Mukesh Choudhary इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं मुकेश चौधरी का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के परदोदस गांव में हुआ, इनकी शुरुआती पढ़ाई यही के लोकल स्कूल से पूरी हुई। शुरू से उन्हे क्रिकेट का जुनून होने के कारण इन्होंने राजस्थान में एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर आगे कड़ी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेली, और इसका उन्हे फल भी मिला। इनको साल 2022 में उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला।
पोस्ट का नाम | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय (Mukesh Choudhary Biography) |
नाम | मुकेश चौधरी |
जन्म तारीख | 06 जुलाई 1996 दिन शनिवार |
जन्म स्थान | परदोदस (भीलवारा), राजस्थान |
कालेज | भीलवारा कॉलेज |
शिक्षा | ग्रेज्युट |
धर्म | हिन्दू |
खास दोस्त | शिवम् दुबे |
देश | भारतीय |
पसंद | वर्कआउट |
बल्लेबाजी | लेफ्ट-हैण्ड बेट्समेन |
गेंदबाजी | लेफ्ट-हैण्ड |
उम्र | 25 वर्ष |
मूल भाषा | हिंदी |
Mukesh Choudhary का जोरदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 के 33वे मैच में Mukesh Choudhary ने पहले ही ओवर में कुल 6 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए है विकेट भी कोई साधारण नहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट इन्होंने लिया है।
Mukesh Choudhary का निवास गाँव मे
राजस्थान मे भीलवाड़ा जिला के छोटे से गाँव परदोदस मे Mukesh Choudhary ने बेहतर क्रिकेट मे सुविधा ना मिलने के कारण इन्होंने शहर की तरफ रुख किया था। पहले क्रिकेट को लेकर लोगों में उतनी जागरूकता नहीं थी लेकिन जैसे ही मुकेश चौधरी अपने कैरियर में आगे बढ़ते चले गए तो फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन करते चले गए। उनके इसी प्रदर्सन के कारण ही उन्हे साल 2022 में इन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला।
Mukesh Choudhary की पसंदीदा टीम CSK
हम आपको यहाँ पर बताना चाहते है कि Mukesh Choudhary को पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग टीम की ओर से नेट बॉलर के रूप में इस्तेमाल किए जा चुके हैं प्रैक्टिस मैच में उनके अच्छा प्रदर्शन होने के कारण वह साल 2022 में काफी चर्चा में रहे उसके बाद इन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया काफी सोच विचार करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने साल 2022 आईपीएल ऑक्शन में मुकेश चौधरी को अपने टीम में 20 लाख के बेस् प्राइस में शामिल किया था।
एक वीडियो रिपोर्ट के अंतर्गत Mukesh Choudhary यह बात कह भी चुके हैं कि मुझे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से आईपीएल खेलने का पूरा मन था क्योंकि वह बहुत पहले से चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े हुए हैं और साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों से परिचित है और इन्हें इस टीम की ओर से खेलने में भी काफी मजा आता है।
Mukesh Choudhary की शुरुआत से ही CSK आईपीएल की फेवरेट टीम
आईपीएल के शुरुआत से ही मुकेश चौधरी की पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही है। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में जब वह नए-नए थे तब से ही महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम इन्हे काफी पसंद थी, और किस्मत का खेल देखिए कि एक दिन मुकेश चौधरी को चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिल गया।
यह भी पढ़े – सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर जिनके सामने हिरोइन भी फेल है
Mukesh Choudhary का घरेलू क्रिकेट कॅरिअर
मुकेश चौधरी एक भारतीय क्रिकेटर है। इन्होंने 9 नवंबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्राफी मे महाराष्ट्र के लिए प्रथम मे पर्दापर्ण किया उन्होंने अपनी लिस्ट –ए की शुरुआत 7 अक्टूबर 2019 को महाराष्ट्र के लिए 2019-20 विजय हज़ारे ट्राफी मे की थी।
Mukesh Choudhary का परिवार
मुकेश चौधरी के पिता का नाम गोपाल चौधरी है। वह एक व्यापारी है, इनकी माताजी का नाम प्रेम बाई चौधरी है।इनका एक भाई है उसका नाम राजेश है वह अभी विधार्थी है।
Mukesh Choudhary की शादी
मुकेश चौधरी अभी अविवाहित है इनकी गर्ल फ्रेंड के बारे मे कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं है।
Mukesh Choudhary की गाड़ी
इनके पास बी एम डब्लू बाइक है।
Mukesh Choudhary के कोच
इनके कोच सुरेन्द्र भावे और राजेश माहूरकर है।
Mukesh Choudhary के कोच ने कहा
मैंने इस युवा दुबले पतले लड़के को एक अच्छे एक्सन अच्छी लेनडींग और लगातार आधार पर 125 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से देखने की क्षमता के साथ देखा है। हमने कुछ अच्छी टूनिग की, लेकिन वह मेरे क्लब मे बर्बाद हो रहा था। महाराष्ट्र के लिए खेलने के लिए उसे एक बड़ी टीम मे खेलना था जो कि उन्हे आमंत्रण टुनामेन्ट मे खेलने का मौका दे सके, इसके बाद ही वह चयन कर्ताओ के रडार पर आए।
एक इंटरव्यू मे उनके पिता ने मुकेश के बारे मे बात की और कहा – उसे लाइव खेलते हुए और इतना अच्छा करते हुए देखना एक अद्भुत अहसास था, वास्तव मे मुझे नहीं पता कि किन शब्दों मे इस खुशी का वर्णन करू। हमने उसे पहले केवल इंटरनेट पर लाइव देखा था। लखनऊ मे साल 2021 मे मुश्ताक अली टी 20 से पहले, उन्होंने हमे काल किया और हॉट स्टार की सदस्यता लेने के लिए कहा ताकि हम उन्हे खेलते हुए देख सके। लेकिन यह अनुभव कुछ और ही था। |
Conclusion
Mukesh Choudhary के जीवन के बारे मे जानकार यह बात पता चलती है कि अगर इरादे नेक हो और कुछ कर गुजरने का होसला आपके पास हो तो आपको सफलता पाने मे गरीबी दूरी छोटा सा गाव जैसे तमाम प्रकार की कोई भी दिक्कत आपके कदम नहीं रोक सकती है
यही बात को मुकेश ने अपने आप को सफल करके साबित की है मंजिल हालांकि अभी बहुत दूर है लेकिन इनमे जज्बा भरपूर है इसीलिए इन्हे सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है ऐसा प्रतीत होता है बशर्ते ये खुद को कमजोर बस ना होने दे।
आपका साथ हमारे साथ
हमे यही उम्मीद है, कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद जरूर आएगा। लेख अच्छा लगने के बाद आप इस लेख को अपने परिवार रिश्तेदारों और दोस्तों मे शेयर जरूर करे, ताकि आपकी तरह ही और भी क्रिकेट के तमाम प्रेमी क्रिकेट की रोचक जानकारी से अवगत हो सके,लेख मे अगर कुछ आपको त्रुटि लगे तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे जाकर बताए, ताकि आने वाले लेख मे हम आपके विचारों को रख सके क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in