Mukesh Kumar Biography: होसले और जज़्बातों से परिपूर्ण यह इंडियन क्रिकेटर

Mukesh Kumar का जन्म 12 अक्टूबर सन 1993 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। मुकेश एक इंडियन क्रिकेटर खिलाडी हैं जो कि बंगाल टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए आए है। वह मध्यम तेज गति के गेंदबाज के साथ साथ उन्हे गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला में भी वो माहिर है। उन्होंने भारत ए के लिए और इसके अलावा घरेलू क्रिकेट मे शेष भारत, ईस्ट बंगाल क्लब के लिए भी मैच खेला है।

Mukesh Kumar और ईशान किशन बिहार के क्रिकेटर

ईशान किशन के बाद टीम इंडिया में बिहार के एक और युवा ने अपनी जगह बनाई है बिहार के गोपालगंज जिला के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले ऑटो ड्राइवर के बेटे मुकेश कुमार का चयन इंडिया-ए क्रिकेट टीम में हुआ है। मुकेश कुमार क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे, छोटे से गांव से निकलकर मुकेश ने अपनी मेहनत के दम पर नेशनल स्तर पर क्रिकेट में  अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। मुकेश का सपना अब साकार होता हुआ दिख रहा है, अब वो टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।

Mukesh Kumar का घरेलू क्रिकेट कॅरियर

Mukesh Kumar  अब जल्द ही इंडिया-ए क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के विरुद्द होने वाले टेस्ट मैच मे  खेलते हुए नजर आएंगे। मुकेश बिहार के गोपाल गंज के छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले हैं, वहां  इन्होंने गांव की गलियों में क्रिकेट खेलना सीखा है। यहां मिंज स्टेडियम में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया और बेहतर गेंदबाजी के तौर पर जिला क्रिकेट टीम में शामिल हुए। उसके बाद बंगाल टीम से रणजी और अंडर-19 में इन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। अब बिहार का यह सितारा क्रिकेट जगत में चमक रहा है, वहां पर वह अपने शानदार खेल की छाप छोड़ रहा है।

Mukesh Kumar का India “A” मे सिलेक्शन

Mukesh Kumar biography

मुकेश कुमार का इंडिया-ए टीम में सेलेक्शन होने से उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं। मुकेश के चाचा धर्मनाथ सिंह बताते हैं कि बचपन से ही मुकेश का क्रिकेट के प्रति बहुत ही ज्यादा लगाव रहा।

साइकिल से कई-कई किलोमीटर तक जाकर गांव में क्रिकेट खेलने वाले मुकेश का सेलेक्शन जब बंगाल रणजी टीम में हो गया तो वो अपने परिवार के साथ कोलकाता में ही रहने लगे। दुर्भाग्य यह रही है कि बिहार में उस समय क्रिकेट टीम को मान्यता नहीं मिली थी, इसलिए मुकेश बंगाल से रणजी ट्रॉफी खेलते थे।

यह भी पढ़े – IPL History और उससे जुड़ी रोचक जानकारी 2023

Mukesh Kumar का परिवार और माली हालत

क्रिकेटर मुकेश कुमार बेहद ही साधारण परिवार से आते है उस समय उनके घर की माली हालत बहुत ही खराब थी। तब उनके पिता कोलकाता मे ऑटो चलाते थे। आस पास के लोग गेंद और किट खरीदने के लिए उन्हे पैसे से सहयोग करते थे। मुकेश की माँ बताती है कि जब वो टीवी पर अपने बेटे को क्रिकेट खेलते हुए ढेकहती है तो उनकी आँखों मे आँसू आ जाते है। डब डबाई आँखों से उनकी माँ मालती देवी कहती है कि आज अगर मुकेश के पिता जिंदा होते तो उन्हे बहुत ही खुशी होती। मुकेश के पिता काशीनाथ का विगत साल मे निधन हो गया था।

Mukesh Kumar के पिता की मौत

बीमारी की वजह से पिता के निधन होने के बाद मुकेश लगभग टूट ही गए थे, फिर भी उन्होंने कभी  क्रिकेट की प्रैक्टिस को नहीं छोड़ा और लगातार प्रैक्टिस करना उन्होंने जारी रखा जिसकी बदोलत वह  न्यूजीलेंड के विरुद्द होने वाली सीरीज मे उसका चयन हो गया है उसके चयन से वो और उसके परिवार वाले और समस्त क्रिकेट प्रेमी काफी खुश है। क्रिकेट सीरीज के लिए घोषित की गई इंडिया-ए क्रिकेट टीम में अब मुकेश भी हैं.।

Mukesh Kumar को आईपीएल की उम्मीद

इसके पहले आइपीएल ऑक्शन में गोपालगंज के अनुज राज और मोहम्मद अरशद खान के लिए बोली लगी थी मुंबई इंडियंस ने दोनों खिलाड़ियों को 20 -20 लाख रुपए मे खरीदा था। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन मे उनकी भी बोली लग जाए ऐसा उनका सपना है।

