Narendra Modi Stadium अहमदाबाद का मैदान, World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी मे दुल्हन की तरफ सजेगा

 Narendra Modi Stadium : आगामी वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का उद्घाटन समारोह चार अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmadabad) में होगा। इसके अगले दिन पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड (England) और उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व कप (World Cup) का पहला मैच खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। आइसीसी (ICC) बीसीसीआइ (BCCI) के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान भी उपस्थित रहेंगे।

Narendra Modi Stadium  मे World Cup 2023 Opening Ceremony: आगामी वनडे विश्व कप का उद्घाटन समारोह चार अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इसके अगले दिन पांच अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड (England) और उपविजेता न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व कप (World Cup) का पहला मैच खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

यह भी देखें: Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग का हुआ खुलासा, जाने कब-कब खेले जायेगे मैच? 

Narendra Modi Stadium मे 4 अक्टूबर को होगा उद्घाटन समारोह

आइसीसी (ICC), बीसीसीआइ (BCCI) के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन समारोह संक्षिप्त लेकिन चकाचौंध से भरा होगा। उद्घाटन समारोह में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार की कार्यक्रम आयोजित होगा। आइसीसी (ICC) इस कार्यक्रम से पहले सभी 10 कप्तानों के लिए औपचारिक ब्रीफिंग सत्र भी आयोजित करेगा, जिसे ‘कैप्टंस डे’ के नाम से जाना जाता है। सभी कप्तान चार अक्टूबर को सुबह ही अहमदाबाद (Ahmadabad) पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Narendra Modi Stadium  मे कैप्टंस डे का भी होगा आयोजन

Narendra Modi Stadium मे उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले तक 10 प्रतिस्पर्धी टीमों में से 6 को अभ्यास मैचों में भाग लेना है। इन मुकाबलों में भारत (India) का सामना नीदरलैंड्स (Netherlands) से होगा। जबकि आस्ट्रेलियाई (Australia) टीम का सामना पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से होगा।

साल 2011 में जब भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने विश्व कप (World Cup) की मेजबानी की थी तो उद्घाटन समारोह ढाका (Dhaka) में आयोजित किया गया था। तब सभी कप्तानों को मैदान पर रिक्शा से लाया गया था, जिसने कार्यक्रम को जीवंत प्रतीकवाद का स्पर्श दिया था। अब चार अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmadabad) में होने वाले उद्घाटन समारोह में भी रंग, परंपरा और जीवंतता का समान मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसका विवरण गुप्त रखा जा रहा है।

1 thought on “Narendra Modi Stadium अहमदाबाद का मैदान, World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी मे दुल्हन की तरफ सजेगा”

Leave a Comment