Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया मे अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसी कड़ी मे उनकी आईपीएल 2024 मे कॉमेंट्री (Commentary in IPL 2024) के जरिए वापसी हो रही है जी हाँ सही सुना आपने, सिद्धू आईपीएल 2024 मे आपको कॉमेंट्री करते हुए नजर आयेगे।
Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू ने विराट को ग्रेटेस्ट खिलाड़ी बताया
सिद्धू ने कहा- कि मै विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट इतिहास का सबसे ग्रेट बल्लेबाज मानता हूँ विराट मेरी नजर मे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (Greatest of All Time) है। मेरे नजरिए से विराट सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी (Virat Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar and Mahendra Singh Dhoni) से भी ज्यादा महान खिलाड़ी है। उन्होंने कहा- मैने विराट को अभी तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज देखा है।
यह भी देखें: WPL2024 मे RCB की टीम तहलका मचाने के लिए तैयार है
Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू ने सुनील गावस्कर की तारीफ की
सिद्धू ने बताया कि ऐसे भी युग थे, जब मै अपना रेडियो चालू करता था और सुनील गावस्कर को वेस्ट इंडीज (West Indies) के विरुद्द बल्लेबाजी करते हुए सुनता था। वह 70 का दशक था जब वेस्ट इंडीज के एक से बढ़कर एक महान तेज गेंदबाज गेंद डाल रहे होते थे। मै स्कूल से बंक मार के कॉमेंट्री सुना करता था। और यकीन मानिए, मै हैरान हो जाता था कि आखिर सुनील गावस्कर बिना हेलमेट के कैसे बल्लेबाजी कर रहे है। हालांकि वो उनका युग था वह भी करीब 15-20 सालों तक हावी रहें।
फिर तेंडुलकर आए, एक और युग। फिर धोनी आए और फिर विराट आए।
Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू ने चारों खिलाड़ियों की तुलना की
उन्होंने कहा कि चारों महान खिलाड़ियों मे से मै विराट को ही सर्वश्रेष्ठ कहूँगा क्योंकि उसने तीनों प्रारूपों मे खुद को ढाल लिया है। सिद्धू ने क्रिकेट की दुनिया को गौरव दिलाने वाले सभी दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों मे से कोहली को चुनने की अपनी एक खास वजह बताई।
उन्होंने कहा कि यदि आप चारों को देखें तो विराट सबसे फिट खिलाड़ी होंगे। सचिन को अपने करिअर के बाद के चरणों मे समस्याएं थी। धोनी, वह फिट है लेकिन विराट सुपर फिट है और यही उसे अच्छी जगह रखता है और ये उसे एक ऐसे स्तर पर ले जाता है सबसे कुछ पायदान ऊपर, जिसे और कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाए।
Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू ने विराट को लंबी रेस का घोडा बताया
विराट अभी भी कम से कम 5 साल तक तो आराम से खेल सकते है। उनका फिट होना ही उन्हे A प्लस देता है विराट कोहली कभी भी किसी भी परिस्थिति मे खुद को ढाल सकते है जो कि दूसरे खिलाड़ी कर नहीं पाए, विराट तकनीकी रूप से भी दूसरे सभी खिलाड़ी से बहुत ही मजबूत खिलाड़ी है।
1 thought on “Navjot Singh Sidhu News: सिद्धू ने सचिन, गावस्कर, धोनी के ऊपर इस खिलाड़ी को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया है आखिर वो 1 खिलाड़ी कौन है?”