Mukesh Kumar का परिचय

Mukesh Kumar with friends

इसी महीने 29 साल के हो रहे मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ था। उनके पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे। वह शुरुआत में मुहल्ले के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे। गोपालगंज में एक प्रतियोगिता में उन्होंने 7 मैच में 35 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें जिले की टीम में जगह मिली। उन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में बिहार की प्रतिनिधित्व किया था। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स बॉलर भी रह चुके हैं।

Mukesh kumar हुए सेना के फीजिकल टेस्ट में फेल

गोपालगंज जिले के ककरकुंड के रहने वाले मुकेश ने सेना में भर्ती होने की जीतोड़ कोशिश की, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया वो फीजिकल में तीन बार फेल हुए। दुर्घटना का शिकार होने के बाद साल 2012 में वह पिता के पास कोलकाता चले गए। इनके पिता ने इन्हें कोलकाता में नौकरी करने के लिए बुलाया था लेकिन इन्होंने वहां पर भी अपना क्रिकेट खेलना जारी रखा। अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उन्होंने सेकेंड डिवीजन लीग, और फिर फर्स्ट डिवीजन खेलकर की। साल 2015 में इन्होंने बंगाल के लिए अपना डेब्यू किया।

यह भी पढ़े –Top 10 Longest Six in IPL History आईपीएल के जबरदस्त छक्के

Mukesh kumar वकार यूनिस से प्रभावित

Mukesh Kumar ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन 2014 में ‘विजन 2020’ प्रोजेक्ट के लिए कैंप का आयोजन मे भाग लिया था। वहां पर 200 से 250 खिलाड़ी थे, इसमें मुकेश कुमार का चयन हुआ था। कैंप में जब इनका नाम बुलाया गया तो वह बाथरूम में थे।इस करण वह देरी से पहुंचे। चयनकर्ताओं को कारण बताने के बाद उन्हे गेंदबाजी करने का मौका मिला। वकार यूनिस इनकी गेंदबाजी से बहुत ही प्रभावित हुए और इनका सेलेक्शन हो गया।

Mukesh Kumar आईपीएल 2023 मे बने करोड़पति

Mukesh Kumar ipl entry

मुकेश कुमार की किस्मत उनपर इस साल बहुत ही मेहरबान हो गई है उनकी मेहनत का फल उन्हे अभी 23 दिसंबर 2022 को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन मे मिला। उन्होंने इस ऑक्शन मे अपना बेस प्राइज़ 20 लाख रुपए रखा था। इस नीलामी प्रक्रिया मे मुकेश कुमार को लेने के लिए बोली बढ़ती गई और अंत मे दिल्ली केपिटल्स ने उन्हे 5.50 करोड़ रुपए मे खरीदा।

Mukesh Kumar टूटे पर रुके नहीं

Mukesh Kumar के पिता काशीनाथ सिंह की मौत विगत साल हो गई थी। उसके बाद वह पूरी तरह से टूट गए लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेट खेलना जारी रखा। उसी साल अगस्त में इनका चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था। अभी वह ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे थे। अभी तक 30 फर्स्ट क्लास मैच में मुकेश के नाम 109 विकेट, जबकि 18 लिस्ट ए मैच मे उनके नाम 17 विकेट हैं। वह टी20 में 17 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं।

Conclusion

Mukesh Kumar के जीवन के बारे मे लिखते हुए एक बार तो हमारे भी हाथ कापने लगे थे। कि जिंदगी भी किसी – किसी का कितना इम्तिहान लेती है। अगर आदमी हार दे तो फिर उसका कुछ भी नहीं हो सकता है। इस खिलाड़ी ने अपने सारे गम और खुशी को भूल कर केवल और केवल कठिन मेहनत को ही अपनाया है।

Mukesh Kumar टेस्ट डैब्यू

Mukesh Kumar अपने डैब्यू टेस्ट विकेट पर भावुक हुए, टीवी पर जिन्हे देखता था, उनके साथ आज खेल रहा हूं…मुकेश
Mukesh Kumar टीम इंडिया के नए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट मैच में अपने डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आकर उन्हें गले लगाया तो ये उनके लिए काफी शानदार फीलिंग थी। मुकेश कुमार के मुताबिक जिन प्लेयर्स को वो टीवी पर देखते थे, आज उनके साथ खेल रहे हैं और इसकी खुशी काफी अलग है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308वें खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान दो विकेट लिए।


बीसीसीआई की वेबसाइट पर मोहम्मद सिराज से बातचीत के दौरान मुकेश कुमार ने कहा “जब आप और जयदेव उनादकट नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं बेसब्री से अपनी पारी का इंतजार कर रहा था। रोहित भाई ने मुझे बताया था कि ये वो पिच नहीं जहां पर तुम्हे आसानी से विकेट मिल जाएंगे। यहां पर काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत पड़ेगी।”

ये मेरे लिए काफी अजीब फीलिंग थी – मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने आगे कहा “जब मुझे पहला टेस्ट विकेट मिला तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आकर मुझे गले लगया। ये मेरे लिए काफी अजीब फीलिंग थी क्योंकि इन खिलाड़ियों को मैं टीवी पर देखा करता था और अब इनके साथ खेल रहा हूं। इस चीज को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।”

आपको बता दें कि चौथे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जीत से आठ विकेट दूर है।

Leave a Comment