Nathan Lyon क्रिकेट का जादूगर बना 1 घास काटने वाला, पानी डालता था मैदान पर, अब Great वॉर्न और कुंबले के क्लब में शामिल

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर मे शुमार है इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर (Indore) में खेला जा रहा है इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कंगारू टीम को पहली पारी में बढ़त मिल चुकी है ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने पहली पारी में 3 विकेट लिए, इस तरह से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए हैं, वैसे भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।

यह भी पढ़ें:Ajay Mandal 1और भारतीय क्रिकेटर जो कि आल राउंडर की भूमिका मे अपना भविष्य बनाते हुए, आईपीएल मे मिला मौका 

Nathan Lyon के 500 विकेट

Nathan Lyon
Nathan Lyon

इन्हों ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है भारत (Bharat) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान इस ऑफ स्पिनर ने इस कारनामे को अंजाम दिया, और इस तरह से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे हो गए हैं वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिर्फ छठे गेंदबाज हैं।

Nathan Lyon शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के खास क्लब मे

Nathan Lyon
Nathan Lyon

Nathan Lyon (नाथन लायन) ने इस उपलब्धि के साथ दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shen Warn) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के खास क्लब में जगह बना ली है दोनों पूर्व क्रिकेटर भी 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं, 35 साल के लायन (Lyon) का यह ओवर ऑल 146 वां इंटरनेशनल मैच है और वे अब तक 501 विकेट ले चुके हैं। नाथन लायन (Nathan Lyon) के क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद रोचक है वे न्यू साउथ वेल्स (New South Wels) में पैदा हुए, लेकिन वहां उन्हे कुछ खास सफलता नहीं मिली।

Nathan Lyon की नौकरी

Nathan Lyon
Nathan Lyon

इसके बाद वे एडिलेड मैदान (Adelaide) पर ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff) की नौकरी करने लगे यहां वे घास काटने के अलावा मैदान को भी तैयार करते थे, साल 2011 में उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया एक प्रैक्टिस मैच में रेडबैक्स (Red bax) की टीम के पास एक गेंदबाज की कमी थी कोच को किसी साथी ने बताया कि ग्राउंड में पानी डालने वाले नाथन लायन भी तगड़े बॉलर हैं बैरी (Berry) ने लायन को गेंदबाजी के लिए बुलाया यहां लायन सभी को प्रभावित करने में सफल रहे।

यह भी देखें; क्रिकेट और लजीज व्यंजनों का अनूठा संगम है अगर आप भी लजीज व्यंजनों के शौकीन है टी इनकी रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Nathan Lyon का टेस्ट डैब्यू

साल 2011 सितंबर में भी उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया इससे पहले टी20 लीग बिग बैश (Big Bess) में भी वे उतरे और कमाल की गेंदबाजी की, टेस्ट की अपनी पहली गेंद पर उन्होंने विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया कुमार संगकारा (Kumar Sangkkara) को उन्होंने आउट किया। नाथन लायन (Nathan Lyon) का यह ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से 118वां टेस्ट है वे 29 वनडे और 2 टी20 इंटर नेशनल का मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें छोटे फॉर्मेट में अधिक सफलता नहीं मिली।

Nathan Lyon ने अभी तक 22 बार 5 विकेट  और 3 बार 10 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया है, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से इंटर नेशनल क्रिकेट (Inter National Cricket) में सबसे अधिक 999 विकेट शेन वॉर्न (Shen Warn) ने लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ (Glen Mcgrath) ने 948, ब्रेट ली (Breat Lee) ने 718, मिचेल जॉनसन (Michel Johnson) ने 590 और मिचेल स्टार्क (Michel Starc) ने 588 विकेट लिए हैं अब इसके बाद लायन भी टीम के दिग्गजों के साथ शामिल हो गए है।

1 thought on “Nathan Lyon क्रिकेट का जादूगर बना 1 घास काटने वाला, पानी डालता था मैदान पर, अब Great वॉर्न और कुंबले के क्लब में शामिल”

Leave a Comment