यह यात्रा के एक पड़ाव की तरह है। हर मैच में अंपायर के फैसले पर दुनिया की नजर लगी रहती है, इसलिए यहाँ पर हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हालांकि इस बार का फाइनल उतना चुनौतीपूर्ण नहीं रहा। वर्ष 2019 और 2023 के फाइनल में निर्णय अंतिम गेंद पर हुआ था। इस तरह के मैच रोमांच बढ़ाते हैं। मगर मैं हर मैच को पूरी गंभीरता से लेता हूं और पूरी तैयारी के साथ मैदान पर कदम रखता हूं।

Nitin Menon Interview: सवाल – इतने सटीक फैसलों के पीछे कौन सा मंत्र छिपा है?

जवाब – मैं भी इंसान हूं और गलती करने की गुंजाइश सभी से होती है। मैं भी अपनी गलतियों से सीखता हूं। पूरी एकाग्रता से अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करता हूं। मेरे पिता नरेन्द्र मेनन भी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर (Narendra Menon is also a former international umpire) रहे हैं। उनसे मैने बहुत कुछ सीखा है जैसा कि हमेशा गेंद पर निगाह रखो, खिलाड़ी पर नहीं। इसलिए मैं कभी भी दबाव में नहीं आता। स्वयं को शांत रखते हुए अपने फैसले देता हूं।

Nitin Menon Interview: सवाल – कभी जब डीआरएस पर फैसला बदल जाता है तो दबाव महसूस करते हैं?

जवाब – आजकल के तकनीक के जमाने में गलती की महीन सी गुंजाइश बनी रहती है। मगर सौभाग्य से मेरे अधिकांश फैसले सही ही होते हैं। मैं इसके लिए मेहनत करता हूं। यदि कभी फैसला बदलता भी है तो मैं अगली गेंद पर ध्यान देता हूं। यह ऐसा ही है जैसे किसी क्षेत्ररक्षक से कैच छूटने के बाद वह फिर क्षेत्ररक्षण के लिए तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

Nitin Menon Interview: सवाल – इस सत्र से आपने क्या सीखा?

जवाब – इस बार स्मार्ट रिप्ले तकनीक (Smart Replay Technology) का इस्तेमाल हुआ। हमने बॉल ट्रेकिंग तकनीक (Ball Tracking Technology) के लिए सभी खिलाड़ियों की कमर तक का ऊंचाई पहले नापी थी। इससे फुलटॉस पर नो बॉल देने में बड़ा अंतर समझ आया। मुझे बहुत सीखने को मिला क्योंकि आमतौर पर देखने में हमें ऊंचाई का सही अंदाजा नहीं हो पाता था। मैंने समझा कि तकनीक किस तरह काम करती है। इससे मेरी अंपायरिंग बेहतर हुई।

Nitin Menon Interview: सवाल – क्या डीआरएस लेने के बाद खिलाड़ी निर्णय को लेकर चर्चा करते हैं?

जवाब – अक्सर क्षेत्ररक्षक पूछते हैं कि क्या गेंद बल्ले से टकराई थी, आपको क्या लगता है। बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर सवाल नहीं करते। अंतिम ओवरों में जरूर खिलाड़ी अकारण ही डीआरएस (DRS) ले लेते हैं और यह भी कहते हैं कि ओवर खत्म हो रहे हैं, डीआरएस बचाकर क्या करेंगे।

Nitin Menon Interview: सवाल – विश्व कप में भी आपको जिम्मेदारी सौंपी है, नया देश, नया माहौल कैसी तैयारी है?

जवाब – मैं वेस्टइंडीज में वर्ष 2018 में महिला विश्व कप में अंपायरिंग कर चुका हूं। वर्ष 2023 में भी वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड सीरिज में मैंने अंपायरिंग की थी (I have umpired in the 2018 Women’s World Cup in West Indies. I also umpired in the West Indies Vs England series in the year 2023) वहां के माहौल में अंपायरिंग करने का अनुभव है।

Leave a Comment